महिला डॉक्टर ने परिवारीजनों को सांत्वना देने के बजाए उनकी धड़कनों को बढ़ाया
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिले की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था में अब तक क्षेत्रीय स्तर के सीएचसी और पीएचसी ही थे लेकिन अब जनपद का राणा बेनी माधव जिला अस्पताल भी भ्रष्टाचार की सीढियां चढ़ने लगा है। यहां वर्षों से तैनात स्टॉफ आम जनमानस से तो तीखे तेवरों में बात करता ही है इसके साथ साथ पत्रकारों से भी बात करने में उन्हें एलर्जी होती है। जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर निर्मला साहू का कहना तो यहां तक है कि पत्रकार क्या कोई नेता मंत्री है जो उसकी बात को सुनें।
यह है मामला:-
बुधवार को एक प्रसव पीड़िता ऊंचाहार से रेफर होकर जिला अस्पताल रायबरेली के लिए पहुंची जहां पर उसे काफी देर तक बेड पर तो लिटाए रखा गया लेकिन भर्ती नहीं किया गया था और वहां पर मौजूद स्टाफ द्वारा उसे तरह-तरह के अनहोनी जैसी घटनाएं हो जाने के बारे में बताया जाने लगा, जिससे प्रसव पीड़िता की धड़कन भी पढ़ने लगी। बाद में काफी विनती करने के बाद मरीज को भर्ती किया गया।
Read More »