Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

गश्त करती पुलिस टीम पर बदमाशों का हमला

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ रोड पर गश्त कर पवन मोबाइल टीम पर बीती रात्रि को झाड़ियों में छिपकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया और 2 सिपाहियों को लहूलूहान कर दिया। बदमाशों से पुलिस की मुठभेड भी हुई और कई राउण्ड गोलियां चलीं लेकिन बदमाश भाग जाने में सफल रहे। घटना से क्षेत्र में जहां भारी हडकम्प मच गया है वहीं घायल दोनों सिपाहियों को गम्भीर हालत में अलीगढ प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कोतवाली पुलिस की एक पवन मोबाइल पुलिस टीम बीती रात्रि को अलीगढ रोड पर गश्त कर रही थी तभी रात्रि को किसी व्यक्ति द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई कि गांव बरामई में एक मकान पर बदमाश धावा बोल रहे हैं जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा पवन मोबाइल टीम को सूचना देते हुए वहां भेजा गया और रास्ते में पवन मोबाइल टीम को अलीगढ रोड स्थित सीएचसी मोड पर रात करीब 1 बजे 2 युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिये। बताते हैं पवन मोबाइल टीम के सिपाही अरविन्द कुमार व उमाशंकर यादव द्वारा उक्त दोनों युवकों से पूछताछ के साथ ही उन्हें हिरासत में ले लिया और इसी दौरान झाडियों में छिपकर बैठे अन्य अज्ञात बदमाशों ने उन पर पीछे से हमला बोल दिया और सिर पर सरिया आदि से प्रहार कर उन्हें लहूलूहान कर दिया तथा पुलिस व बदमाशों में जमकर जद्दोजहद हुई और सूचना पर अन्य पुलिस फोर्स पहुंच गई तथा बदमाशों से पुलिस की मुठभेड भी हुई और कई राउण्ड गोलियां भी चलीं लेकिन बदमाश भाग जाने में सफल रहे। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही के गोली भी लगने की खबर है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, सीओ डी.के. बालियान, कोतवाल राजवीर सिंह एसओजी टीम आदि पहुंच गये और घायल सिपाहियों को सीएचसी भिजवाया जहां दोनों को गम्भीर हालत में अलीगढ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की रिपोर्ट पुलिस अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा दबिशे दी जा रही हैं जबकि पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है।

Read More »

मां अन्नपूर्णा का महोत्सव 14, 15 को

हाथरस, जन सामना संवाददाता। मंदिर आदि ठा. श्री केशवदेव जी महाराज विराजमान कमला बाजार में श्री राजराजेश्वरी मां अन्नपूर्णा देवी का विशाल छप्पन भोग एवं फूलबंगला महोत्सव 15 दिसम्बर को होने जा रहा है। 14 दिसम्बर को श्री गौरांग प्रेम संकीर्तन मंडल द्वारा प्रभु संकीर्तन रात 8 बजे से हरि इच्छा तक होगा। मंदिर सेवाधिकारी सुरेन्द्र पचैरी, गुड्डा गुरू, सचिन पचैरी, पं. बिट्टू गुसांई एवं शुभम् पचैरी ने भक्तों से दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Read More »

पूरे देश में 208 वृद्धाश्रम हैं: विजय साम्पला

हाथरस, जन सामना संवाददाता। सांसद राजेश कमार दिवाकर ने लोकसभा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से देश में चल रहे वृद्धाश्रमों की संख्या तथा उनमें रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की संख्या, उनके रखरखाव तथा उनकी निगरानी की प्रक्रिया तथा पायी गई कमियों के सुधार हेतु उठाये गये कदमों के सम्बन्ध में जानकारी मांगी। साथ ही यह भी पूछा कि सरकार ने गत तीन वर्षो और चालू वर्ष के दौरान वृद्धाश्रमों, राहत देखभाल गृहों, बहु सेवा केन्द्रों, मोबाइल चिकित्सा इकाइयों आदि को चलाने और रखरखाव हेतु राज्यों का ब्यौरा और राज्यवार वर्तमान स्थिति क्या है। जानकारी देते हुये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विजय साम्पला ने बताया कि एकीकन वृद्धजन कार्यक्रम (आई.पी.ओ.पी.) योजना के तहत सहायता प्राप्त वृद्धाश्रमों की कुल संख्या पूरे देश में 208 है, जिनके लिये 9 करोड़ 56 लाख 76 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है, जिसमें 5200 लाभार्थियों को कवर किया गया है।
इस योजना के अन्तर्गत सहायता अनुदान की निर्मुक्ति के लिये गैर सरकारी संगठनों के प्रस्तावों पर राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों की सिफारिशों, वार्षिक रूप से किए गए निरीक्षणों की संतोषजनक रिपोर्टो और इस योजना के मानदण्डों और मार्ग निर्देशों के अनुसार प्रस्ताव के सभी दृष्टि से परिपूर्ण होने पर ही विचार किया जाता है। 

Read More »

विहिप-बजरंग दल के पदाधिकारी घोषित

हाथरस, जन सामना संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा गिजरौली में जनता भवन पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला मंत्री कैलाश कूलवाल व नगराध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि विहिप एक सामाजिक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है। जिसके मुख्य आयाम बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृ सेवक है। जिनका मुख्य कार्य नारी सम्मान, मठ मंदिर रक्षा, साधु संत, धर्माचार्य, संस्कार, संस्कृति की रक्षा करने का कार्य करती है। साथ ही धर्मान्तरण रोकना, गौरक्षा करना है। सभी लोग विहिप की विचारधारा से जुड़ कर हिन्दुत्व की रक्षा करना सबसे बड़ा धर्म है। विहिप के जिलाध्यक्ष की संस्तुति पर जिला मंत्री द्वारा नवीन दायित्वों की घोषणा की गई जिसमें अनुराग शर्मा को नगर सहसेवा प्रमुख, पंकज कुमार को नगर सहसंयोजक बजरंग दल के दायित्वों की घोषणा की गई।

Read More »

अनुशासन में रहकर बड़े से बड़ा लक्ष्य पा सकते हैं

हाथरस, जन सामना संवाददाता। बागला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम का एक दिवसीय शिविर ग्राम दयानतपुर में आयोजित किया गया। जिसमें इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डा. एम.पी. सिंह द्वारा शिविर में आये नये प्रतिभागियों का परिचय कराने के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य के बारे में बताया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से प्रतिभागियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से अवगत कराया और साथ ही साथ ग्रामीणों को साफ सफाई से होने वाले लाभों को बताया तथा पीएम मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक भाग लेने की बात की। महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित ने प्रतिभागियों को बताया कि अनुशासित रहकर वे किस प्रकार देश की सेवा कर सकते हैं। अनुशासन में रहकर विद्यार्थी बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। जितने भी बड़े महापुरूष हुये हैं उन्होंने अनुशासन में रहकर समाज को अपना सन्देश दिया है। डा.चन्द्रशेखर रावल ने प्रतिभागियों को परिश्रम से अपने लक्ष्य को हासिल करने के बारे में जानकारी दी। डा. रजनीश ने प्रतिभागियों को आलस्य त्यागकर कठिन परिश्रम के द्वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सजग रहने की प्रेरणा दी। यतीश कुमार ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि हमारी सोच ही उसे छोटा या बड़ा बनाती है।
इस अवसर पर डा. सुनन्दा महाजन, डा. धर्मेन्द्र सिंह, डा. जी. सिंह, निकेश शर्मा, हिमांशु, नीरज कुमार, बबलू कुमार, कृष्ण कुमार, ललित कुमार, भावना, वर्षा, पूनम, राखी, अर्चना, प्रीति, पूजा वषिष्ठ, आदि छात्र-छात्राओं ने भी विचार प्रकट किए।

Read More »

आर.पी.एम. टीम फाइनल में

2016-12-13-05-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। डी.पी.एस. हाथरस द्वारा आयोजित प्रथम इण्टर स्कूल आमन्त्रित क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गऐ प्रथम सेमी फाइनल में आर.पी.एम. ने सेंट फ्रांसिस को 7 विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया जहाँ उनका मुकाबला कल खेले जाने वाले दूसरे सेमी फाइनल मैच डी.पी.एस. और बागला के विजेता से होगा। टाॅस आर.पी.एम. ने जीत कर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला लिया और कप्तान चेतन उपाध्याय 17/3, शुभम शर्मा 13/3 व हरीश चैहान 22/3 विकेट की बदौलत पूरी टीम को 72 रन पर समेट दिया। अभिनव दीक्षित ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। प्रतिउत्तर में साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर.पी.एम. ने 2 विकेट जल्दी गँवा दिये परन्तु आकाश श्रोती 27 रन व चेतन उपाध्याय 19 नाबाद रन की बदौलत कोई चमत्कार नहीं होने दिया। अभिनव दीक्षित, विशाल गौड़़ एवं रितुराज ने 1-1 विकेट लिया। 10.1 ओवरों में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। शुभम शर्मा को उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया। मैच में अम्पायरिंग गौरव पचैरी एवं अनिल चैधरी ने करी एवं रनों का लेखा-जोखा तरुण शर्मा ने किया। कल प्रातः 10:00 बजे से डी.पी.एस. बनाम बागला काॅलेज का दूसरा सेमी फाइनल मैच डी.पी.एस. हाथरस के हरे भरे ग्राउण्ड में खेला जाएगा।

Read More »

अज्ञात वाहन ने बाराती रौंदे

सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ़ राजमार्ग स्थित गांव समामई के निकट एक अज्ञात वाहन ने बारात में नाच रहे लोगों को रौंद दिया। जिसमें तीन लोग घायल हो गये। एक घायल को उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार गांव समामई के निकट एक मैरिज होम में बारात आई थी। जिसमें बारात चढ़त के दौरान लोग नाच गा रहे थे। इसी बीच तीन लोग नाचते-नाचते सड़क पर आ गये तभी अलीगढ़ की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने तीनों लोगों को रौंद दिया। दो लोग तो मौके पर ही सड़क पर गिरकर घायल हो गये। इस दौरान वाहन चालक वाहन को भगाकर ले गया। एक युवक वाहन के वॉनेट पर टंगा चला गया। काफी दूर जाकर चालक ने वॉनेट पर युवक को सड़क पर गिरा दिया और वाहन सहित भाग गया। घटना की जानकारी होने पर बाराती एवं राहगीरों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में घायलों को सीसचसी लाया गया। जहां रास्ते में गिरे युवक को भी बारातियों द्वारा उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। सीएचसी में चिकित्सकों ने घायलों का उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मगर एक घायल की हालत गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। घटना में दिलीप पुत्र राजेन्द्र निवासी छतारी जिला बुलंदशहर, रवि पुत्र रामबाबू सासनीगेट अलीगढ़, बंटी पुत्र रोशन सिंह निवासी थाना क्वारसी अलीगढ़ घायल हो गये।

Read More »

खुदी से कर प्यार, मिलेगी खुशी: राजूगिरी

सासनी, जन सामना संवाददाता। जब आप खुद से प्रेम करने लगते हैं तो चीजें एका एक सुंदर और अर्थवान दिखाई देने लगती हैं। प्रसन्नता उत्कृष्टता और प्रेरणा के लिए अपने आप से प्रेम करना बहुत जरूरी है। अपने प्रति अच्छा भाव आपको अपने अन्य कामों में भी बेहतर प्रदर्शन का मौका देता है। मंगलवार को यह विचार सासनी- रुदायन मार्ग स्थित भट्टा वाले श्री हनुमान एवं श्री शनि महाराज मंदिर परिसर में हुए सत्संग के दौरान श्री राजूगिरी महाराज ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अपने प्रति अच्छा महसूस करने पर हम शांति और सकारात्मकता के साथ अपने कामों को पूरा कर पाते हैं। अक्सर हम दूसरों के साथ व्यवहार में इतने ज्यादा व्यस्त होते हैं कि अपने प्रति ईमानदारी से एकाग्र नहीं हो पाते हैं लेकिन जब हम खुद के लिए समय निकालते हैं तो दुनिया पहले से ज्यादा बेहतर बन सकती है। हमारी समस्याओं, तनावों और चिंताओं का हल तभी निकल सकता है जबकि हम खुद से प्यार करें। जब आप अपने से प्यार करने लगते हैं तो आप शंका और चिंताओं से मुक्त हो जाते हैं। हम सकारात्मकता, शांति, आत्मविश्वास और प्रसन्नता के साथ अपने काम में आगे बढने लगते हैं। हमारे व्यवहार में एक खास तरह की तन्मयता झलकने लगती है। और अपने जीवन को आनंदमयी बना लेते हैं।

Read More »

 श्रीलंका में भारत विरोध के स्वर 

भारत-श्रीलंका के बीच आशंकाओं के दौर का लाभ उठाते हुए चीन ने श्रीलंका के साथ अपनी नजदीकियां बहुत ज्यादा बढ़ा ली हैं। श्रीलंका-चीन संबंध भविष्य में भारतीय कूटनीतिक एवं सामरिक हितों को प्रभावित कर सकते हैं। भारत को श्रीलंका में चीन के बढ़ते प्रभुत्व पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने की आवश्यकता है। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना अपने पहले चीन दौरे में कई महत्वपूर्ण सामरिक मुद्दों पर चर्चा की थी। यहां सिरिसेना व उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने हिंद महासागर में सुरक्षा को लेकर भारत की चिंता दूर करने के लिए तीनों देशों के बीच त्रिपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने को लेकर बात की। इसके अलावा दोनों ने सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने को लेकर भी वार्ता की। चीन की समुद्री सिल्क रोड योजना से देश की सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर भारत ने चिंता जताई थी। इसी को लेकर चीन ने सिरिसेना के सामने भारत, चीन व श्रीलंका के बीच त्रिपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने का प्रस्ताव रखा। चीन के सहयोगी विदेश मंत्री लियु जिंयकाओ ने बताया कि इस प्रस्ताव को लेकर दोनों नेताओं ने हामी भरी है। जिंयकाओ ने कहा कि सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र में सहयोग तीनों देशों के लिए लाभदायक होगा। यह चीन और दक्षिण एशिया सहयोग का हिस्सा है। सिरिसेना ने इस बैठक में यह उम्मीद भी जताई कि कोलंबो बंदरगाह शहर परियोजना जारी रहेगी। श्रीलंका की पूर्व सरकार द्वारा भारत के विरुद्ध अनर्गल और अतार्किक दुष्प्रचार किया गया था। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने श्रीलंका की विदेश नीति को पूरी तरह चीन  के पक्ष में मोड़ दिया था। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे अति आत्मविश्वास के चलते चुनाव हार चुके हैं, परंतु राजपक्षे अभी तक अपनी इस हार को पचा पाने में असमर्थ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी हार के लिए भारत तक जिम्मेदार ठहरा दिया है। बेहतर होता कि राजपक्षे अपनी कार्यप्रणाली और नीतियों पर विचार करते, जिनसे श्रीलंकाई जनता संतुष्ट नहीं थी, अन्यथा उन्हें ऐसी पराजय का सामना न करना पड़ता। राजपक्षे ने एक बयान में दावा करते हुए यह कहा है कि, ‘‘भारत, अमेरिका और यूरोपीय देश मुझे चुनाव हराने में बहुत अधिक सक्रिय थे। यह सभी जानते हैं कि यूरोप और विशेषतः नॉर्वे के लोग घोषित तौर पर हमारे विरुद्ध थे। भारतीय खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ ने हमें चुनाव हराने के लिए बहुत सक्रिय भूमिका निभाई।’’ राजपक्षे ने यह भी दावा किया कि भारत और अमेरिका जैसे देशों ने अपने दूतावासों का प्रयोग उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए किया। राजपक्षे ने यह बयान ऐन उस समय दिया, जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका की यात्रा पर थे। स्पष्ट है कि राजपक्षे ने भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा का समय ऐसे विवादित बयान देने के लिए जान-बूझकर चुना। श्रीलंका मीडिया का एक धड़ा भी राजपक्षे की इस मुहिम में उनके साथ रहा है।

Read More »

क्या आपकी स्किन लूज हो रही है

2016-12-13-03-ravijansaamnaक्या आपको अपनी आंखों के नीचे लूज स्किन पड़ती हुई दिखाई दे रही है? और क्या यही हाल गर्दन की त्वचा का भी है? लूज स्किन आपकी खूबसूरती को बहुत ही बुरी तरह से बरबाद कर सकती है। इसका कारण बुढापा, बीमारी या फिर वेट लॉस हो सकता है। लूज स्किन का मतलब झुर्रियां या स्ट्रेच मार्क बिल्कुल भी नहीं होता। कई महिलाओं में यह समस्या देखने को मिलती है और अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं, तो यहाँ जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एन मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता बता रही है आपको कुछ सरल उपाय।
करें यह उपाय-
1. माइस्चॉराइज और हाइड्रेट- अपनी स्किन को अंदर से हाइड्रेट करने के लिये खूब सारा पानी पिएं और बाहरी रूप से नम करने के लिये माइस्चॉराइजर लगाएं। शिया बटर, बादाम का तेल, ऑलिव ऑयल कुछ बेस्ट नेचुरल तेल हैं जो आपकी स्किन को कोमल और मुलायम बनाएगी।

Read More »