Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अनुशासन में रहकर बड़े से बड़ा लक्ष्य पा सकते हैं

अनुशासन में रहकर बड़े से बड़ा लक्ष्य पा सकते हैं

हाथरस, जन सामना संवाददाता। बागला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम का एक दिवसीय शिविर ग्राम दयानतपुर में आयोजित किया गया। जिसमें इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डा. एम.पी. सिंह द्वारा शिविर में आये नये प्रतिभागियों का परिचय कराने के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य के बारे में बताया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से प्रतिभागियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से अवगत कराया और साथ ही साथ ग्रामीणों को साफ सफाई से होने वाले लाभों को बताया तथा पीएम मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक भाग लेने की बात की। महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित ने प्रतिभागियों को बताया कि अनुशासित रहकर वे किस प्रकार देश की सेवा कर सकते हैं। अनुशासन में रहकर विद्यार्थी बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। जितने भी बड़े महापुरूष हुये हैं उन्होंने अनुशासन में रहकर समाज को अपना सन्देश दिया है। डा.चन्द्रशेखर रावल ने प्रतिभागियों को परिश्रम से अपने लक्ष्य को हासिल करने के बारे में जानकारी दी। डा. रजनीश ने प्रतिभागियों को आलस्य त्यागकर कठिन परिश्रम के द्वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सजग रहने की प्रेरणा दी। यतीश कुमार ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि हमारी सोच ही उसे छोटा या बड़ा बनाती है।
इस अवसर पर डा. सुनन्दा महाजन, डा. धर्मेन्द्र सिंह, डा. जी. सिंह, निकेश शर्मा, हिमांशु, नीरज कुमार, बबलू कुमार, कृष्ण कुमार, ललित कुमार, भावना, वर्षा, पूनम, राखी, अर्चना, प्रीति, पूजा वषिष्ठ, आदि छात्र-छात्राओं ने भी विचार प्रकट किए।