Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1299)

JAN SAAMNA DESK

बुधवार को भी ज्यादातर बैंकों में नहीं रहा कैश

डाकघर में तीन दिन से लौटाया जा रहा वापिस 
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बुधवार को सुहागनगरी की ज्यादातर बैंकों में कैश न होने के कारण लोग परेशान रहे। इस कारण घंटों लाइन में लगे लोगों को वापिस होना पड़ा तो कई बैंकों के बाहर पहले ही सूचना चस्पा हो गयी थी कि कैश न होने के कारण भुगतान प्रक्रिया बाधित रहेगी। जहां बीते दिन बैंकों में कैश की समस्या नहीं रही थी तो बुधवार को फिर समस्या जस की तस हो गयी।
बताते चलें कि एसएन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा, सीएल जैन रोड स्थित बैंक आॅफ इंडिया, गांधी पार्क रोड स्थित कई बैंके, स्टेशन रोड स्थित बैंकों आदि में कैश पर्याप्त मात्रा में न होने के कारण लोग कैश निकालने से वंचित रहे। वहीं शहर के बर्फखाना चैराहे के पास स्थित डाकघर में भी पिछले दो तीन दिनों से कैश न होने से लोग परेशान रहे।

Read More »

आदर्श शिक्षा वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आदर्श शिक्षा सहायक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैठक में शिक्षा मित्रों की समस्याओं पर गंभीर मंथन किया गया।
पदाधिकारियों ने कहा कि उप्र सरकार द्वारा आदर्श शिक्षा सहायक शिक्षा मित्रों के साथ बार बार आश्वासन देने के बावजूद भी सौतेला व्यवहार कर रही है। प्रदेश में लगभग 2600 शिक्षा मित्रों  को 116 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से 3500 प्रति माह देती हैं, जिसमें भी साल में एक माह का पैसा सरकार खा जाती है चैराहे पर मजदूरी करने वाले सरकार 35 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी देती है। जिसके कारण शिक्षा मित्रों के परिवार के बच्चे एवं असमायोजित शिक्षामित्र गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। जबकि भारत सरकार मनरेगा के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को सरकार दो रूपये किलो गेहूं, तीन रूपये किलो चावल देती है। शिक्षा मित्रों  के बच्चे फटे पुराने टैकरी लगे कपड़े पहनने को मजबूर हैं। इनके बच्चे पढ़ाई से वंचित होने के कारण घरांे पर बैठे हैं, क्योंकि फीस भरने के लिये पैसे नहीं हैं। जिलाध्यक्ष आदर्श शिक्षा सहायक वेलफेयर के अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने कहा कि अगर उप्र सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो 2017 में विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी पार्टी का विरोध करेंगे एवं बहिष्कार करेंगे। चार दिसम्बर को शिक्षामित्र बेसिक शिक्षा सचिव का घेराव करने को इलाहाबाद कूच करते हुये हल्ला बोल आंदोलन करेंगे। सभा स्थल पर रहीशपाल यादव, ओमकार सिंह, मो. रहीश, नीलम यादव, योगेंद्र यादव, विनीता, शबनम, धीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, नीलेश कुमार, हजारीलाल आदि मौजूद रहे।

Read More »

दिसंबर आने से पहले ही हुआ सर्दी का आगाज

ओस की बूंदों संग घना कोहरा लाया ठिठुरन स्कूल जाने वाले बच्चों के निकले गर्म स्वेटर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आखिरकार सर्दी के पहले मौसम की शुरूआत हो ही गयी। नवम्बर का माह पूरा निकल गया लेकिन लोगों को सर्दी का अहसास नहीं हुआ, अपने अंतिम दिनों में सर्दी का असर इस माह ने दिखा ही दिया। बुधवार को सुबह से ही घना कोहरे की धुंध सड़कों पर छा गयी। जिसका असर इतना था कि आसपास की चीजें भी धुएं में लोगों को दिखाई नहीं दे रही थी। लोगों को कहते देखा गया कि अब वास्तव में सर्दी की शुरूआत हो गयी।
बुधवार अल सुबह से ही ओस की बूंदो से मौसम अलग ही खुशनुमा हो गया। इसके साथ ही आसमान में छायी घने कोहरे की धुंध भी एक अलग मौसम को बयां कर रही थी। जहां सुबह सवेरे स्कूल जाने वाले बच्चों, छात्र-छात्राओं के गर्म कपड़े ऊनी स्वेटर आदि निकल आये थे तो कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर तापते दिखे। 

Read More »

उद्योग बन्धु की बैठक करते मण्डलायुक्त

2016-11-30-05-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। उधमी अपनी समस्याएं मण्डलीय उद्योग बंधु के माध्यम से प्रस्तुत करें, उनकी हर समस्या का समाधान किया जायेगा। अधिकारी भी आदेशों का क्रियान्वयन ठीक तरह से करें, ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी। बैंकों को चाहिए की वह आर० बी० आई० की गाइड लाइन को जन हित में लागू करें ताकि जनता एवं उधमियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। नगर आयुक्त औधिगिक क्षेत्र में पार्क बनाने हेतु सक्रियता से कार्य करें और यह पार्क अतिशीघ्र बन कर तैयार हो जाये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित मण्डलीय उधोग बन्धु की बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि पनकी स्थित औधोगिक क्षेत्र साइड नम्बर 5 में अभी तक अतिक्रमण न हटने के कारण उधोगों को चलाने में कठिनाई हो रही है, इस पर मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी कानपुर नगर को निर्देशित किया कि पुलिस बल के द्वारा अतिक्रमण हटवाया जाये। पनकी औधिगिक क्षेत्र में ईएसआई डिस्पेन्सरी खोले जाने के लिये अनुमोदन के लिये राज्य बीमा निगम से सम्पर्क कर स्थापित कराया जाये। यूपीएसआई डीसी के भवन में चल रही डिस्पेन्सरी जो पनकी साइड नम्बर 4 में है वहां पर चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी दूर करने के लिये संविदा पर स्टाफ रखने की अनुमति दी ।

Read More »

सफाईकर्मियों की अहम भूमिका-सीडीओ

गांव वासियों में ओडीएफ के प्रति जागरूकता उत्पन्न करें सफाईकर्मी
2016-11-30-04-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता ने विकासभवन आॅडिटोरियम हाॅल में उपस्थित सफाईकर्मियों की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफाईकर्मी ग्रामों में जाकर गांववासियों को खुले में शौच जाने से होने वाले नुकसान व बीमारियों के बारे में खुलकर बतायें। साथ ही जिनके यहाॅं शौचालय न हो उन्हें शौचालय बनवाने के लिए पे्ररित करें। गांव वालों को खुले में शौच जाने से की प्रवृत्ति से महिलाओं की असुरक्षा, बहू बेटियों की इज्जत, बरसात के दिनों में जानवरों, जहरीले जीवों का भय व उनके काटने से प्रतिवर्ष होने वाली मौतों आदि के बारे में समझाएं। उन्हें बतायें कि किस प्रकार प्रतिवर्ष हजारों बहू बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ व हिंसक घटनाएं शौच जाने के दौरान होती हैं। इसे घर में केवल कुछ पैसों को खर्च करके शौचालय निर्माण करवाकर व उसे प्रयोग कर रोका जा सकता है।

Read More »

5 किलो के मिनी भारत गैस कनेक्शन का हुआ वितरण

गैस उपयोग करते समय बरती जाने वाली विशेष सावधानियों को भी उपभोक्ताओं ने जाना
2016-11-30-03-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद में पांच किलो मिनी भारत गैस कनेक्शन का वितरण भी प्रारम्भ हो गया है। छोटे एवं गरीब परिवार, खोमचे वालों, बाहर से पढ़ने वालों एवं अन्य जरूरतमन्दों के लिए प्रधानमन्त्री मिनी गैस योजना पिक एण्ड पे योजना का विधिवत् शुभारम्भ हो गया है। झांसी से आए एलपीजी टेरेटरी के सहायक प्रबन्धक जानिष जे अरक्कल तथा सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने जरूरतमन्दों को पांच किलो मिनी भारत गैस का कनेक्शन अहरौली मोड़ स्थित सोना इण्टरप्राइजेज भारत गैस एजेन्सी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुहैया कराया। 5 किलो मिनी भारत गैस के उपयोग करते समय ध्यान रखने वाली सावधानियों को बताते हुए कहा कि सुरक्षा मन्त्र का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें एलपीजी सिलेण्डर हमेशा सीधा खड़ा रखें। चूल्हे को हमेशा ऐसी जगह रखें जहाॅं खुली हवा न लगे। रात को सोते समय तथा घर से बाहर जाते समय बन्द रखा जाए। इस मौके पर सरकार की महत्वाकांक्षी ‘उज्जवला योजना’ के तहत लाभार्थियों को मुफत रसोई गैस सिलेण्डर मय चूल्हा व कनेक्शन सहित वितरित किये गए। सरकार की यह गरीबों के लिए एक लाभपरक व कल्याणकारी योजना है। 

Read More »

दो चरणों में मनाया जाएगा कुपोषण चिन्हांकन दिवस

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के अनुपालन में 0-5 वर्ष के बच्चों में कुपोषण के चिन्हांकन हेतु 12 व 15 दिसम्बर को 2 चरणों में बृहद् अभियान जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह की देखरेख में मनाया जाएगा। सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्रों में अधिक से अधिक बच्चों में जनमानस वजन कराए जिससे कि कुपोषित बच्चों की पहचान कर कुपोषण की पहचान कर कुपोषण की रोकथाम हेतु प्रभावी क्रियावयन किया जा सके। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने दी है।

Read More »

मोटिवेशन लीडरशिप के लिए कम्युनिकेशन पर दें विशेष ध्यान

श्रोता व वक्ता के मध्य बेहतर सामन्जस्य का होना अत्यन्त आवश्यक-एडीएम 

2016-11-30-02-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने निर्देश देते हुए कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2017 की निकटता को देखते हुए निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक व शान्तिमय तरीके से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं जिसमें विकास भवन के सभाकक्ष में टीटीएफ लीडरशिप एवं मोटिवेशनल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण निर्वाचन की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण को भली भांति लें तथा इसका प्रयोग निर्वाचन कार्यों को सम्पन्न कराने के लिए किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि टीटीएफ लीडरशिप तथा मोटिवेशनल टेªनिंग समूह को प्रशिक्षित कराने के लिए मूलभूत बेसिक प्रशिक्षण है। इस प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि मोटिवेशन लीडरशिप के लिए कम्युनिकेशन का होना अत्यन्त आवश्यक है इसके साथ ही सेन्डर व रिसीवर के मध्य बेहतर सामन्जस्य होना चाहिए। प्रशिक्षण लेते समय यह बात मन मस्तिष्क में रखी जाए कि सकारात्मक मोटिवेशन लक्ष्य को आसानी की तरफ ले जाता है। किस प्रकार प्रशिक्षण से अपने को प्रभावशाली मास्टर ट्रेनर के गुण अपने में समाहित करने हैं ताकि प्रशिक्षार्थी गु्रप का बेहतर तरीके से प्रशिक्षण दे सकें।

Read More »

नवम्बर की अंतिम तारीख की सुबह ठंड ने दी दस्तक

2016-11-30-01-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। ठंड के मौसम में पहली बार कानपुर के वासियों  को कोहरे का सामना करना पड़ा कोहरा इतना तेज रहा  कि लगभग दस मीटर की दूरी पर यातायात में चलने वाले व्यक्ति को सामने कुछ भी नजर नहीं आ रहा है कोहरे इतना जबरदस्त रहा कि यातायात वाहन की रफ्तार हुई धीमी स्कूली बच्चों को भी व सुबह काम पर जाने वाले लोगों पर दिक्कत। मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है। शहर में काफी जगहो पर लोगों ने आग जलाकर ठंड का सामना किया । शहर में काफी जगह चाय वाली दुकानो पर लोगो ने चाय पीकर ठण्ड के कोहरे मौसम का आनंद लिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि कई सालो बाद नवम्बर के दिनों में ऐसा मौसम देखने को मिला है।

Read More »

नोटबंदी को लेकर महिलाएं उतरी सड़कों पर

2016-11-29-04-ravijansaamnaसासनी, जन सामना ब्यूरो। नोटबंदी को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया और सड़कों पर उतर आईं। करीब एक घंटे तक महिलाओं का हंगामा जारी रहा। पुलिस के समझाने के बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ। मंगलवार को आगरा अलीगढ़ रोड स्थित गंदे नाले के निकट सब्जी मंडी के सामने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करने वाली महिलाओं का अरोप था कि सोमवार को बैंक मैनेजर ने उन्हें रुपये देने का वायदा कर दिया। मगर मंगलवार को जब महिलाएं रुपये निकालने आईं तो मैनेजर ने उन्हें बैंक परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया। अन्य लोगों को रुपये बांट दिए। यह देखकर महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और महिलाओं ने एकत्र होकर बैंक के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे राजमार्ग अवरूद्ध हो गया। महिलाएं केन्द्र सरकार और बैंक मैनेजर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहीं थी। महिलाओं का अरोप था कि प्रधानमंत्री को पहले अपनी व्यवस्थाएं सुधारनी थीं, उसके बाद नोटबंदी करनी थी। एक साथ नोटबंदी की घोषणा करने के बार जो रोज कमाकर लाने खाने वाले हैं, उनके सामने रुपयों की समस्या बिकराल रुप धारण किए खड़ी है। 

Read More »