Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 5 किलो के मिनी भारत गैस कनेक्शन का हुआ वितरण

5 किलो के मिनी भारत गैस कनेक्शन का हुआ वितरण

गैस उपयोग करते समय बरती जाने वाली विशेष सावधानियों को भी उपभोक्ताओं ने जाना
2016-11-30-03-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद में पांच किलो मिनी भारत गैस कनेक्शन का वितरण भी प्रारम्भ हो गया है। छोटे एवं गरीब परिवार, खोमचे वालों, बाहर से पढ़ने वालों एवं अन्य जरूरतमन्दों के लिए प्रधानमन्त्री मिनी गैस योजना पिक एण्ड पे योजना का विधिवत् शुभारम्भ हो गया है। झांसी से आए एलपीजी टेरेटरी के सहायक प्रबन्धक जानिष जे अरक्कल तथा सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने जरूरतमन्दों को पांच किलो मिनी भारत गैस का कनेक्शन अहरौली मोड़ स्थित सोना इण्टरप्राइजेज भारत गैस एजेन्सी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुहैया कराया। 5 किलो मिनी भारत गैस के उपयोग करते समय ध्यान रखने वाली सावधानियों को बताते हुए कहा कि सुरक्षा मन्त्र का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें एलपीजी सिलेण्डर हमेशा सीधा खड़ा रखें। चूल्हे को हमेशा ऐसी जगह रखें जहाॅं खुली हवा न लगे। रात को सोते समय तथा घर से बाहर जाते समय बन्द रखा जाए। इस मौके पर सरकार की महत्वाकांक्षी ‘उज्जवला योजना’ के तहत लाभार्थियों को मुफत रसोई गैस सिलेण्डर मय चूल्हा व कनेक्शन सहित वितरित किये गए। सरकार की यह गरीबों के लिए एक लाभपरक व कल्याणकारी योजना है। इस मौके पर जिन लोगों ने स्वेच्छा से अपनी सब्सिडी छोड़ी है उन्हें सम्मानपत्र भी दिया गया। इस मौके पर एडी सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि गरीबों, मजदूरों व विद्यार्थियों 5 किलो मिनी भारत गैस से निश्चित रूप से सुविधा मिलेगी तथा गृहणियों के स्वास्थ्य के साथ ही साथ धुएं से फैलने वाले प्रदूषण से भी छुटकारा मिलने के साथ ही घर के अन्य सदस्यों की रोज की जिन्दगी में बदलाव आएगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनूप सचान ने बताया कि गैस की दुर्गन्ध महसूस होने पर तुरन्त बिजली व अन्य ज्वलनशील वस्तुएं न जलाएं। घर की खिड़कियाॅं व दरवाजे खोल दें तथा आकस्मिक एलपीजी हेल्पलाइन नं0. 1906 पर तुरन्त सम्पर्क कर जानकारी दें। किसी भी एलपीजी की समस्या हेतु अपने नजदीकी एलपीजी वितरक या हेल्पलाइन नं0. 1800224344 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम को नितिन सिंह परिहार ने भी सम्बोधित करते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी एक आईडी तथा रूपये 1250 में भरा हुआ मिनी भारत गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकता है। प्रदेश सरकार की लाभपरक योजनाओं से सम्बन्धित साहित्य परिवर्तन की आहट, नया दौर, उ0प्र0 सन्देश भी लाभार्थियों व उपस्थित अतिथियों को वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मानवेन्द्र सिंह चैहान ने गैस की दुर्गन्ध महसूस करने पर तुरन्त फाॅलो करने वाली गतिविधियों सहित सरकार की कई उपलब्धियों को विस्तार से बताया। इस मौके पर करन सिंह परिहार, रामू द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामसिंह सिसौदिया, फूलचन्द्र आर्या, खुशबू, शालू, रूबी, बीरू, नितिन परिहार, अर्चना, रश्मि, परिणव परिहार, नीरज कोहली आदि सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।