Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवम्बर की अंतिम तारीख की सुबह ठंड ने दी दस्तक

नवम्बर की अंतिम तारीख की सुबह ठंड ने दी दस्तक

2016-11-30-01-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। ठंड के मौसम में पहली बार कानपुर के वासियों  को कोहरे का सामना करना पड़ा कोहरा इतना तेज रहा  कि लगभग दस मीटर की दूरी पर यातायात में चलने वाले व्यक्ति को सामने कुछ भी नजर नहीं आ रहा है कोहरे इतना जबरदस्त रहा कि यातायात वाहन की रफ्तार हुई धीमी स्कूली बच्चों को भी व सुबह काम पर जाने वाले लोगों पर दिक्कत। मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है। शहर में काफी जगहो पर लोगों ने आग जलाकर ठंड का सामना किया । शहर में काफी जगह चाय वाली दुकानो पर लोगो ने चाय पीकर ठण्ड के कोहरे मौसम का आनंद लिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि कई सालो बाद नवम्बर के दिनों में ऐसा मौसम देखने को मिला है।