Sunday, May 4, 2025
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1476)

JAN SAAMNA DESK

जिला अस्पताल जंग का अखाडा बनने से पुलिस ने रोका

पुलिस बल को देख असलाहधारी लोग एक -एक कर निकलने लगे
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल जंग का अखाडा बनने से बच गया। एक एचसीपी की निगरानी काम कर गयी। मौके का नजारा देख थाने से पुलिस बल को बुलाकर मामले को शान्त करा दिया गया।
जिला अस्पताल मेे उस समय हडकम्प मच गया। जब कुछ असलाहधारी लोग गाडियों में सवार होकर पुरानी इमरजैंसी पर एकत्रित होने लगे। लोगो के झुण्ड को देख जिला अस्पताल में डयूटी कर रहे एचसीपी चरन सिंह ने थाना प्रभारी उत्तर को तत्काल सूचना करते हुए क्यूआरडी फोर्स को जिला अस्पताल में तैनात करा दिया। पुलिस बल को देख असलाह लिये लोग अपनी-अपनी गाडियों में छुपकर बैठ गये।

Read More »

वाल्मीकि नवयुवक संघ ने डीएम कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। वाल्मीकि नवयुवक संघ ने जिलाध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि के नेतृत्व में जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी के ना होने पर तीन सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद को सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में श्यौराज जीवन वाल्मीकि, विकास वाल्मीकि, विनोद वाल्मीकि, प्रवीन वाल्मीकि, सतीश वाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष योगेश वाल्मीकि, विनय चैहान वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, मनोज, करन, विशाल वाल्मीकि, राहुल चैहान वाल्मीकि, विनय, रंगोली, अभिषेक कठेरिया, कोमल वाल्मीकि, राजू वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

Read More »

लेटर बाॅक्स लगवाने की मांग

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मुहल्ला चैबान में कई वर्षो से एक लेटर बाॅक्स लगा हुआ था जो कि दो सप्ताह पूर्व रात्रि में चोर चुरा कर ले गये जिसकी लिखित शिकायत मुहल्ला के वाशिदों ने मुख्य डाक घर के अधीक्षक को की है किन्तु दो सप्ताह हो गये इस ओर कोई ध्यान मुख्य डाक अधीक्षक क्षरा अब तक नहीं करने की बजह से यहां के व्यापारियों, वाशिंदों को अपनी डाक पोस्ट करने के लिये उपडाकघर जो कि जो कि सरक्यूलर रोड पर स्थित है वहां अपनी डाक पोस्ट करने जाना पडता है। पुरानी मंडी, चैकी गेट, दुली मोहल्ला चैबान मुहल्ला वाशिदें परेशान है।

Read More »

पति के साथ स्कूल जा रही अध्यापिका को पीटा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पति के साथ बाईक से स्कूल जा रही अध्यापिका की थाना जसराना क्षेत्र नगला तुर्सी निवासी लोगों ने पिटाई लगा दी। पिटाई के दौरान अध्यापिका के साथ कुण्डल के साथ अन्य सामान गिर गया। अध्यापिका ने थाने में अभियोग दर्ज कराया है।
थाना जसराना के गांव अल्लापुर के प्राथमिक विद्यालय में कस्बा के घिरोर रोड निवासी नीरज यादव प्रधान अध्यापिका के पद पर कार्य कर रहीं है। शनिवार को अपने पति वीनेश के साथ बाईक से स्कूल जा रहीं थीं। रास्त में हरीओम पुत्र रनवीर सिंह, अतीश पुत्र कुंवरपाल एवं सोनू पुत्र मुनेश निवासीगण नगला तुर्सी थाना जसराना ने बाईक पर डंडा मारकर गिरा दिया।

Read More »

खेत में पकड़ मिलने की सूचना से हडकंप

पकड़ नहीं बरन-जबरिया बैनामा कराने को किया घर से अपहरण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र मिलावली चैराहे के पास बाजरे के खेत में एक युवक के बंधा होने से लोग सहम गए। पकड होने की सूचना से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। मौके पर पहंुचे थाना प्रभारी एवं सीओ बंधे पडे युवक को थाने लेकर आए। उससे पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर दिया।
थाना जसराना के गांव शायपुर निवासी असीम अब्बास, नेम सिंह, तिलक सिंह, अवनीश रिषी आदि लोग मिलावली चैराहे के पास टहल रहे थे। तभी भायपुर निवासी अमर सिंह के खेत में एक युवक बंधा दिखाई दिया। लोगों ने पास जाकर देखा तो युवक के हाथ पैर बंधे होने के साथ उसके मुंह में पकडा लगा होने के साथ ही उलटा पडा था। पकड समझकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। क्षेत्र में पकड होने की सूचना से पुलिस महकमा हिल गया। आनन फानन में क्षेत्राधिकारी संजस रेड्डी एवं एसएचओ अनिल कुमार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। उससे पहले पहुंची यूपी 100 पुलिस ने युवक को बंधक मुक्त कर थाने ले आई। सीओ ने मौके पर जाकर लोगों से घटना के बारे में जानकारी हासिल की। थाने में थाना जसराना के गांव बछामई हाल त्रिलोकपुर थाना नारखी निवासी सिंधी पुत्र इंदू खां ने पुलिस को बताया कि उसने अपना खेत नगला उदी की अंगूरी देवी को बेचा है।

Read More »

महिला को गलत नियत से खींचने का आरोप

कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही इलाके में बीती रात कुछ नशेबाजों ने एक महिला को बदनीयती से खींचने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोगों ने महिला को दबंग नशेबाजों से बचाया।
पीड़ित महिला ने बताया कि जरौली फेस दो में रहने वाली आशा देवी 23 अपने पति रवि के साथ रहती है। पति रवि मजदूरी का काम करता है। आशा जरौली फेस दो में कबाड़ छटाई का काम करती है। बताया गया स्क्रैब व्यापारी निक्की ने आशा देवी को 120 रूपये दिहाड़ी पर काम देने की बात पर काम पर रखा था। पॉच महीने काम करने के बावजूद तीन हजार पांच सौ रूपये देने पर आशा ने इसका विरोध करते हुए काम छोड़ दिया। इसके बाद वह मजदूरी का काम करने लगी। चार दिन से काम पर न जाने से निक्की ने आशा को रास्ते में रोकने लगा।

Read More »

अवैध शराब की फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, माल बरामद

कानपुर, अर्पण कश्यप। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के दबौली वेस्ट में आज मिलावटी शराब की अवैध फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ कर पुलिस ने एक युवक को माल सहित पकड़ा। बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर देर रात दबौली के एक स्कूल के पास एक मकान में मिलावटी शराब बनाने की सूचना पर गोविन्द नगर पुलिस ने टीम सहित छापा मारा। पुलिस के अन्दर घुसते ही शराब बनाने वाला कारीगर तो भाग गया, लेकिन कारखाने का मालिक पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस की पूछतांछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सोनू पण्डित उर्फ सूर्या बताया। पकड़े गए व्यक्ति ने यह भी बताया कि काफी समय से ये फैक्ट्री संचालित है।

Read More »

15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान

2017-09-09-02 SSP- mukhy sachiv‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान कार्यक्रम में मा0 मंत्रीगणों, सांसदों एवं विधायकों को आमंत्रित किया जायेः राजीव कुमार
मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपदीय अधिकारियों को दिये गये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने जनपद बिजनौर, हापुड़ एवं शामली विगत 15 अगस्त, 2017 को ओ0 डी0 एफ0 घोषित होने पर सम्बन्धित जिलाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि जनपद मेरठ, बागपत एवं गौतमबुद्धनगर भी आगामी 2 अक्टूबर, 2017 को ओ0 डी0 एफ0 घोषित होने जाने पर सम्बन्धित जिलाधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अवशेष जनपद के जिलाधिकारी अपने जनपदों को भी ओ0 डी0 एफ0 यथाशीघ्र घोषित कराने हेतु अवशेष कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ के अभियान में अपने-अपने जनपदों में चलाकर आम नागरिकों, जन-प्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानों की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान को सफल बनाने के लिये जनपदीय अधिकारी प्रतिदिन नियमित रूप से विगत दिवस किये गये कार्य की समीक्षा करते हुये उस दिन अथवा अगले दिन किये जाने वाले कार्यों की प्लानिंग कर अद्यतन प्रगति की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर भी ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ वृहद अभियान की निरन्तर माॅनिटरिंग सुनिश्चित की जायेगी।

Read More »

बाइक सवार झपटमार महिला नेत्री की चैन तोड़कर भाग गए

कानपुर, अर्पण कश्यप। नौबस्ता थाना क्षेत्र के वाई ब्लाक में आज सुबह घर के बाहर स्कूटी खड़ी कर रही महिला नेत्री को बाइक सवार झपटमारों ने अपना शिकार बनाया और धक्का देकर चैन तोड़ ली और नौ दो ग्यारह हो गए।
वाई ब्लाक में रहने वाली सष्मिता सिंह अपने पति भूपति सिंह व दो बेटियों के साथ रहती है। सष्मिता सिंह एन. सी. पी. महिला मोर्चा संगठन की अध्यक्ष भी हं।ै आज सुबह अपनी छोटी बेटी जाग्रति को किदवई नगर स्थित मदर टरेसा स्कूल छोड़ कर वापस आई ही थीं कि तभी पीछे से आये दो पल्सर सवार युवकों मंे से एक युवक ने पीछे से आकर सष्मिता से बोला कि मैडम हमें आपकी चैन चाहिये और इस दौरान जब तक सष्मिता कुछ समझ पाती झपटमारों ने झपट्टामार कर चैन तोड़ ली। इस दौरान सष्मिता भी उनसे भिड़ गयी हाथापाई भी हुई लेकिन एक युवक ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वे गिर गईं।

Read More »

मजदूरी दिलाने में सिपाहियों ने खाया कमीशन!

⇒मामला फैलने पर किया वापस, मांगी माफी
कानपुर, अर्पण कश्यप। हर मामले में मदद की आस जिस विभाग से है वह है पुलिस विभाग। लेकिन कुछ पुलिस कर्मियों की शर्मनाक कार्य शैली के कारण पूरे पुलिस विभाग को बदनामी के कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है। हालांकि समय समय पर पुलिसकर्मियों पर आरोप लगते ही रहते है और एक मामला ऐसा ही प्रकाश में आया है जिसमें दो नाबालिग मजदूरों की मजदूरी दिलाने के नाम पर सिपाहियों ने कमीशन ले लिया।
जी हॉ एक मामला गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के दबौली क्षेत्र का है जहॉ प्रभाकर मिश्रा का सबमर्सिबल मोटर बाईडिंग का कारखाना चलता है जहॉ काफी संख्या में लड़के काम करते हैं व सीखते भी हैं जिसके एवज में उन्हे सेलरी भी मिलती है। पर वहॉ काम करने वाले दो नाबालिग लड़कों की मजदूरी न मिलने पर उन्होंने पुलिस का सहारा लिया कि शायद उन्हें उनकी मेहनत की कमाई मिल जाये। इसी लिए उन्होंने पुलिस के पास अपना दुखड़ा रोया। लेकिन खास बात यह रही कि मजदूरी दिलाने के बदले दो सिपाहियों पर कमीशन लेने का आरोप नाबालिक मजदूरों ने लगाया है। बर्रा विश्व बैंक के ई ब्लाॅक निवासी एक छात्र बीएससी की पढ़ाई करने के लिये नौकरी करता है क्योंकि उसका पिता प्राईवेट काम करता है। मजबूरी के आगे पढ़ाई कराने मे छात्र ने खुद काम करके पढ़ाई करने का मन बनाया।

Read More »