Saturday, May 3, 2025
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1519)

JAN SAAMNA DESK

पुलिस वाला बनकर की लूट

2017.06.12. 2 ssp shiraji 1घाटमपुर, कानपुर, शीराजी। बीती रात पतारा से मोमिनपुर लौट रहे बाइक सवार यूवकों को बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूट लिया और मौके से फरार हो गये। पीड़ितों ने पुलिस कंटोल रूम व पतारा पुलिस चैकी में शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मोमिनपुर (नन्दना) निवासी गोविन्द सिंह के पुत्र अरिमर्दन सिंह व सन्दीप ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम बांदा पैसेन्जर से रिश्तेदार आये थ। जिन्हें ट्रैक्टर से भेजने के बाद दोनों भाई बाइक द्वारा पतारा से गाॅव मोमिनपुर लौट रहे थे। रात्रि करीब नौ बजे तरगाॅव तिलसड़ा के बीच स्थित आदर्श तालाब के पास दो बाइक सवार यूवकों ने अपने को पुलिस बताते हुए सन्दीप की मोटरसाइकिल रूकवाई और कट्टा लगा कर अरिदर्मन की जेब में पड़ा पर्स छीन लिया और गाली गलौज करते हुए चले गये। पीड़ित ने रात में ही पुलिस को घटना से अवगत करा दिया।

Read More »

जिलाधिकारी ने लंबित शिकायतों को तत्काल निस्तारित करने के दिए निर्देश

2017.06.12. 1 ssp dm bulandsharबुलंदशहर, जन सामना ब्यूरो। सभागार में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डाॅ0 रोशन जैकब ने प्राथमिकता के चिन्हित कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यक्रम कागजों पर न होकर धरातल पर दिखायी देने चाहिए। उन्होंने तहसील दिवस एवं थाना दिवसों में आने वाली शिकायतों एवं समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तहसील दिवसों में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से न लिये जाने के कारण 395 शिकायतें लंबित है।
उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इनका निस्तारण 7 दिन के अन्दर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सन्दर्भ, डीएम जनता दर्शन तथा आयुक्त महोदय की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।

Read More »

बाईक सवार लूटेरे ने छात्रा से फोन छीना

2017.06.09. 1 ssp arpan 1कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के अंधा कुआ रोड पर कोचिंग पढाने जा रही एक छात्रा से फोन छीन कर तेज बाईक सवार लुटेरे भाग गए।
छात्रा ने अपने परिजनो को सूचना दी। यह जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह छानबीन में जुट गई।
बर्रा 6 निवासी राजेन्द्र दीक्षित सिक्योरिटी गार्ड का काम करते है उनकी बेटी नेहा अपने घर से खाढेपुर कोचिंग पढ़ने जा रही थी तभी पीछे से तेज रफ्तार सवार काली पल्सर से एक युवक ने झप्पटा मार कर फोन छीन लिया व राम गोपाल चैराहे की तरफ भाग निकला। पुलिस कागजी लिखा पढी करने मे जुट गयी। बताते चलें कि जिस रोड से युवक भागे थे उस रोड पर चार जगह सी.सी.टी.वी कैमरे भी लगे है लेकिन पुलिस ने इन पर ध्यान नहीं दिया।

Read More »

राहगीरों में बंटवाया शरबत

2017.06.06. 6 ssp rajat1कानपुर स्वप्निल तिवारी। रानी घाट चैराहा पर भीषण गर्मी के मौसम में श्री आनंदेश्वर नमः समिति के लोगों ने वहां से गुजर रहे राहगीरों में शरबत बंटवाया। सैकड़ों लोगों ने शरबत का आनन्द लिया और समिति के लोगों की सराहना की। इस मौके पर प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता, ऊषा गुप्ता, ममता अग्रवाल, निम्मी खन्ना, रचित गुप्ता, चारु गुप्ता, सविता, सुमन और अंजू उपस्थित रही ।
छायाकारः श्यामू वर्मा

Read More »

अण्डर-14 टूर्नामेंट मैच 13 जून से

2017.06.06. 5 ssp rajatकानपुर, स्वप्निल तिवारी। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ रमाबाई नगर द्वारा संबद्ध एवं कानपुर क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित व हरिभान प्रापट्रीज द्वारा प्रायोजित चतुर्थ स्व0 सुरेन्द्र खन्ना स्मारक अण्डर-14 क्रिकेट टूनामेंट द्वारा चयनित खिलाड़ियों का एक निःशुल्क कैम्प पालिका स्टेडियम ग्राउण्ड में लगाया जायेगा, यह जानकारी देते हुए संस्था के नवनियुक्त अध्यक्ष मनीष खन्ना ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि इसका ट्रायल 7 व 8 जून को पालिका स्टेडियम सांय 3 बजे से होगा और टूर्नामेंट मैच 13 जून 2017 से प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

Read More »

राहगीरों में बंटवाया दाल चावल व शरबत

2017.06.06. 3 ssp jitendraकानपुर, जन सामना संवाददाता। जेठ मास के दशहरा के पावन अवसर पर क्षेत्रीय भक्तगणों द्वारा ओमपुरवा रोड पीपल शनि देव मन्दिर के पास में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने अपनी अपनी इच्छा के अनुसार प्रसाद के रूप दाल चावल बंटवाया। वहीं लालकुर्ती में एक कार्यक्रम का आयोजन दिव्य प्रकाश सेवा समिति के द्वारा करवाया गया।

Read More »

वाणिज्य कर विभाग ने जीएसटी जागरूकता रैली निकाली

2017.06.06. 2 ssp gstकानपुर, जन सामना ब्यूरो। सबका साथ सबके विकास के लिये यह आवश्यक है कि व्यापारियों को कर अदा करने में कोई कठिनाई न हो, इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु भारत सरकार ने जी एस टी यानी आसान कर प्रणाली जो देश के आर्थिक विकास में नई दिशा देगा। शासन ने व्यापारियों की सुविधाओं के लिए 1 जून से 15 जून तक जी एस टी में रजिस्टेशन हेतु पुनः खोला है, अतः इस सुनहरे अवसर का व्यापारियों को लाभ उठाना चाहिए। उक्त उदेश्यों की पूर्ति हेतु वाणिज्य कर विभाग द्वारा 20 किलोमीटर की रैली का आयोजन किया गया, रैली को मण्डलायुक्त ने अपने कैम्प कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली चुन्नी गंज, हर्ष नगर, बढ़ा चौराहा, फूलबाग, घंटाघर, ट्रांसपोर्ट नगर, किदवई नगर, गोविन्द नगर, फजल गंज, जरीब चौराहा, गुमटी गुरुद्वारा, 80 फिट रोड, बेनाझाबर, मोतीझील, गोल चौराहा, रावतपुर स्टेशन, गुरदेव पैलेस चैराहा होती हुई वाणिज्य कर कार्यालय में समाप्त हुई।

Read More »

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया पौधारोपण

2017.06.06. 1 ssp santoshकानपुर, जन सामना ब्यूरो। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संकल्प सेवा समिति (रजि0) और मानव विकास समिति (रजि0) के द्वारा बर्रा 6 एल आई जी में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चैहान, मानव विकास समिति के सचिव रूपेश श्रीवास्तव, संकल्प सेवा समिति के सचिव विजय मिश्रा, मानव विकास समिति के अध्यक्ष रूबल श्रीवास्तव और क्षेत्र के गणमान्य लोग सम्मिलित हुए। सभी लोगों ने इस नेक कार्य की तारीफ की और आगे भी इसी तरह के कार्य की आशा व्यक्त की।इस मौके पर मुख्यरूप से पुनीत द्विवेदी, रघुनाथ सिंह, अशोक मिश्रा, दीपक चैहान, सर्वेश द्विवेदी मौजूद रहे।

Read More »

पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प

2017.06.05. 2 ssp jitendraकानपुर, जन सामना संवाददाता । छावनी क्षेत्र के गोलाघाट में छावनी परिषद प्राथमिक पाठशाला व मानवाधिकार सुरक्षा एंव संरक्षण आर्गनाइजेशन के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण का कार्यक्रम मनाया गया। प्राथमिक पाठशाला की प्रधान अध्यापिका रीता सामवेदी ने बच्चों को जानकारी दी कि आज कल प्रदूषण बहुत ही बढ़ता जा रहा है। उसका कारण है कि जंगलों को काटा जा रहा है। हमें पेंड़ों को कटने से रोकना होगा। अगर हमें प्रदूषण से बचना है तो हमें एक पौधा जरुर लगाना होगा व उस पौधे की सुरक्षा भी करनी होगी, तभी हम प्रदूषण से बच सकते है। हम सब का एक ही नारा हरा भरा व स्वच्छ रहे पर्यावरण हमारा । पेड़ लगाओ बेटी बचाओ का नारा लिया गया। प्राथमिक पाठशाला के पढ़ने वालों बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर पर्यावरण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Read More »

आगरा से चकेरी तक 6 लेन सड़क निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करेंः मण्डलायुक्त

2017.06.05. 1 ssp comishnerकानपुर, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय राज मार्ग – 2 को आगरा से चकेरी कानपुर तक 6 लेन सड़क निर्माण किया जाना है। मार्ग निर्माण में कानपुर मण्डल के अन्तर्गत आने वाली भूमि के वादों का निस्तारण कानपुर के मण्डलायुक्त द्वारा निस्तारित कराने के निर्देश शासन द्वारा दिए गये हैं। एनएचएआई के अधिकारियों को यदि जिला प्रशासन के निर्णय के विरुद्ध कोई शिकायत हैं तो वह आर्वीट्रेटर के समक्ष अपना वाद प्रस्तुत करें। यदि अधिग्रहित भूमि में किसी प्रकार का अतिक्रमण हो तो उस अतिक्रमण को लेखों में अभिलम्ब ठीक कराया जाये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी. के. महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय राज मार्ग- 2 को कानपुर नगर, इटावा एवं औरैया में इंगित कठिनाइयों के समाधान हेतु बैठक में दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि जो भी अधिग्रहण का भुगतान आगरा, कानपुर तथा औरैया में किया जाये उसमे समानता हो , यदि खेती में बाउण्ड्रीवाल बनी हैं तो वह अकृषक भूमि नहीं मानी जायेगी।

Read More »