Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 299)

Jan Saamna Office

नोडल अधिकारी कानपुर नगर तथा एडीजी ने केडीए ग्रीनस का निरीक्षण किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 शासन नोडल अधिकारी कानपुर नगर तथा एडीजी जय नारायण सिंह ने आज पनकी स्थित केडीए ग्रीनस का निरीक्षण किया। जिसका निर्माण केडीए द्वारा किया गया है जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि कोरोंटाइन व्यवस्था को बढ़ाने के लिए 350 फ्लैट को भी तैयार किया जा रहा है जिसका निरीक्षण आज नोडल अधिकारी ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इन आवासों को देखा तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोंटाइन के लिए लोगो को यहां रोका जाए तथा सभी के लिए खाने पीने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि मेडिकल व्यवस्था के लिए यहां पर टीम रहे इस पर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने उन्हें बताया कि कोरेंटाइन फैसिलिटी को बढाने के यह निर्णय लिया गया है सभी के लिए बेहतर व्यवस्था कराते हुए मेडिकल स्टाफ को भी लगाया जायेगा। विशेष तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित कराते हुए मेडिकल प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से अनुपालन करते हुए लोगो को कोरेंटाइन किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान डीआईजी एसएसपी अनन्त देव, केडीए सचिव , ए0डी0 हेल्थ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

ड्राइवर को कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कोविड-19 पेशेंट व उसके सम्पर्क में आने व्यक्तियो को लाने व ले जाने में ड्राइवर को उसके संक्रमण से बचाव के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था करायी गई है, इस व्यवस्था के तहत उस वाहन को पूर्ण रूप से ड्राइवर सीट को सील पैक किया जाएगा। जिससे की कोरोनावायरस पेशेंट का संक्रमण उस तक ना पहुंचे, ड्राइवर सीट पर एयर टाइट ट्रांसपेरेंट सील व्यवस्था कराई जाएगी। उस वाहन को पूर्ण रूप से पॉलिथीन से फुलप्रूफ करते हुए ड्राइवर को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकेगा। यह व्यवस्था एंबुलेंस तथा उन वाहनों पर कराई जाएगी जिनसे कोरोना पेशेंट, कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को लाने ले जाने में प्रयोग वाहनों में यह व्यवस्था करायी जायेगी।

Read More »

अमूल प्लांट में प्रवेश से पहले कराना होगा थर्मल स्कैनिंग व सेनेटराईज

महाप्रबंधक की सुरक्षा को लेकर अच्छी पहल 
गैर जनपदों से आने वाले वाहनों व श्रमिकों की बिना सेनेटराईज होकर प्लांट में प्रवेश पर रोक
श्रमिकों को स्वस्थ रखने के लिए सभी को मिलता है निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा व हल्दी वाला दूध
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के माती मुख्यालय के समीप अमूल प्लांट में जहां कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अपने कर्मचारियों व श्रमिकों के प्रति काफी संजीदा दिखे अमूल प्लांट के महाप्रबंधक अमरीश द्विवेदी ने बताया कि इस प्लांट में एक सैकड़ा कंपनी के कर्मचारी के साथ-साथ एक सैकड़ा अन्य श्रमिक कार्यरत हैं जहां कंपनी के माध्यम से कानपुर इटावा, मैनपुरी, बनारस, बांदा, फतेहपुर, प्रयागराज, आदि जगहों पर दूध दही मट्ठे आदि की आपूर्ति की जाती है प्लांट को 2 शिफ्टों में ही चलाया जा रहा है यही नहीं श्रमको को हर शिफ्ट के बाद 1 दिन का अवकाश भी दिया जा रहा है और तो और श्रमको को जिन बसों के माध्यम से लाया जा रहा है उनमें सोशल डिस्टेंसिंग के चलते एक पूरी सीट पर एक ही श्रमिक को बिठाकर प्लांट पहुंचाया जा रहा है।

Read More »

अनुदेशकों ने भी एक दिन के मानदेय की कटौती पर आपत्ति दर्ज कराई बीएसए को सौंपा अनुरोध पत्र

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने पुनः शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से 1 दिन का स्वैच्छिक वेतन अंशदान जिला सद्भावना सहयोग समिति में देने की अपील की थी। सभी शिक्षक संघो ने एक दिन की कटौती करने से साफ मना कर दिया है उनका आरोप है कि सरकार ने हम लोगो के महँगाई भत्ते को फ्रीज कर दिया है इससे हम लोगो का करोड़ों रुपये वैसे ही सरकार के खाते में जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर आदर्श अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि अनुदेशकों को कभी भी समय से मानदेय नहीं दिया जाता है और हम लोगों का जूडो-कराटे प्रशिक्षण का यात्रा भत्ता भी अभी तक विभाग द्वारा नहीं दिया गया है। मार्च माह की ग्रांट आ जाने के बावजूद हम लोगों को अभी तक मार्च का मानदेय भी नहीं दिया गया है।

Read More »

वर्क फ्रॉम होम में बच्चों का अहम रोल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना के खतरे के चलते अधिकतर कंपनियों व कुछ सरकारी विभागों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है। ये जहां एक तरह की सुविधा है वहीं महिलाओं के लिए थोड़ी समस्या भी खड़ी करती है। बच्चों और परिवार के साथ घर से कार्य करना जरा मुश्किल भरा होता है। यही वजह है कि वर्क फ्रॉम होम करते हुए माता-पिता के लिए बच्चों को बिजी रखने के नित नये तरीके निकालते होते हैं। बड़ों के विपरीत अधिकांश बच्चे यह नहीं जानते हैं कि खुद का मनोरंजन कैसे करना है। इस मामले में बच्चों को थोड़ा प्रोत्साहन और कुछ प्रशिक्षण देेने की आवश्यकता होती है, जैसे किताबे पढना या ड्राइंग बनाना, खिलौनों से खेलना। बच्चे इन कम रोमांचक लेकिन आनंददायक गतिविधियों के साथ रच-बस जाते हैं, तो वे अपना ध्यान इन पर जमाना सीखते हैं और बाद में इनका आनंद भी उठाने लगते हैं।

Read More »

चोर मस्त, पुलिस पस्त विद्यालय के ऑफिस की खिड़की का दरवाजा तोड़कर चोरी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकासखण्ड सरवनखेड़ा थाना गजनेर क्षेत्र के ग्राम अहिरनपुरवा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के ऑफिस की खिड़की तोड़कर उसमें रखें सामान को चोर उठा ले गये। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका पूनम सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाकर कार्यवाही की मांग की है। एफआईआर नम्बर 202000029169 है।
प्रधानाध्यापिका पूनम सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल को ग्रामवासियों ने विद्यालय में चोरी होने की जानकारी दी थी। चोरों ने विद्यालय के ऑफिस की खिड़की तोड़कर चोरी की है। इसके पहले भी हमारे विद्यालय में 3 बार और भी चोरियाँ हो चुकीं हैं। हालांकि किचेन रुम में चोरी नहीं हुई है किंतु गैस सिलेंडरों को हमने ऑफिस में रखा दिया था जिन्हें चोर ले गये। इसके अलावा ऑफिस में रखी खेलकूद किट, सीलिंग फैन, ढोलक, टेप-रिकॉर्डर माइक, रेडियो, मंजीरा 2सेट, बड़ी थालियां 17, स्टील प्लेट्स 20, स्टील क्लास छोटे 40, स्टील ग्लास बड़े 17, तोलिया 2 आदि ले गये हैं। प्रधानाध्यापिका ने इसकी सूचना बीईओ और ऑनलाइन माध्यम से पुलिस को दे दी है। आगे प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय में यह चौथी बार चोरी की घटना हुई है। थाने में ऑनलाइन माध्यम से सूचना देने के बावजूद अभी तक चोरों का पता नहीं लग पाया है।

Read More »

कोविड-19 अनिवार्य चिकित्सीय सेवा की आवश्यकता

कोविड-19 के दौरान यह बात स्पष्ट हो गई कि हमें अनिवार्य सैनिक सेवा के बजाय अनिवार्य चिकित्सीय सेवा पर बहस करना चाहिए। आज इस आपदा में सरकारी डॉक्टर अकेले लड़ते नजर आ रहे हैं और संसाधन से जुझता हुये सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं ने अपना पूरा दम लगा रखा है और यह सब इसलिए भी मुमकिन हो पा रहा है क्योंकि प्रशासनिक सेवाओं ने संक्रमण रोकने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी है। फिलहाल कोविड-19 जाँच मुख्य मुद्दा है और अब जाँच में वेटिंग चलने लगी है जो कि बेहद गंभीर बात है और इसका मुख्य कारण जाँच केंद्रों की कमी, टेस्टिंग प्रोब की निर्यात निर्भरता और लैब में मानव संसाधन की कमी है।
और अगर हम गैर कोरोना मरीजों की बात करें तो स्थिति और भी खराब है देश भर की ज्यादातर निजी चिकित्सालय या तो बंद पड़े हैं या तो उसमें से चिकित्सक गायब है। इसको लेकर सरकार अपील कर रही थी और कभी कभी आदेश भी दे रही थी। इसके बावजुद भी गैर कोरोना मरीजों को ईलाज नहीं मिल पा रहा है।

Read More »

कोरोना काल में भी कैसे संजीदा रखें रोमांटिक लाइफ -संजय रोकड़े

आज तक जितनी भी महामारियां संसार में फैली है उन सबने मानव जीवन के हर पक्ष को प्रभावित किया है। एक तरफ वह भूखमरी और बेरोजगारी का संकट पैदा करती है तो दूसरी तरफ इंसानी जिंदगी की रूमानियत को भी प्रभावित करती है। कोरोना ने भी इंसान की रोमांटिक लाईफ को बुरी तरह से प्रभावित किया है।
कोरोना जैसी महामारी पर अंकुश लगाने के लिए शासन-प्रशासन का तमाम तंत्र होम क्वारंटीन को ज्यादा से ज्यादा अपनाने के लिए सलाह दे रहा है या दबाव बना रहा है। हालाकि इसके फायदे हैं तो नुकसान भी है।
इस समय होम क्वारंटीन के चलते तमाम लोगों के बीच दूरी बनाएं रखने की बात की जा रही है। शादीशुदा महिला-पुरूष को भी एक दूसरे के बीच विशेष रूप से दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।

Read More »

पुलिस उपायुक्त ने लखनऊ जीपीओ पहुँचकर डाककर्मियों को किया सम्मानित

कोरोना फाइटर्स के रूप में डाककर्मियों की भूमिका अहम
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। वैश्विक कोरोना महामारी और तदनुसार लागू लॉक डाउन की स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों के तमाम विभाग भी आपस में समन्वय स्थापित करके कार्य कर रहे हैं। कोरोना के इलाज के लिए जहाँ डॉक्टर्स, नर्सेस व अन्य स्वास्थ्यकर्मी जुटे हुए हैं, वहीं इससे उत्पन्न विपदा से निपटने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, डाक विभाग सभी एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में “मित्र पुलिस” की भूमिका निभाते हुए लखनऊ पुलिस के पुलिस उपायुक्त (मध्य), लखनऊ दिनेश सिंह ने एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, सर्विलांस प्रभारी संजय शुक्ला, इंस्पेक्टर हजरतगंज संतोष सिंह इत्यादि के साथ लखनऊ जीपीओ पहुँचकर पोस्टमैन और अन्य डाककर्मियों को सम्मानित किया। पुलिस विभाग की तरफ से सम्मानस्वरूप पोस्टमैन स्टाफ को मास्क, फेस कवर, हैण्ड ग्लव्स, सेनिटाइजर, साबुन, फ़ूड पैकेट और फल प्रदान किये गए। इस अवसर पर लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने चीफ पोस्टमास्टर आरएन यादव संग पुलिस उपायुक्त और एडीसीपी को डाक टिकटों का एक खूबसूरत सेट भेंटकर उन्हें भी सम्मानित किया।

Read More »

डीएम-एसपी ने सामुदायिक रसोईघर का किया आकस्मिक निरीक्षण

खाना पकाने वाले व पैक करने वालों का कराया जाये स्वास्थ्य परीक्षण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा संयुक्त रूप से अकबरपुर सदर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत द्वारा संचालित ईको पार्क के सामुदायिक रसोई घर का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए किया। निरीक्षण के दौरान तहरी पक रही थी। डीएम ने लंच पैक करने वाले कर्मियों से पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पैक करने व साफ सुथरे माहौल में भोजन पकाने व मास्क, ग्लब्स आदि पहनकर कार्य किये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि खाना पकाने व पैक करने वालों की जांच करायी जाये। इस मौके पर किचन प्रभारी राजेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में खाना पकाये जाने के दौरान किसी भी प्रकार की कोई खामियां न बरते साफ सुथरे माहौल पर व समय पर नियममित तौर पर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराये। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी देवहुति पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Read More »