Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमूल प्लांट में प्रवेश से पहले कराना होगा थर्मल स्कैनिंग व सेनेटराईज

अमूल प्लांट में प्रवेश से पहले कराना होगा थर्मल स्कैनिंग व सेनेटराईज

महाप्रबंधक की सुरक्षा को लेकर अच्छी पहल 
गैर जनपदों से आने वाले वाहनों व श्रमिकों की बिना सेनेटराईज होकर प्लांट में प्रवेश पर रोक
श्रमिकों को स्वस्थ रखने के लिए सभी को मिलता है निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा व हल्दी वाला दूध
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के माती मुख्यालय के समीप अमूल प्लांट में जहां कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अपने कर्मचारियों व श्रमिकों के प्रति काफी संजीदा दिखे अमूल प्लांट के महाप्रबंधक अमरीश द्विवेदी ने बताया कि इस प्लांट में एक सैकड़ा कंपनी के कर्मचारी के साथ-साथ एक सैकड़ा अन्य श्रमिक कार्यरत हैं जहां कंपनी के माध्यम से कानपुर इटावा, मैनपुरी, बनारस, बांदा, फतेहपुर, प्रयागराज, आदि जगहों पर दूध दही मट्ठे आदि की आपूर्ति की जाती है प्लांट को 2 शिफ्टों में ही चलाया जा रहा है यही नहीं श्रमको को हर शिफ्ट के बाद 1 दिन का अवकाश भी दिया जा रहा है और तो और श्रमको को जिन बसों के माध्यम से लाया जा रहा है उनमें सोशल डिस्टेंसिंग के चलते एक पूरी सीट पर एक ही श्रमिक को बिठाकर प्लांट पहुंचाया जा रहा है। जबकि 180 छोटे वाहनों व बड़े वाहनों का प्रतिदिन प्लांट में आवागमन भी है जिनके माध्यम से गांव की दूध डेरी के माध्यम दूध मगाया जा रहा है व अलग-अलग जनपदों में आपूर्ति करने का कार्य किया जाता है। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अमूल प्लांट काफी गंभीर है थर्मल स्कैनिंग के साथ-साथ सेंनटाइजेशन आदि की समुचित व्यवस्था गेट पर ही नहीं प्लांट के अलग-अलग हर अनुभाग में किया गया है। जिससे श्रमिकों को कोरोना से बचाया जा सके और क्षेत्रवासियों को भी इस महामारी से दूर रखा जा सके। यही नहीं श्रमिकों को स्वस्थ रखने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा वह हल्दी वाला दूध भी चमकू को निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है वहीं महाप्रबंधक अमरीश द्विवेदी ने बताया प्लांट के अंदर कैंटीन भी मौजूद है। जहां ₹40 देकर लोग कैंटीन में खाना खाते हैं जो श्रमिक अति गरीब हैं उनका हम अपने स्तर से ₹40 का भुगतान कर श्रमिको को निशुल्क भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं प्लांट के एमडी व महाप्रबंधक के इस भयावह बीमारी के दौरान जो श्रमिकों के प्रति गंभीरता दिखी ऐसी ही व्यवस्था अन्य संचालित की जाने वाली कंपनियों में हो तो श्रमिक कोरोना बीमारी से बच सकते हैं।