Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 373)

Jan Saamna Office

शादी विवाह प्रोत्साहन योजना हेतु कैम्प का आयोजन 17 फरवरी से: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के दिव्यांगजनों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं शादी विवाह प्रोत्साहन योजना, पेंशन योजना, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना अन्तर्गत ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मसीन, कृत्रिम हाथ व पैर तथा कैलीपर व कृष्ठ दिव्यांगजनों का कुष्ठ दिव्यांग पेंशन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से चिंन्हाकन शिविर का आयोजन जनपद के समस्त विकास खण्डों में प्राप्त 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि विकास खण्डों में आयोजित शिविर विकास खण्ड परिसर झींझक में दिनांक 17 फरवरी को शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार राजपुर विकास खण्ड में 18 फरवरी को, डेरापुर में 19 फरवरी को, विकास खण्ड मैथा में 20 फरवरी को, अमरौधा में 22 फरवरी को, 24 को विकास खण्ड मलासा, 25 फरवरी को विकास खण्ड संदलपुर में, 26 फरवरी को विकास खण्ड सरवनखेडा में, 27 फरवरी को विकास खण्ड अकबरपुर में, 28 फरवरी को रसूलाबाद विकास खण्ड में शिविर का आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त निर्धारित तिथियों पर कैम्पों हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी आदि को दायित्व निर्धारित करते हुए निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ कार्मिकों के माध्यम से आयोजित शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। आयोजित शिविर में आने वाले दिव्यांगजन अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र, बैंक खाता, फोटोग्राफ सहित उपस्थित होंगे।

Read More »

संविदा कर्मियों को भी कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ मिलने की उम्मीद जगी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अब बेसिक शिक्षा के स्कूलों में काम कर रहे संविदा कर्मियों को भी कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ मिलने की उम्मीद जगी है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत काम करने वाले संविदा कर्मियों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। वहीं सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे लगभग 1.72 लाख शिक्षामित्रों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे। लगभग 32 हजार अनुदेशकों को भी ईपीएफ के दायरे में लाने का प्रस्ताव पहले ही लाया जा चुका है। बेसिक शिक्षा विभाग में लगभग 2 लाख संविदा कर्मी हैं। मुख्य सचिव ने फरवरी 2017 में आदेश जारी कर कहा था कि प्रदेश में कार्यरत समस्त संविदा कर्मी एवं दैनिक वेतन भोगी व आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियोजित सभी कर्मचारियों के भविष्य निधि अधिनियम के प्रावधानों को लागू किया जाएगा। इस आधार पर राज्य परियोजना कार्यालय ने मार्च 2017 में आदेश पारित कर सभी अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों की सूचना मांगी थी, लेकिन इस पर अभी तक अमल नहीं किया गया है।

Read More »

15 फरवरी तक संविलियन किए गए विद्यालयों की सूचना उपलब्ध करायें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव अनिल कुमार ने समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को संविलियन किये गए। विद्यालयों की सूचना उपलब्ध कराने के संदर्भ में सख्त आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व में संविलियन किए गए विद्यालयों की सूचना मांगी गई थी, परंतु बेसिक शिक्षा अधिकारियों के ढुलमुल रवैए के चलते यह सूचना प्राप्त नहीं हो सकी है। जबकि संबंधित सूचना की प्रगति की समीक्षा महानिदेशक स्कूली शिक्षा द्वारा की जानी है। समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह 15 फरवरी 2020 तक संविलियन किए गए विद्यालयों की सूचना तत्काल उपलब्ध करायें। अन्यथा की स्थिति में बेसिक शिक्षा अधिकारी व्यक्तिगत रूप में स्वयं उत्तरदाई होंगे।

Read More »

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए सात और महासचिव पद के लिए नौ फार्म बिक गए। इसके साथ जमानत राशि भी जमा कराई गई। इसी प्रकार से गवर्निंग कौंसिल के लिए 82, संयुक्त सचिव महिला के चार, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए 17, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के 10, उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए 37, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए सात, संयुक्त सचिव प्रेस के लिए चार और कोषाध्यक्ष के लिए छह फार्मों की बिक्री की गई मुख्य चुनाव संचालक वरिष्ठ तिवारी ने बताया कि नामांकन फार्मों की बिक्री के साथ जमानत राशि भी जमा कराई जा रही है। इस मद में अब तक बार एसोसिएशन को कुल 24,93,400 लाख रुपये की आमदनी हुई है। फार्मों की बिक्री अभी दो दिन और होगी। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मतदान 19 फरवरी को होना है। मतदान के लिए तैयारियों तेज कर दी गई हैं। इस बार चुनाव 10700 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। एल्डर कमेटी के चेयरमैन वीसी मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव संबंधी तैयारियों की रूपरेखा तय कर ली गई है आज कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन ताकत दिखाते हुए करवाया जिसमे सदस्य पद के लिए राजू कनौजिया के द्वारा दल बल के साथ अपना नामांकन करवाया गया। उन्होंने बताया कि उनके चुने जाने के बाद अधिवक्ता और वादकारियो की समस्या को प्रमुखता से सुलझाया जायेगा। इनके समर्थन में संजय कुमार द्विवेदी, अशोक त्रिपाठी, विजय वर्मा, अशोक तिवारी, विष्णु दत्त, विजय चौहान, विनोद पाल, डी. सी. पाल, सी. पी. पाण्डेय, पी. बी. वर्मा, पवन कश्यप, आलोक द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

Read More »

रोडवेज बसों में अधिवक्ता सीट हो आरक्षित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। समाज व पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए अदालतों में घंटों बहस कर पसीना बहाने वाला वकील प्रदेश सरकार द्वारा नजरअंदाज किए जाने से आहत है। और उसने चेतावनी दी है, कि अगर उसकी बात शालीनता से नहीं मानी जाएगी तो वह संघर्ष करने को विवश होगा। गैर जनपद, लिंक अदालतों एवं जिला न्यायालयो में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं को प्रतिदिन आवागमन में नई-नई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। निजी वाहन का इस्तेमाल ना करने वाले वकील बसों में खड़े-खड़े यात्रा करने के लिए मजबूर है। पूर्व लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव बताते हैं। कि घाटमपुर से माती, कानपुर नगर, फतेहपुर आदि जिलों के न्यायालयों में आने जाने के लिए रोडवेज बसों में सफर करना दु:खद अनुभव बनता है।

Read More »

महापौर ने क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का किया उद्घाटन

रोजगार मेले में 1045 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज में आज एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन महापौर अभिलाषा गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक सेवायोजन रमाशंकर भारतीया द्वारा की गयी तथा रत्नाकर अस्थाना, सहायक निदेशक सेवायोजन ने आये हुए कम्पनी प्रतिनिधियों एवं कार्यालय में उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं यह अवगत कराया कि यह कार्यालय सेवायोजन के पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने का बराबर प्रयास करता है। ए0के0 भारती, उप प्रमुख, यू0ई0ंबी0 प्रयागराज ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। सी0के0 सिंह, जिला रोजगार सहा0 अधिकारी ने अभ्यर्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम बढ़ाने का आह्वान किया। अरविन्द कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी, कौशाम्बी उज्जवल कुमार सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी फतेहपुर एवं विश्वमोहन द्विवेदी, अनु0भाषा एवं राम कृष्ण भारतीय, व0सहा0 द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। तथा जय प्रकाश पासवान, जि0रो0सहा0अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

Read More »

शासन की मंशा अनुरूप बोर्ड परीक्षा नकल विहीन सकुशल कराई जाये सम्पन्न: डीएम

केन्द्रों पर मोबाइल सहित सभी इलेक्ट्रानिक गजेट्स पूरी तरह से रहेंगे प्रतिबंधित: डीएम
हाईस्कूल में 27787 व इंटरमीडिएट में 26322 छात्र-छात्रायें बोर्ड परीक्षा में होगें सम्मलित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 18 फरवरी से शुरू होने वाली हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा के सम्बन्ध में बैठक की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा कड़े प्रबन्धों, सख्ती व सुचिता के साथ सम्पन्न कराई जाएगी। परीक्षा हेतु कुल 73 परीक्ष केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा केन्द्र हेतु 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 36 स्टैटिक मजिस्ट्रटों की तैनाती की गयी है। वहीं 8 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील तथा 8 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र के रूप में चिन्हांकित कर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई तथा ऐसे सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी। इाईस्कूल में कुल 27787 छात्र-छात्रायें व इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26322 छात्र-छात्रायें तथा कुल 54109 छात्र-छात्रायें परीक्षा में भाग लेगे।

Read More »

स्नातक एमएलसी चुनाव की सरगर्मी तेज, विद्या गौतम ने ठोंकी ताल

मेरठ मण्डल से विद्या गौतम उतरी हैं चुनावी मैंदान में
तेजतर्रार युवा लीडर विद्या ने जमाई क्षेत्र में धाक, लोकप्रियता के चलते विरोधियों को देंगी टक्कर
लखनऊ, पंकज कुमार सिंह। विधान परिषद सदस्य (एमएलसी,स्नातक-शिक्षक) के चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। पिछड़े वर्ग व वंचितों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए अपनी पहचान बनाने वाली विद्या गौतम मेरठ मण्डल से ताल ठोंकने को चुनावी मैदान में उतरी हैं। इसके लिए उन्होंने अपने संगठन अखिल भरतीय आम्बेडकर महासभा के साथ जोरशोर से जनसम्पर्क में जुटीं है।
गुरूवार को एक वार्ता के दौरान विद्या गौतम ने बताया कि स्नातक की पढाई कर चुके लोगों से सम्पर्क कर उन्हें वोट के लिए जागरूक कर रहे हैं।अलग अलग जिले और विधानसभा में लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है।विद्या ने बताया कि पिछड़े व वंचित समाज के युवाओं का मजबूत समर्थन मिल रहा हैं। हम शिक्षा, रोजगार के मुद्दों को विधानभवन तक पहुंचाएंगे और हर हाल में हक की लड़ाई लड़ेंगे।, गौरतलब है कि विद्या गौतम ने पंजाव हरियाणा और उत्तराखण्ड में कई बड़े आन्दोलन कर सरकारों से हक की लड़ाई लड़ी है। ऐसे में अपनी जिद पर अड़ी विद्या ने वंचित व पिछड़े वर्ग के हक की योजनाएं सरकारों से कार्यान्वित कराई हैं यही वजह है की हठी मानी जाने वाली विद्या अपनी साफ सुथरी छवि के साथ लोगों के बीच चर्चित रहतीं हैं।

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान भारत कार्ड एवं गोल्डन कार्ड बनाकर लाभार्थियों को कराये वितरित-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जननी सुरक्षा योजना की रूरल एवं अर्बन परफार्मेंन्स की समीक्षा की। मानक के अनुरूप प्रगति न होने वाले ब्लाकों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगली बैठक में किसी भी ब्लाक की प्रगति रिपोर्ट 75 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही जिन ब्लाकों की प्रगति रिपोर्ट 75 प्रतिशत से कम होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले ब्लाकों को सुधार लाने के निर्देश दिए।

Read More »

सरकार कृषि क्षेत्र में लगातार उत्थान परक कार्य कर रही है-सूर्य प्रकाश शाही

कृषि उप मंडी में 1000एम.टी क्षमता के गोदाम का हुआ शिलान्यास
चन्दौली, दीपनारायण यादव। चकिया चन्दौली स्थानीय मोहम्मदाबाद गांव में स्थित नवीन कृषि उप मंडी परिसर में प्रदेश के कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 94.44 लाख रूपये की लागत से तैयार होने वाले 1000 एम.टी क्षमता के गोदाम का गुरूवार को मन्त्रोच्चार के बीच शिलान्यास किया। बताया गया कि यह गोदाम पूर्वांचल में सबसे बड़ा होगा। शिलान्यास के बाद उन्होंने मंडी परिसर में कृषि विभाग के द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया तथा स्टालों पर उपस्थित लोगों से समस्त चीजों की जानकारी ली। तत्पश्चात उन्होंने परिसर में बनाये गये मंच से मौजूद किसानों को सम्बोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार कृषि के क्षेत्र में लगातार उत्थान परक कार्य कर रही है जिससे किसानों को लाभ हो रहा है।

Read More »