Thursday, April 10, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 15 फरवरी तक संविलियन किए गए विद्यालयों की सूचना उपलब्ध करायें

15 फरवरी तक संविलियन किए गए विद्यालयों की सूचना उपलब्ध करायें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव अनिल कुमार ने समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को संविलियन किये गए। विद्यालयों की सूचना उपलब्ध कराने के संदर्भ में सख्त आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व में संविलियन किए गए विद्यालयों की सूचना मांगी गई थी, परंतु बेसिक शिक्षा अधिकारियों के ढुलमुल रवैए के चलते यह सूचना प्राप्त नहीं हो सकी है। जबकि संबंधित सूचना की प्रगति की समीक्षा महानिदेशक स्कूली शिक्षा द्वारा की जानी है। समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह 15 फरवरी 2020 तक संविलियन किए गए विद्यालयों की सूचना तत्काल उपलब्ध करायें। अन्यथा की स्थिति में बेसिक शिक्षा अधिकारी व्यक्तिगत रूप में स्वयं उत्तरदाई होंगे।