Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 461)

Jan Saamna Office

योजना के अन्तर्गत अपराध के पीड़ित/आश्रित भी क्षतिपूर्ति के होंगे हकदार: प्रभारी सचिव

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में पीडित क्षतिपूर्ति योजना, 2014 के अन्तर्गत अब अपराध के पीडित/आश्रित भी क्षतिपूर्ति के हकदार होंगे। कौन होंगे पीडित व्यक्ति जिस अपराध में क्षति/हानि है अथवा पीडित के परिवार वाले/ आश्रित कब होंगे क्षतिपूर्ति के पात्र। उन्होंने बताया कि जब अपराधी की शिनाख्त हो या न हो, परन्तु पीडित की शिनाख्त है। जब पीड़ित/दावेदार द्वारा अपराध की रिपोर्ट 48 घण्टे के भीतर थानाध्यक्ष/वरिष्ठ पुलिस अधिकारी/कार्यकारी अथवा न्यायिक मजिस्ट्रेट से की गयी हो, (रिपोर्ट करने में हुये विलम्ब को उचित कारणों के आधार पर क्षमा भी किया जा सकता है)। जब पीड़ित/दावेदार ने अन्वेषण और विचारण में पुलिस एवं अभियोजन का सहयोग किया हो।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि प्रार्थना पत्र क्षतिपूर्ति के लिए प्रार्थना पत्र पीडित अथवा उसके आश्रित द्वारा सम्बन्धित न्यायालय अथवा जिले के दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में देना होगा। उन्होने अन्तरिम सहायता दी जाने के बारे में बताया कि अपराध की संवेदनशीलता एवं पीडित को विशेष आवश्यकता के आधार पर 25 हजार से एक लाख रूपये तक की अन्तरिम सहायता, विशिष्ट उपचार एवं देख भाल के लिए दी जा सकती है।

Read More »

तालाबों का दस वर्षीय पट्टा/आवंटन करने हेतु 1 नवम्बर को लगेगा शिविर: एसडीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील भोगनीपुर के अन्तर्गत मत्स्य पालक हेतु उपर्युक्त तालाबों का दस वर्षीय पट्टा/आवंटन करने हेतु तहसील भोगनीपुर स्थित सभागार में दिनांक 1 नवम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे शिविर आयोजित किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी भोगनीपुर ने बताया कि मत्स्य पालन आवंटन उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को नीलामी के माध्यम से किया जायेंगा। उन्होंने बताया कि दस वर्षीय मत्स्य पालन हेतु तालाबों की नीलामी की दर 5000 रू0 प्रति वर्ष प्रति हे0 होगी। नीलामी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नवीनतम आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र जो विज्ञापन की तिथि से छः माह से अधिक पुराना न हो प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि शिविर में मछुआ समुदाय के व्यक्ति को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने बताया कि भोगनीपुर तहसील के अन्तर्गत जहां तालाब स्थत है ग्राम घार, बील्हापुर, कल्ला, जरैलापुर म0 मढ़ौली, जुनेदपुर, प्रेमपुर, सिंहारी, मलासा, दौलतपुर, बम्हरौली घाट बांगर, रूरगांव, नौबादपुर, मुरलीपुर, गौरीरज्जन, परेहरापुर, सिथरा खुर्द, कैलई, नथुवापुर, शाहजहांपुर, मोहम्मदपुर, जहांगीरपुर, कमलपुर, पचलख, मऊखास, सुल्तानपुर हेतु उक्त आवंटन/नीलामी में भाग लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति आवंटन/नीलामी सम्बन्धित शर्तो एंव नियमों की जानकारी के सम्बन्ध में कार्यालय तहसीलदार भोगनीपुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।

Read More »

एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स ने अतिक्रमणकारियों से हजारों हेक्टेयर भूमि कराई मुक्त

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सरकारी, निजी, धार्मिक संस्थाओं, प्रतिष्ठानों, चैरेटेबुल ट्रस्टों, लावारिस सम्पत्तियों, गरीबों की जमीनों आदि पर जबरन कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन करते हुए प्रदेश में बड़े पैमाने पर अधिग्रहित भूमि को मुक्त कराते हुए भू-माफियाओं के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की है। एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन प्रदेश स्तर, मण्डल स्तर, जिला स्तर एवं उपजिलाधिकारी स्तर पर किया गया है। भू-माफियाओं द्वारा सरकारी एवं निजी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करने की शिकायत एण्टी भू-माफिया पोर्टल पर ऑनलाइन की जा सकती है। शिकायतकर्ता की भूमि अवैध कब्जा करने वालों से मुक्त कराते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जाती है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में भू-माफियाओं को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की है। प्रदेश में 15 जुलाई, 2019 तक अवैध कब्जे की कुल 2,63,260 शिकायतें दर्ज की गयी हैं, जिनमें 2,61,006 शिकायतें निस्तारित करते हुए संबंधित शिकायतकर्ता को भूमि पर कब्जा दिलाया गया, शेष पर कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

26 अक्टूबर तक साक्ष्य प्रस्तुत करें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार, कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी रामनाथ पुत्र स्व. दीनानाथ उम्र 61 वर्ष निवासी ग्राम नसिरापुर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर की दिनांक 23 सितम्बर 2019 की रात्रि समय 21ः10 बजे जिला चिकित्सालय कानपुर देहात में भर्ती रहने के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच जिलाधिकारी द्वारा उप जिला मजिस्ट्रट अकबरपुर कानपुर देहात को दी गयी थी।
उक्त के तहत उप जिला मजिस्टेªट/जांच अधिकारी अकबरपुर द्वारा अपील की गयी है कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो दिनांक 26 अक्टूबर 2019 तक कार्यालय समय में आकर कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट, अकबरपुर कानपुर देहात के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।

Read More »

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। प्रयागराज थाना कोरांव अंतर्गत प्रयागराज में आज सुबह एक घायल युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिंटू पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम सिमरिया कल शाम गुरूवार को कोरांव बाजार से अपने घर की ओर जा रहा था तभी कुछ असामाजिक तत्व लड़कों ने बुरी तरह पीट दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी परंतु घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने नान क्राइम रिपोर्ट दर्ज की और उसका उपचार ठीक ढंग से नहीं कराया गया। जिससे आज सुबह उसकी मौत हो गई जब इसकी सूचना गांव वालों को हुई तो वह परिजनों के साथ लाश को लेकर सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। जिससे आवा गमन में बाधा उत्पन्न हो गई। इसकी सूचना जब उच्च अधिकारियों को हुई तो आनन-फानन में मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जिससे पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया और पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेने कोशिश की जिससे गांव वाले भड़क गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे पुलिस ने पहले लोगों को समझाने का प्रयास किया। जब वह नहीं माने तब हल्का बल प्रयोग करने कोशिश की जिससे गांव वालों ने पथराव कर दिया। जिससे सीओ सहित कुछ पुलिस वाले एवं महिलाएं घायल हो गई घरवालों को इस बारे में कहना है कि अगर पुलिस समय रहते सही काम करती तो उसका सही इलाज हो जाता, तो यह घटना न घटती परिजनों का कहना है कि जब तक मुलजिम गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक हम लोग चक्का जाम नहीं हटाएंगे। इस घटना से पुलिस की लापरवाही उजागर प्रतीत हो रही है।

Read More »

सफाई कर्मचारियों की विशाल बैठक का आयोजन किया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर छावनी मीरपुर के सलमान खान पार्क में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा छावनी 9742 (रजि) के सफाई कर्मचारियों की विशाल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के मुख्य अतिथि छवि लाल सुदर्शन एससी एसटी आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य रहे बैठक का संचालन दक्षिण जिले  भाजपा के अनुसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष नरेश कठेरिया एडवोकेट ने किया। राजू वाल्मीकि ने सफाई कर्मचारियों को बताया कि जो कैन्टोमैन्ट बोर्ड द्रारा कर्मचारियों को ठेकेदार लोगों ने उनको काम से हटाया गया है। उनकी आवाज आलाधिकारियों तक पहुचाई जायेगी। मुख्य अतिथि ने सफाई कर्मचारियों को बताया की जैसे उनको आप लोगों की पीडा की जानकारी हुई। उन्होंने तुरन्त कानपुर डीएम से फोन पर बात करके अवगत कराया और कहा की इन कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है। इस अन्याय को तत्काल रुकवा जाये इनके साथ इंसाफ होना चाहिए व उन्होंने कैन्द्र की राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मन्जू दिलेर को भी इस अन्याय के बारे में अवगत कराया और कहा की आप लोगों को इंसाफ जरूर से जरूर मिलेगा। इस मौके पर धर्मेन्द्र सेठ, श्याम लाल धानुक, बंशी लाल, सोनम वाल्मीकि, जितेन्द्र वाल्मीकि, मुकेश, जीतू,  ब्रिजेश, सुवाडोर, प्रमोद, नरेंद्र आदि व सफाई कर्मचारी पीडित महिलाएं व पुरुष भारी संख्या में  लोग मौजूद रहे।

Read More »

दुनिया में सबसे ज्यादा डाक टिकट महात्मा गांधी पर हुए जारी : डाक निदेशक

लखनऊ जीपीओ में डाक टिकट प्रदर्शनी में लोगों ने उठाया लुत्फ़
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गाँधी एक सच्चे समाजसेवी थे। सेवा भाव को इन्होने सदैव व्यापक अर्थों में लिया और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। सामाजिक बुराइयों के उन्नमूलन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई आज पूरी दुनिया गांधी जी के दिखाए रास्ते पर चलना चाहती है। यही कारण है कि दुनिया में सबसे ज्यादा डाक टिकट महात्मा गांधी पर जारी हुए। यह उद्दगार लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने लखनऊ जीपीओ में तीन दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी अहिंसापेक्स–2019 में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किया साथ ही यह भी कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन ही मानवता की सेवा में समर्पित रहा। श्री यादव प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन डॉ. राजेन्द्र पाल सिंह के साथ “जो जीवन सेवा में व्यतीत होता है वही फलदायी है” विषय पर विशेष डाक आवरण का विमोचन भी किया।

Read More »

गांधी जयंती पर आजाद कॉलेज में गोष्ठी संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। गांधी जयंती के अवसर पर आजाद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में विद्यालय प्रांगण में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें इन दोनों महापुरुषों के साथ शहीदे आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। आजाद कॉलेज के डायरेक्टर  कृष्णा सोनी के निर्देशन में प्रमुख रूप से कालेज के प्राचार्य डॉ पीके मोहन एवं डॉ डीके राय के साथ रश्मि सचान, शिवांगी, अनूप पाल, आनंद सचान, अखिलेश शास्त्री, ब्रह्म स्वरूप एवं समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा गोष्टी के बाद वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए स्वतंत्र भारत तथा समृद्ध भारत के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

Read More »

महिला चिकित्सालय का महिला आयोग की सदस्य ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश

महिला आयोग की सदस्य ने चिकित्सालय में डाक्टरों की अनुपस्थित पर जताई नाराजगी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी में डॉक्टर नदारद मिले वार्डाें में मौजूद प्रसूता महिलाओं से हालचाल जाने। महिला आयोग की सदस्य ने प्रसूता महिलाओं से पूछा की चिकित्सक बाहर की दवा तो नही लिखते है जिस पर महिला प्रसूताओं द्वारा बताया गया कि दवा अस्पताल से ही मिल जाती है। वहीं उन्होंने साफ सफाई के भी चिकित्सकों को निर्देश दिये।
महिला आयेाग की सदस्य पूनम कपूर को महिला सीएमएस अर्चना श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि डा0 शालू चावला, डा0 अवधेष पाण्डेय बच्चों के डाक्टर ये चिकित्सक अस्पताल में नही आते है व डा0 सरिता सिन्हा बिना बताये कई दिनों से लापता है। जिस पर महिला आयेाग की सदस्य द्वारा इन पर कार्यवाही के निर्देश दिये तथा शासन को अवगत कराने की भी बात कही। वहीं अस्पताल जनरल वार्ड व अन्य वार्डों के गेट पर ही मरीजों के परिजन भारी संख्या में बैठे दिखे जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने नाराजगी प्रकट की और महिला सीएमएस प्रभारी अर्चना श्रीवास्तव को मरीजों को मिलने का समय निर्धारण करने व गेट पर सुरक्षा के लिए लगे होम गार्डों को रजिस्टर पर एंट्री कर मरीज के परिजनों को प्रवेश देने की बात कही। वहीं संयुक्त चिकित्सालय के प्रमुख मार्ग के खस्ताहाल पर उन्होंने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी द्वारा शासन को भेजने की बात कही। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पांडेय, थानाध्यक्ष महिला अश्वनी पाल सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद रहे।

Read More »

महिला आयोग की सदस्य ने आये 19 प्रकरणों का कराया समझौता

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सर्किट हाउस माती में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला उत्पीडन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाएं जाने एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए अधिकारियों से बातचीत किया। जनसुनवाई के दौरान पूनम कपूर ने क्षेत्राधिकारी व महिला थाना प्रभारी आदि को निर्देशित किया कि महिलाओं के प्रकरण में किसी की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। पींडित महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई कर एक सप्ताह के भीतर करके प्रकरण निस्तारित कर अवगत कराये।
सर्किट हाउस में महिला आयोग की सदस्य ने जन सुनवाई के दौरान 19 महिलाओं ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसे गंभीरता से सुनते हुए प्र्रकरण को मौके पर ही सुलह समझौता हेतु समझा कर समझौता करा दिया गया है। महिला हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की तथा लंबित प्रकरणों को निस्तारण कराया तथा उन्होंने अन्य मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, थानाध्यक्ष महिला अश्वनी पाल, देवेश कुमारी, मनीषा कुमारी, नीसू, प्रवीण त्रिपाठी, प्रीती भदौरिया आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »