Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 554)

Jan Saamna Office

जरूरत एक मजबूत विपक्ष की…

कांग्रेस अब भी लोकसभा की चुनावी हार के बाद राहुल के इस्तीफे पर ही बहस-मंथन में जुटी है। देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी को अब इससे उबरना चाहिए। कांग्रेस जिस दौर से गुजर रही है, उसमें पार्टी को स्वयं के आंकलन की जरूरत है। आज देश में एक मजबूत विपक्ष का होना जरूरी है। चुनावी दौर में जो सियासी हथकंडे अपनाए गए वो बड़े अजब-गजब थे। यह जो ढकोसले वाली राजनीति का चलन शुरू हुआ है, उससे आप जनता का दिल नहीं जीत सकते, फिर चाहे वह मंदिर जाने से लेकर यज्ञोपवीत पहनना हो या फिर टोपी पहनना। चाहे वह कोई भी दल हो। आज जनता मुद्दे पर ही बात करना चाहती है।
कर्नाटक में इन दिनों नेताओं के इस्तीफे का दौर शुरू है और गठबंधन टूट रहे हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि देश में सत्ता का केंद्रीकरण हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस को सियासी रणनीति बदलने की जरूरत है। यह लोकतंत्र के प्रति उसकी जिम्मेदारी है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी की सत्ता पक्ष की आलोचना के लिये एक मजबूत विपक्ष हो। कांग्रेस के लिये जरूरी है कि अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए वह यह जगह भरे। विलाप नहीं, संघर्ष के जरिये। दिखावे की राजनीति से दूर होकर आप काम करिए… लोगों से जमीन पर जुड़िये… एसी कमरे में बैठकर राजनीति नहीं होती… जनता की तकलीफ, दर्द और परेशानियों को समझे। सिर्फ दिखावे की राजनीति के जरिये नहीं। जनता का दिल जीतिए… दूसरे पर कीचड़ उछालने से कुछ नहीं होगा.. अभी सिर्फ जमीं पर पैर जमाइए..खड़े होइए… हमारे भारत को जानिये पहचानिए।

Read More »

मंत्रिमंडल ने 15वें वित्‍त आयोग के विचारार्थ विषयों में संशोधनों को मंजूरी दी

रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिए पर्याप्‍त कोष की चिंताओं के समाधान के लिए प्रावधान
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15वें वित्‍त आयोग द्वारा रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिए पर्याप्त‍, सुरक्षित और सतत धनराशि के आवंटन से जुड़ी चिंताओं के समाधान के लिए जरूरी संशोधनों को मंजूरी दे दी है।
15वें वित्‍त आयोग का गठन वित्‍त आयोग (अतिरिक्‍त प्रावधान) अधिनियम, 1951 और संविधान के अनुच्‍छेद 280 (1) के तहत 27 नवंबर, 2017 को राष्‍ट्रपति द्वारा किया गया था। आवश्‍यकताओं के अनुरूप वित्‍त आयोग का गठन 1 अप्रैल, 2020 से अगले पांच वर्षों तक के लिए आवश्‍यक सुझाव देने के लिए किया गया है।
आयोग के विचारार्थ विषयों में रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिए पर्याप्‍त वित्‍तीय संसाधन सुनिश्चित करने का प्रस्‍ताव किया गया है। संशोधनों के तहत 15वां वित्‍त आयोग रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिए पर्याप्‍त वित्‍तीय स्रोतों की व्‍यवस्‍था के लिए कोई अलग प्रणाली विकसित करने की जरूरत का पता लगाएगा और साथ ही यह भी देखेगा किस तरह इस प्रणाली को लागू किया जा सकता है।

Read More »

खेल खेल में शिक्षा का ज्ञान के तहत खेल सामग्री का वितरण

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। मॉडल ऑगनवाडी केन्द्र बनाने हेतु रोजा संस्थान द्वारा पोषण शिक्षा लर्निंग कार्नर के रूप में विकसित ऑगनवाडी केंद्र भीषमपुर में पूर्व में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों में रूचि बढाने हेतु रोजा संस्थान के सहयोग से खेल सामग्री का वितरण बाल विकास परियोजना अधिकारी चकिया द्वारा किया गया।
रोजा संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को चाइल्ड राइट एण्ड यू ( क्राई ) नई दिल्ली के सहयोग से बच्चों को खेल खेल में शिक्षा ज्ञान हेतु ,खेलने के लिये खेल सामग्री का वितरण ऑगनवाडी केन्द्र भीषमपुर में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेश गुप्ता द्वारा किया गया।
सुरेश गुप्ता ने अपने संबोधन मे कहा कि इस खेल सामग्री के उपयोग से बच्चों में रूचि बढेगी, कार्यकर्त्री को सिखाने पढाने में आसानी होगी,तथा गुणवत्तापूर्ण सीख बच्चों को मिलेगी।

Read More »

बांग्लादेश से 32 भारतीय नौकाओं को स्वदेश लाया गया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। बांग्लादेश कोस्ट गार्ड के साथ सम्मिलित ऑपरेशन के तहत भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) द्वारा 16 जुलाई, 2019 को 516 मछुआरों सहित 32 भारतीय नौकाओं को सफलतापूर्वक स्वदेश लाया गया। बंगाल की खाड़ी में खराब मौसम के कारण भारतीय नौकाएं समुद्र में फंस गई थी। भारतीय नौकाओं ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा से 135 किलोमीटर दूर बांग्लादेश के पायरा पोर्ट में शरण ली थी।
बांग्लादेश कोस्ट गार्ड के जहाज मंसूर अली और साधिनी बांग्ला ने भारतीय नौकाओं को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा तक मार्गरक्षण किया और इन्हें आईसीजी के जहाज विजय तथा अनमोल को औपचारिक रूप से सौंप दिया। मछुआरों के साथ नौकाओं को काकद्वीप समुद्र तट लाया जहां उन्हें राज्य मत्स्य प्राधिकरण के हवाले कर दिया गया।
बांग्लादेश कोस्ट गार्ड ने यह नेक कार्य ऐसे समय में किया है जब बांग्लादेश कोस्ट गार्ड का प्रतिनिधिमंडल कोलकाता में भारत के साथ वार्षिक जोनल/क्षेत्रीय कमांडर बैठक प्रक्रिया में है।

Read More »

इलाहाबाद और मुगलसराय के बीच रेल संपर्क को बढ़ावा

मंत्रिमंडल ने इलाहाबाद और मुगलसराय (अब पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्शन) के बीच 150 किलोमीटर लंबी तीसरी रेललाइन के निर्माण को मंजूरी दी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्र सरकार ने सघन रेल यातायात वाले इलाहाबाद और मुगलसराय (अब पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन) रेलमार्ग पर 150 किलोमीटर लंबी तीसरी रेललाइन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने आज इसका अनुमोदन किया। कुल 2649.44 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली यह परियोजना 2023-24 तक पूरी हो जाएगी। परियोजना का क्रियान्‍वयन उत्‍तर मध्‍य रेलवे के निर्माण संगठन द्वारा किया जाएगा।

Read More »

उत्‍तर प्रदेश में रेल संपर्क को प्रोत्‍साहन

सहजनवा और दोहरीघाट के बीच 81.17 किलोमीटर लम्‍बी नई रेल लाइन के निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी
दोहरीघाट-सहजनवा के बीच नई रेललाइन बनने से छपरा से लखनऊ के लिए गोरखपुर से अलग वैकल्पिक मार्ग उपलब्‍ध होगा
परियोजना की निर्माण अवधि के दौरान 19.48 लाख कार्य दिवस के लिए प्रत्‍यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्‍ध होंगे
परियेाजना की अनुमानित लागत 1319.75 करोड़ रुपये है। परियोजना का काम 2023-24 तक पूरा हो जाएगा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। धानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने उत्‍तर प्रदेश में सहजनवा और दोहरीघाट के बीच (81.17 किलोमीटर) लंबी नई रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के निर्माण पर कुल 1319.75 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। परियोजना का काम 2023-24 तक पूरा हो जाएगा। परियोजना का क्रियान्‍वयन उत्‍तर पूर्वी रेलवे के निर्माण संगठन द्वारा किया जाएगा।
परियोजना ऐसी जगह शुरू की गई है जो सघन आबादी, आर्थिक रूप से पिछड़े और सड़क संपर्क सुविधाओं के अभाव वाला इलाका है। प्रस्‍तावित परियोजना से स्‍थानीय लोगों को रेल संपर्क सुविधा मिलने के साथ ही लघु उद्योगों के विकास में भी मदद मिलेगी। परियोजना की निर्माण अवधि के दौरान 19.48 लाख कार्य दिवस के लिए प्रत्‍यक्ष रोजगार के अवसर भी उपलब्‍ध होंगे।

Read More »

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने मृतकों के परिजनों को रू 4-4 लाख की दी आर्थिक सहायता

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बाल्मीकि व साथ में उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह धानुक, सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग श्याम लाल बाल्मीकि जनपद कानपुर देहात के रूरा नगर पंचायत कार्यालय में सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी से कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत सफाई कर्मचारियों को नही होनी चाहिए। सफाई कर्मचारियों को सारी सुविधाएं देकर कार्य कराना चाहिए। अगर इसमंे किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो उसे अवगत कराया जाये।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बाल्मीकि एवं उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह धानुक, सदस्य श्याम लाल बाल्मीकि ने विगत दिनों हुई रूरा में सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो सफाई कर्मचारियचों स्व0 सोनू बाल्मीकि तथा स्व0 नरेन्द्र बाल्मीकि की मृत्यु होने वाले परिजनों से भेंट कर उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हर सम्भव मदद की जायेगी। उन्होंने शासन द्वारा दैवीय आपदा के अन्तर्गत स्व0 सोनू के पिता गोलन व स्व0 नरेन्द्र सिंह की पुत्री कु0 पिंकी को 4-4 लाख रू0 की आर्थिक राशि सौपते हुए उन्होंने कहा कि अभी और सहायता राशि दी जायेगी।

Read More »

मालवीय इंटर कालेज में बालिकाओं को आत्मरक्षा की दी गई जानकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात में मुख्यमंत्री जी के निर्देशो के अनुपालन में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार मालवीय इण्टर कालेज मुंगीसापुर कानपुर देहात में बालिका सुरक्षा ’’कवच‘‘ जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा जागरूकता अभियान संबंधी बालिकाओ को जानकारी दी गई।
महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वयक रिचा तिवारी द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के उपाय बताये गये, गुड टच बैड टच, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह आदि के विषय में बताया गया। बालिकाओं को चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो नारे के माध्यम से बालिका सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कन्या सुमंगला योजना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिला कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। 181 महिला हेल्पलाइन से कांउसलर स्नेहा विश्वकर्मा द्वारा बालिकाओ को 181 महिला हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सारे टोल फ्री नं0 जैसे 1098, 1090, 101, 102, 108, 112 आदि के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस विभाग से बिहारघाट चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह जी एवं महिला का0 रंजना सोनकर जी द्वारा पुलिस सहायता, बालिका सुरक्षा 100 नम्बर के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। जिला विद्यालय निरीक्षक सत्यनारायण कटियार जी द्वारा प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य देवी प्रसाद राठौर जी द्वाराबालिका सुरक्षा के प्रति सजग रहने तथा शिक्षा की ओर अग्रसर रहने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में पुलिसकर्मी, विद्यालय के अध्यापकगण आदि उपस्थित रहें।

Read More »

साक्ष्य प्रस्तुत करें 31 जुलाई तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार, कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी मुन्ना उर्फ राघवेन्द्र सिंह पुत्र हरिदत्त सिंह उर्फ महिपाल सिंह, उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम पसुहा, थाना बिधूना, जनपद औरैया की दिनांक 04 जुलाई 2019 की प्रातः समय 6ः30 बजे एलएलआर चिकित्सालय कानपुर में भर्ती के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात द्वारा की जा रही है।
उक्त के तहत उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर द्वारा अपील की गयी है कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो दिनांक 31 जुलाई 2019 तक कार्यालय समय में आकर कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट, अकबरपुर कानपुर देहात के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।

Read More »

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना साक्षात्कार 19 जुलाई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना वर्ष 2019-20 के प्राप्त लक्ष्य के अन्तर्गत साक्षात्कार दिनांक 12 जुलाई 2019 को निरस्त हो जाने के कारण पुनः 19 जुलाई 2019 को निर्धारित की गयी है। जिन आवेदनकर्ताओं द्वारा पोर्टल पर आवेदन आनलाइन किये गये है। उनका साक्षात्कार चयन कमेटी द्वारा दिनांक 19 जुलाई 2019 को प्रातः 11 बजे अपर जिलाधिकारी के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय माती जिला कानपुर देहात में किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आवेदनकर्ता दिनांक 19 जुलाई को साक्षात्कार हेतु समय से उपस्थित हो अनुपस्थित होने पर आवेदन निरस्त माना जायेगा।

Read More »