Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 612)

Jan Saamna Office

महिला शिक्षा मित्र के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती रात अज्ञात चोरों ने महिला शिक्षा मित्र के सूने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर व नकदी चोरी कर ली, और फरार हो गए। सुबह जानकारी होने पर पीड़िता ने हंड्रेड डायल कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला बसंत विहार निवासी प्रशांत कुमार साहू नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी पत्नी अमृता साहू ग्राम पुलन्दर जनपद कानपुर देहात में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात हैं। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को बताया कि घर में मेरा ममेरा भाई रमेश साहू अपनी पत्नी के साथ रहता है। दिनांक 10 मई को रमेश शाम लगभग 7:00 बजे अपने गांव सरगांव भूसा व गेहूं कटवाने गया था। रात में अज्ञात चोरों द्वारा प्रार्थिनी के सूने घर के मेन गेट का ताला तोड़ने के बाद अलमारी व बक्सो आदि के भी ताले तोड़े गए तथा उनमें रखें सोने का हार सोने की चैन सोने की झुमकी चांदी की हाफपेटी, चांदी की पायल सोने का मंगलसूत्र सोने के टॉप्स सोने की मांगबेंदी, लेडीज तीनअंगूठी एक जेंस अंगूठी जिनकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है।

Read More »

दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़ विरोध पर महिला का हाथ व पसली तोड़ी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम घुरऊपुर में बीती तीस अप्रैल की शाम दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की विरोध पर महिला का हाथ व पसली तोड़ दी। सजेती थाना पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज न करने पर सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने भी इलाज से इंकार कर दिया। पीड़िता सरकारी अस्पताल के सामने स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में अपना इलाज करवाकर जब आज वापस लौटी तो दबंगों ने पुनः पथराव कर उसके घर में तोड़फोड़ की जिसके चलते पत्थर लगने से महिला घायल हो गई है। साहब लाल की बेवा तिलका देवी ने बताया कि बीती 30 अप्रैल को कुत्ते के पिल्ले को लेकर गांव के ही कल्लू से उसका विवाद हो गया था। जिससे नाराज कल्लू उसकी पत्नी पुत्र पुष्प राज रजनीश अपने परिवार के लोगों के साथ लाठी डंडा कुल्हाड़ी और तमंचा लेकर मेरे घर में घुस आए और गाली गलौज के बाद घर में तोड़फोड़ करने लगे विरोध पर हमलावरों ने मेरे साथ भी मारपीट की जिससे मेरा हाथ व पसली टूट गई है।

Read More »

मातृ दिवस पर महिला शक्ति का किया गया सम्मान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मातृ दिवस पर महिला शक्ति का सम्मान किया गया। यह सम्मान आज नगर के प्रसिद्ध किड्स कोर्नर विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर के द्वारा किया गया।
इस मौके पर जायन्ट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति की मातृ शक्तियों को आज सम्मानित किया गया है। क्योकि महिलायें समाज में बाहर आकर सेवा कार्य कर रही है। महिला शक्ति की अध्यक्षा वर्तिका जैन ने कहा कि हम अपने व्यस्थ जीवन में यदि हर दिन न सही तो कम से कमसाल में एक बार माॅ के प्रति पूर्ण समर्पित होकर मात् दिवस को उत्सव की तरह मना सकते है। निर्देशिका पूनम गुप्ता ने कहा कि हम अपने बुजुर्गो को यदि हर दिन एक घण्टा भी उनके साथ व्यतीत करें तो सह सर्वश्रेष्ट गिफ्ट होगा उनके लिए।वित्त निर्देशिका प्राची अग्रवाल ने कहा कि माॅ के ऊपर अति सुन्दर प्रस्तुति देकर भाबुक नाटक दर्शको को मौह लिया। उनकी आॅखें खुशी से भर आयी। बच्चों कों अत्यन्त संस्कारी आत्मविश्वासी बनाने के लिए माॅ-पिता व टीचर की जिम्मदारी होती है। उन्होने मयंक भटनागर व रूपाली भटनागर की बहुत प्रशंसा की। इस मौके पर नीतू, गौरी, गुजंन, राखी, शीनू, कमलेश सचदेवा, कल्पना राजौरिया, निशा खुराना, अलका राखी यादव आदि उपस्थित थी।

Read More »

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नगला सिंघी क्षेत्र बनकट के समीप रेलवे लाइन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र बनकट के समीप आज सुबह एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रेक पर पडा मिला। सूचना पर पहुचे एसओ नगला सिंन्धी प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि घटना किन परिस्थितियों में हुए है। इस बात की पुष्टी तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही हो सकेगी। फिलहाल शव की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नही हो सकी थी।

Read More »

शादी समारोह में दावत खाने गये दो लोगों की मौत कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में हुई अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दो लोगो की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कालेज के शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव नगला सिकन्दर के मध्य ट्रैक्टर -ट्रोली से गिरकर 35 वर्षीय दीपक पुत्र राजवीर निवासी बसई थाना टूण्डला की मौत हो गयी। घटना के बाद सूचना पर पहुची इलाका पुलिस शव को कब्जे मं लेकर पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कालेज लेकर पहुची। पुलिस ने बताया कि मृतक दीपक गांव के ही लोगो के साथ ट्रैक्टर -ट्राली में सवार होकर नारखी के गांव भौसवली में किसी शादी समारोह में दाबत खाने गया था। रात्रि में दाबत खाकर लोट रहा था। उसी दौरान नगला सिकन्दर के समीप किसी तहर ट्रोली से गिर गया। जिससे ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आने से उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों के साथ टैक्टर में सवार लोगो में रूधन मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Read More »

प्राईवेट शिक्षक को गोली मार कर किया घायल आगरा रेफर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र फतेहपुरा गांव से कुछ ही दूरी पर एक प्राईवेट स्कूल के शिक्षक को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल शिक्षक को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर से आगरा भेजा गया।
थाना नारखी के गांव फतेहपुरा निवासी 46 वर्षीय कमलपाल सिंह कुशवाल पुत्र सिलेटी सिंह कुशवाह गांव के बाहर किसी प्राईवेट स्कूल पर पढ़ाने का कार्य करता था। आज रोजाना की तरह स्कूल से छुट्टी होने पर वह बाइक द्वारा अपने घर के लिए आ रहा था। उसी दौरान गांव से लगभग दो-तीन किलोमीटर दूर अज्ञात लोगों ने ताबड -तोड फायरिंग करते हुए उसको गम्भीर रूप से घायल कर दिया। शिक्षक के शरीर में दो गोली लगी, गांव के बाहर बकरी चरा रहे लोगों ने बताया कि घटना के बाद घायल शिक्षक काफी दूर तक भागा।

Read More »

विषाक्त सेवन से व्यक्ति अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव खैरिया में विषाक्त सेवन से एक व्यक्ति अचेत हो गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर भेजा गया।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव खैरिया निवासी 40 वर्षीय सत्यभान पुत्र ज्ञानेन्द्रपाल सिंह ने आज दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। परिजनों ने व्यक्ति की हालत खराब होता देख आनन -फानन में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुचे। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कम्प

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र स्टेशन रोड एसबीआई बैेंक के समीप एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया।
थाना टूण्डला क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टैट बैक के समीप सड़क के किनारे लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव आज सुबह लोगों को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों का हुजूम लग गया। उसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भर मेडिकल कालेज भिजवाया।

Read More »

शिवली प्रशासन की उदासीनता की वजह से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलन्द

पुलिस प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर मेहरबान
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे में पुलिस की उदासीनता के चलते हर रोज लगता बस स्टॉप पर भीषण जाम। कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद भी शिवली पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। ठेले वाले सड़कों पर लगाते है ठिलिया जिससे लगता है जाम, नहीं होती ठेलें वालों पर कोई कार्यवाही। शिवली पुलिस की शह पर अतिक्रमण सड़कों पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को अतिक्रमण मुक्त करने की कोशिश करने के लिए नए नए फरमान जारी करते रहे है। लेकिन शिवली पुलिस नियमों की धज्जिया उड़ाती नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक राधे श्याम के निर्देश थे कि हिन्दू पर्व पर चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहने के आदेश दिए थे वैसे भी शिवली पुलिस की किरकरी दिन रात कस्बे में फैल रही है। कभी चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाये जहां एक चुनौती बनी है।

Read More »

फर्जी लूट की सूचना देने वाले 03 अभियुक्त, 02 पिस्टल व कारतूस सहित गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जसवंतनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जसवंतनगर पुलिस ने फर्जी लूट की सूचना पर तीन को गिरफ्तार किया है। कल इटावा पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसके साथ लूटपाट हुई मौके पर पहुंचे इटावा एसएसपी को उस व्यक्ति ने बताया को वह बैंक में अपना रुपया जमा करने जा रहा था तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उससे रुपये से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए व्यक्ति द्वारा बताये गए जगह पर एसएसपी ने जायजा लिया और जिस बैंक में व्यक्ति गया था।

उस बैंक का सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए लेकिन उस सीसीटीवी में लूट का शिकार हुए व्यक्ति नहीं दिखाई दिया जिसके बाद एसएसपी को शक हुआ एसएसपी ने जसवंतनगर पुलिस को मामले को संज्ञान में लेते हुआ मामले की जांच के आदेश दिये जिसके बाद जसवंतनगर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए ये पाया कि यह लूट की सूचना गलत है। जिसके आधार पर पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को 4 लाख 51 हजार रुपये और 2 अवैध पिस्टल बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेजा दिया है।

Read More »