Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK 2 (page 938)

सऊदी से लौटा कोरोना संदिग्ध नही पहुचा घर

कानपुर, अर्पण कश्यप ।सऊदी में बाबूपुरवा के एक युवक के बीमार होने पर उसे कोरोना वायरस संदिग्ध बता वापस भेज दियाए लेकिन अब तक वो अपने घर नहीं पहुंचा। युवक की पत्नी ने डीएम और सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों से गुहार लगाई है।
बाबूपुरवा निवासी विवाहिता ने बताया की ए उसकी शादी जुलाई 2019 को हुई थी। शादी के बाद से देवर की अश्लील हरकतों की शिकायत पर पति ने उसे मायके में छोड़ दिया व खुद सऊदी चला गया था। जिसके बाद 27 अक्टूबर को उसने फोन परही तीन तलाक दे दिया। वही विवाहिता की मां जब बेटी की ससुराल गई तो ससुरालीजनो ने उन्हे भगा दिया। इसके बाद पति और ससुरालवालों के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।वही विवाहिता पति का हालचाल के लिए पति के दोस्त को फोन करती रहती थी। विवाहिता ने बताया कि होली के बाद पति का हालचाल लेने के लिए जब उनके दोस्त को फोन लगाया तो पता चला कि उनकी तबियत खराब है। 25 को उनके दोस्त का फोन आया कि पति के मालिक ने उन्हें कोरोना वायरस की आशंका जताते हुए वापस भेज दिया है, लेकिन अबतक वो अपने घर नहीं पहुंचे। पीड़िता ने पति की तलाश के लिए डीएम और सीएमओ को प्रार्थनापत्र दिया है। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर कोई तहरीर मिलती है। तो जांच की जाएगी।

Read More »

पैदल निकले दिल्ली से निकले कानपुर दिहाड़ी मजदूर

कानपुर, अर्पण कश्यप। हमीरपुर के बेवर गॉव निवासी संजय, मनोज, भगवती प्रसाद, महोबा निवासी जानकी व ज्ञान ने बताया कि सभी लोग एक महिने पहले काम की तलाश में नोएडा गए थे, जहां पांचों को दिहाड़ी पर अलग-अलग काम मिला लेकिन कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन। काम बंद हो गया। मनोज ने बताया कि 22 तारीख के बाद से भूके मरने की नौबत आ गई थी। दो दिन तो पानी पीकर रात बिताई। मकान मालिक ने घर से चले जाने को कहा जीवन बचाने को पैदल ही निकल पड़े। लगभग 60 किलोमीटर पैदल चलने के बाद एक ट्रक चालक ने मदद की व कानपुर देहात के हाईवे पर छोड़ दिया आज सुबह से खाली पेट पैदल नौबस्ता पहुंचे हैं। जहॉ पुलिस ने लंच परकटे जिसे खाकर लगभग 50 किलोमीटर आगे बिधनू तक और पहुंचना है अगर साधन मिलता है तो ठीक वरना पैदल ही जायेंगे।

Read More »

इमाम हुसैन के जन्मदिवस पर गरीबों मज़दूरों बेसहारों की मदद का संकल्प

कानपुर,जन सामना ब्यूरो। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम पैगम्बर , इस्लाम के नवासे, मौला अली के शाहबज़ादे हज़रत इमाम हुसैन की यौम ए विलादत ;जन्मदिवस पर गरीबों,मज़दूरों व बेसहारों की सहायता करने का संकल्प लिया व देश मे लाॅकडाउन का पालन करने का संदेश देशवासियों को देने के साथ खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह की दरगाह कर्नलगंज ऊँची सड़क पर मनाया गया। यौमे विलादत की बरकत से पूरी दुनियां में कोरोना वायरस से निजात व बीमार हो रहे लोगो को जल्द से जल्द सेहत तंदुरुस्ती देने की अल्लाह से दुआ की गयी।

मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने देश में लागू लाकडाउन का पालन करते हुए इमाम हुसैन के जन्मदिवस को सादगी के साथ मनाकर हिंदुस्तानियों को लाकडाउन का पालन करने का संदेश भी दिया।

Read More »

चिन्हित करके मलिन बस्तियों में खाना पहुंचाएं अधिकारीःनगर विकास मंत्री

कानपुर,जन सामना ब्यूरो।कोरोना वायरल की रोकथाम की तैयारियों के संबंध में नगर विकास मंत्री सतीश महाना,राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सांसद सत्यदेव पचौरी, विद्यायक,सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक, विधायक बिल्लौर भगवती प्रसाद सागर, विधायक अमिताभ बाजपेई , विधायक केंट सोहैल अन्सारी, सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी आदि विधायक उपस्थित रहे। बैठक में मंत्री सतीश महाना ने कहा कि मलिन बस्तियों को चिन्हित करते हुए उनमें लगातार भोजन का वितरण हो इसके लिए उसकी मॉनिटरिंग कराते रहें किसी भी स्थिति में भोजन सभी को मिलना चाहिए तथा समस्त क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था होती रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो दूर जनपदों से कानपुर को होते हुए आ रहे हैं उनको बॉर्डर पर ही रोक कर वही बसों व अन्य साधनों से उनको उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाते हुए उनके खाने की भी पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की जाए यह सुनिश्चित किया जाए इस पर जिलाधिकारी महोदय ने उन्हें बताया कि समस्त लोगों का चिन्ह अंकन करते हुए उन्हें भोजन पहुंचाया जा रहा है विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भोजन गलत करते हुए कानपुर के केडीए में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके माध्यम से भोजन कलेक्ट किया जा रहा है और उसे हर क्षेत्रों में भेजा जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग केडीए सचिव की संपूर्ण टीम तथा व स्वयं कर रहे हैं। लगातार भोजन वितरण की संख्या बढ़ रही है कल लगभग 32 हजार शहरी क्षेत्रों में भोजन का वितरण किया गया तथा 1 ग्रामीण भोजन का वितरण किया जा रहा है तथा नगरीय क्षेत्रों में कम्युनिटी किचन भी बनाए जा रहे हैं तथा मजदूर गरीबों के रात्रि विश्राम के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रेन बसेरो की स्थापना की जा चुकी है। बताया कि मोबाइल व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से डॉक्टरों की सेवाएं ली जा रही हैं जो मरीजों को सीधे सलाह देंगे।

Read More »

लॉकडाउन के चलते लोगो ने बैरीकैटिंग लगा बंद किया मोहल्ला

कानपुर, अर्पण कश्यप। लॉकडाउन के चलते नौबस्ता के वार्ड65 मे ताज नगर इलाकें में लोगों ने बाहरी लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी है। मोहल्ले मे अंदर आने के तीन प्रवेश द्वार हैं।मोहल्ले के लोगो ने बैनर और रस्सी लगा रास्ता बंद कर सतर्कता दिखाई ।
इलाके के रजोल मिश्रा, मनोज ,अनिल गौड़,अमित , दीपेंद्र ने बताया कि वार्ड 65 के ताज नगर में करीब 125मकान हैं।वही मोहल्ले मे ही चाचा नेहरू पार्क हैंए जिसमें दिन भर बाहरी लोग आते.जाते हैं। जिसकी वजह से कोरोना वायरस के प्रकोप फैलने की आशंका ज्यादा होती है प्रधानमंत्री ने जब से लॉकडाउन किया है। तब से हम सभी लोगों ने बाहरी लोगों को मोहल्ले में प्रवेश वर्जित कर दिया है।

Read More »

सी एम योगी ने सभी जिलाध्यक्षो से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग की

कानपुर, अर्पण कश्यप। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्षों से संवाद किया और कोरोना संकट से कैसे लड़ना होगा इन बातों की चर्चा की साथ ही भाजपा कानपुर महानगर दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ0 वीना आर्या पटेल को अपने सवाल करने को कहा डॉ आर्या ने सवाल किया कि जैसा कि निर्देश हैं कि कार्यकर्ताओं द्वारा कम से कम 5 लोगों के भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करना है तो बंदी के सख्त आदेशों के बीच यह कार्य कैसे किया जाये ,इस मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासनए जिलाधिकारी आदि के माध्यम से ही जरूरत बन्दों को भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाना होगा ।सोशल का पालन डिस्टेंसिंग सख्ती से होना चाहिये ।अमित मिश्रा जिला संयोजक आई टी विभाग भाजपा दक्षिण ने तकनीकी व्यवस्था मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिये की थी ।
आज गौशाला में नानक साईं गुरुद्वारा साहिब में स्थापित मोदी रसोई से भोजन तैयार करके विधायक महेश त्रिवेदी ,डॉ वीना आर्या ,एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नटवन टोला ,गोबर्धन पुरवा, लिधौरा बारादेवी,वाई ब्लॉक कच्ची बस्ती डाकघर के पास आदि सेवाबस्ती में वितरित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या ने बताया कि उन्होंने आज स्वंय सभी मोदी रसोइयों में जाकर भोजन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिये उचित सलाह इस कार्य मे लगे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को दी ।खासकर बचाव के सभी जरूरी साधनों के उपयोग करने के लिए निर्देश दिये । प्रमुख रूप से संजय कटियार , अखिलेश अवस्थी, महेंद्र सिंह चौहान, अंबरीश जयसवाल, शिवम त्रिवेदी आदि रहे।

Read More »

निशुल्क नेत्र शिविर में 174 मरीजों का परीक्षण

घाटमपुर / कानपुर, शिराजी। सोमवार को क्षेत्र के ग्राम गुजेला स्थित डॉ। कैलाश नाथ क्लीनिक में आशा आई कैर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 174 महिला पुरुष ग्रामीणों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। डॉ। योगेश सचान व डॉ। सारिका सचान ने बताया कि 60 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए हैं। जिनको ऑपरेशन के लिए सद्गुरु दर्शन चिकित्सालय चित्रकूट वाहन द्वारा भेजा जाएगा। शिविर का आयोजन डॉ। कैलाश नाथ यादव, बैजनाथ यादव शक्ति यादव डॉ। शशिकांत यादव के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें सहायक के रूप में शिवम सचान उपासना देवी व काँमता प्रसाद मौजूद रहे।

Read More »

हिंदू मुस्लिम तहजीब की पहचान है उर्दू

घाटमपुर / कानपुर, शिराजी। उर्दू आपकी चाहने वाले आखिर क्यों बेगाने हो गए “किस मोड़ पर जा रहा है, समाज की सोच। कस्बा निवासी मोहिब्बन उर्दू मोहम्मद शफी अंसारी ने आज मीडिया से बड़ी बेबाकी से कहा कि गंगा जमुनी तहजीब के रास्ते को मजबूत करने वाली उर्दू जुबान की बदहाली। का समाज को कोई और नहीं उर्दू भाषण को चाहने वाले ही हम जिम्मेदार हैं। अंसारी ने कहा कि उर्दू को पढ़ने और बोलने वाले लोग भी उर्दू को अमली जीवन में लाने स गुरेज कर रहे हैं। उर्दू को चाहने वाले उर्दू से मुंह मोड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उर्दू को द्वितीय राजभाषा का दर्जा हासिल है। लेकिन मुस्लिमों के द्वारा सबसे बड़ी उपेक्षा की जा रही है। यदि उर्दू जुबान के प्रति यही स्थिति है। रहे तो एक दिन जाएगा कि उर्दू का दूसरा राजभाषा का दर्जा खत्म हो जाएगा उन्होंने कहा कि उर्दू जुबान कब के बदलते माहौल में जीवन के नीचे पायदान में देखो यूंच रही है। 1 दिन उर्दू जुबान कहीं खत्म ना हो जाए, आज वक्त की जरूरत है कि उर्दू को अगले जीवन में लाने के लिए बुद्धिजीवी लोगों को आगे आना होगा। उर्दू भाषण की बदहाली पर शेर दोहराते हुए उन्होंने कहा “उर्दू जुबान या कद्र दान रहे,” जो अजीज थे तुम्हारा वह मेहरबान ना रहे।

Read More »

26 जनवरी को घाटमपुर में आयोजित होगी सद्भावना एकता यात्रा

घाटमपुर / कनपुऱ, शिराजी। पिछले कुछ वर्षों से समाजसेवक युवा जन संगठन के द्वारा थीम गणतंत्र एकता यात्रा का एक जज्बा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह तीसरा आयोजन होगा जो संगठन के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष व संस्थापक आलोक पांडे द्वारा घाटमपुर में इस परंपरा की नींव रखी गई है। अध्यक्ष अपूर्व भदौरिया ने बताया कि यह परंपरा के रूप में हर साल आयोजित किया जा रहा है। व युवाओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है। सामूहिक झंडारोहण व राष्ट्रगान मां कुष्मांडा देवी प्रांगण में प्रात: 9: 00 बजे आयोजित किया जाएगा। व इसके पश्चात यात्रा नगर भ्रमण करेंगे सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक समरसता के लिए तिरंगा एकता यात्रा मां कुष्मांडा देवी से शुरू होकर चौराहा होते हुए नगर पालिका परिषद गजमपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समापन किया। माँ कुष्मांडा देवी मंदिर में किया जाएगा। उक्त जानकारी ठाकुर चंद्रवीर सिंह, आलोक पांडेय अपूर्व भदौरिया द्वारा दी गई।

Read More »

राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिराहिनपुर में  सियाचिन ग्लेशियर में  शहीद सेना के जवान  धर्मेंद्र सिंह के पैतृक गांव में  शहीद का अंतिम संस्कार सेना सम्मान के साथ  किया गया। ज्ञात हो कारगिल के द्रास सेक्टर में गुरुवार को बर्फीले तूफान में शहीद बिराहिनपुर (घाटमपुर) निवासी सेना के जवान धर्मेंद्र उर्फ बबलू 40 वर्ष का शव रविवार सुबह जब घर पहुंचा तो पूरा गांव रो पड़ा, जवान के अंतिम दर्शन के लिए आसपास के गांवों के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही, फूलों से सजी सेना की गाड़ी जब गांव पहुंची तो हर आंख में आंसू थे। पतारा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बिराहिनपुर निवासी धर्मेंद्र उर्फ बबलू ने 1999 में सेना ज्वाइन की थी। शहीद जवान धर्मेंद्र की शादी सन 2002 में सुनीता से हुई थी। इनके दो बेटे उत्कर्ष सिंह 16 वर्ष व राजवर्धन सिंह 9 वर्ष है। जो चंडीगढ़ स्थित बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं। हवलदार धर्मेंद्र की मां शिव देवी व दो बड़े भाई गांव में रहकर खेती किसानी करते हैं। गुरुवार को मशकोह वैली में सेना की एक चौकी हिमस्खलन की चपेट में आ गई थी। जिसमें धर्मेंद्र उर्फ बबलू 40 वर्ष शहीद हो गए। तथा कई साथी जवान घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। शहीद हवलदार धर्मेंद्र सिंह उर्फ बबलू के पार्थिव शरीर को परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों व सेना के जवानों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की,व शोक व्यक्त किया। शहीद धर्मेंद्र के पार्थिव शरीर को गार्ड आफ आनर देने के बाद बड़े बेटे उत्कर्ष द्वारा मुखाग्नि दिलवाई गई।

Read More »