Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पैदल निकले दिल्ली से निकले कानपुर दिहाड़ी मजदूर

पैदल निकले दिल्ली से निकले कानपुर दिहाड़ी मजदूर

कानपुर, अर्पण कश्यप। हमीरपुर के बेवर गॉव निवासी संजय, मनोज, भगवती प्रसाद, महोबा निवासी जानकी व ज्ञान ने बताया कि सभी लोग एक महिने पहले काम की तलाश में नोएडा गए थे, जहां पांचों को दिहाड़ी पर अलग-अलग काम मिला लेकिन कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन। काम बंद हो गया। मनोज ने बताया कि 22 तारीख के बाद से भूके मरने की नौबत आ गई थी। दो दिन तो पानी पीकर रात बिताई। मकान मालिक ने घर से चले जाने को कहा जीवन बचाने को पैदल ही निकल पड़े। लगभग 60 किलोमीटर पैदल चलने के बाद एक ट्रक चालक ने मदद की व कानपुर देहात के हाईवे पर छोड़ दिया आज सुबह से खाली पेट पैदल नौबस्ता पहुंचे हैं। जहॉ पुलिस ने लंच परकटे जिसे खाकर लगभग 50 किलोमीटर आगे बिधनू तक और पहुंचना है अगर साधन मिलता है तो ठीक वरना पैदल ही जायेंगे।