Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सऊदी से लौटा कोरोना संदिग्ध नही पहुचा घर

सऊदी से लौटा कोरोना संदिग्ध नही पहुचा घर

कानपुर, अर्पण कश्यप ।सऊदी में बाबूपुरवा के एक युवक के बीमार होने पर उसे कोरोना वायरस संदिग्ध बता वापस भेज दियाए लेकिन अब तक वो अपने घर नहीं पहुंचा। युवक की पत्नी ने डीएम और सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों से गुहार लगाई है।
बाबूपुरवा निवासी विवाहिता ने बताया की ए उसकी शादी जुलाई 2019 को हुई थी। शादी के बाद से देवर की अश्लील हरकतों की शिकायत पर पति ने उसे मायके में छोड़ दिया व खुद सऊदी चला गया था। जिसके बाद 27 अक्टूबर को उसने फोन परही तीन तलाक दे दिया। वही विवाहिता की मां जब बेटी की ससुराल गई तो ससुरालीजनो ने उन्हे भगा दिया। इसके बाद पति और ससुरालवालों के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।वही विवाहिता पति का हालचाल के लिए पति के दोस्त को फोन करती रहती थी। विवाहिता ने बताया कि होली के बाद पति का हालचाल लेने के लिए जब उनके दोस्त को फोन लगाया तो पता चला कि उनकी तबियत खराब है। 25 को उनके दोस्त का फोन आया कि पति के मालिक ने उन्हें कोरोना वायरस की आशंका जताते हुए वापस भेज दिया है, लेकिन अबतक वो अपने घर नहीं पहुंचे। पीड़िता ने पति की तलाश के लिए डीएम और सीएमओ को प्रार्थनापत्र दिया है। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर कोई तहरीर मिलती है। तो जांच की जाएगी।