Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चिन्हित करके मलिन बस्तियों में खाना पहुंचाएं अधिकारीःनगर विकास मंत्री

चिन्हित करके मलिन बस्तियों में खाना पहुंचाएं अधिकारीःनगर विकास मंत्री

कानपुर,जन सामना ब्यूरो।कोरोना वायरल की रोकथाम की तैयारियों के संबंध में नगर विकास मंत्री सतीश महाना,राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सांसद सत्यदेव पचौरी, विद्यायक,सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक, विधायक बिल्लौर भगवती प्रसाद सागर, विधायक अमिताभ बाजपेई , विधायक केंट सोहैल अन्सारी, सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी आदि विधायक उपस्थित रहे। बैठक में मंत्री सतीश महाना ने कहा कि मलिन बस्तियों को चिन्हित करते हुए उनमें लगातार भोजन का वितरण हो इसके लिए उसकी मॉनिटरिंग कराते रहें किसी भी स्थिति में भोजन सभी को मिलना चाहिए तथा समस्त क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था होती रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो दूर जनपदों से कानपुर को होते हुए आ रहे हैं उनको बॉर्डर पर ही रोक कर वही बसों व अन्य साधनों से उनको उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाते हुए उनके खाने की भी पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की जाए यह सुनिश्चित किया जाए इस पर जिलाधिकारी महोदय ने उन्हें बताया कि समस्त लोगों का चिन्ह अंकन करते हुए उन्हें भोजन पहुंचाया जा रहा है विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भोजन गलत करते हुए कानपुर के केडीए में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके माध्यम से भोजन कलेक्ट किया जा रहा है और उसे हर क्षेत्रों में भेजा जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग केडीए सचिव की संपूर्ण टीम तथा व स्वयं कर रहे हैं। लगातार भोजन वितरण की संख्या बढ़ रही है कल लगभग 32 हजार शहरी क्षेत्रों में भोजन का वितरण किया गया तथा 1 ग्रामीण भोजन का वितरण किया जा रहा है तथा नगरीय क्षेत्रों में कम्युनिटी किचन भी बनाए जा रहे हैं तथा मजदूर गरीबों के रात्रि विश्राम के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रेन बसेरो की स्थापना की जा चुकी है। बताया कि मोबाइल व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से डॉक्टरों की सेवाएं ली जा रही हैं जो मरीजों को सीधे सलाह देंगे।