Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK 2 (page 939)

शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हर आंख में आंशू

घाटमपुर / कानपुर, शिराजी।  सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुई सेना के जवान को शासन की ओर से मदद देते हुए आगे भी मदद का आश्वासन दिया गया है। रविवार को शहीद के पैतृक गांव में अंतिम संस्कार के अवसर पर पहुंची काउंटर मंत्री कमल रानी वरुण, वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान, भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक अभिजीत सिंह सांगा,प्रशासन की ओर से पहुंचे अपर जिलाधिकारी कानपुर एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह उप। जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह आदि शासन प्रशासन के लोग मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि शहीद धर्मेंद्र सिंह के दो बेटों के बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। शहीद धर्मेंद्र ने साहसपुरी का परिचय दिया और अपने साथियों की जान बचाने में अपनी जान दे दी। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 5 बीघा जमीन गांव में दी गई है।इसके साथ ही प्रदेश सरकार शहीद धर्मेंद्र के परिवार को आगे भी सुविधाएं मुहैया करवाएगी। कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने शहीद के शव पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रामीणों ने शहीद धर्मेंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगाए व शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए तांता लगा कर श्रद्धांजलि दी। सेना के अधिकारियों व जवानों ने अपने शहीद जवान को गार्ड आफ आनर दिया। और उन्हें अंतिम प्रणाम किया। इसके बाद सेना के जवान पार्थिव

Read More »

विधायक संजय गुप्ता के गार्ड आशीष उपाध्याय का सराहनीय कार्य

जैसे भाजपा से चायल विधायक संजय गुप्ता वैसे उनके साथ रहने वाले गार्ड
कौशाम्बी, सुनील साहू। ’कौन कहता है कि इंसानियत मर गई है, जी हां आज इसी कथन को चरितार्थ करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत और विधायक संजय गुप्ता के साथ गार्ड के रूप में रहने वाले आशीष उपाध्याय ने ऐसा ही कार्य किया है।’
बताते चले आज थाना पूरामुफ्ती के पास एक प्राइवेट एम्बुलेंस व साइकिल में भिंड़त हुई थी जिसमे साइकिल सवार को काफी चोट आई थी। जब यह घटना हुई तो वहीं से गुजर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत आशीष उपाध्याय वहां रुके। उन्होंने देखा की एक साइकिल सवार घायल पड़ा है साइकिल टूटी पड़ी थी वो सारा माजरा समझ चुके थे।
तो फिर क्या था उन्होंने पास में ही खड़ी ऑटो रिक्शा जो कि स्टार्ट थी उसमें उस घायल साइकिल सवार को बैठाया और स्वयं चलाकर उसे नजदीक के बालाजी हॉस्पिटल में पहुंचाया घायल व्यक्ति का वहां पर इलाज कराया।

Read More »

पुलिस लाइन की भूमि चिन्हांकन से सम्बन्धित जिलाधिकारी संग हुई किसानों की बैठक

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्मित होने वाले पुलिस लाईन की भूमि चिन्हाकंन से संबंधित किसानों संग बैठक हुई। बैठक में किसानों को बताया गया कि पुलिस लाईन हेतु भूमि कुल 23 हेक्टेयर होना प्रस्तावित है जिसमें ग्राम भोजापुर परगना बढ़वल तहसील सकलड़ीहा के 125 कृषकों के सहमति कर भूमि चिन्हित कर लिया गया। जिसमें कुछ लोग बैठक में उपस्थित नही थे उनसे जल्द वार्ता कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कृषकों को बताया कि चन्दौली-सकलड़ीहा मार्ग चकरोड़ पर जिन कृषक का जमीन अधिग्रहण किया जायेगा उनकों 50 लाख रू0 बीघा दिया जायेगा। इसी तरह चकमार्ग पर 37 लाख 40 हजार, सामान्य रेट 34 लाख बीघा देना निर्धारित है।

Read More »

अवैध खनन करने वालों पर कसी जायेंगी नकेल- डीआईजी

रई, जन सामना ब्यूरो। अवैध खनन किसी भी कीमत पर नीलामी नहीं किया जा रहा है और जो भी अधीनस्थ इसमें लिपट पाया जागागा उसकी जांच कराकर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेंगीं। इतना ही नहीं नहीं सभी थानो के प्रतिद्वंदियों को निर्देश दे दिया गया है कि वों अपराध न बढऩे दें। जनता और पुलिस के बीच गजज कायम रखें। छोटी। छोटी शिकायतों का निस्तारण करने का प्रयास करें ताकि हर मामले में उच्चाधिकारियों के आने के पहले ही समाप्त हो जायें। उक्त बात झांसी परिक्षेत्र के डीआईजी सुभाष सिंह बघेल ने आज पुलिस लाइन के समाकक्ष में उपस्थित अधीनस्थो से कहीं.आज डायल 100 की जगह 112 हेल्पलाइन नंबर की गाडिय़ां जो कि चीलमान कर दी गई और अब डायल 100 न कर बल्कि 112 डायल करें। 

Read More »

महाराष्ट्र में सरकार बनने की खुशी में भाजपाइयों ने मनाया जश्न

कानपुर, महेंद्र कुमार। हाराष्ट्र में सरकार को लेकर कई दिनों से चले आ रहे सियासी अटकलों के बीच बीजेपी ने एनसीपी के अजित पवार के साथ अपनी सरकार बना ली। विपक्ष की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए महाराष्ट्र में सरकार बनने से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जमकर जश्न मनाया। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जिंदाबाद की नारेबाजी के साथ बड़ी संख्या में उपचुनावों में शहर के पार्टी कार्यालय सामूहिक हो मिठाई बांट खुशी जताई। इस मौके पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने महाराष्ट्र के बी.जे.पी. एनसीपी विधायकों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि, एक बार फिर से पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मित्रतापूर्ण नेतृत्व में हमने महाराष्ट्र में सरकार बनाई। इस ख़ुशी में हमने यह मिष्ठान वितरण किया है इवंही विपक्ष के बारे मे बोलते हुए उन्होंने कहा की विपक्ष सिर्फ छल कपट के सहारे खड़े होने का प्रयास कर रहा था 

Read More »

सपा प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित किसान परिवार को बन्धाया ढाढस

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। क्षेत्र के ग्राम कोटरा मकरंदपुर में बीते दिनों हार्ट अटैक से मरे किसान के दुखी पारिवारिक जनों से सपा नेताओं ने मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा और दुखी परिवार को ढांढस बंधाया है। सपा नेताओं का आरोप है, कि बीते दिनों बैंक के कर्ज तले डूबे किसान को बैंककर्मियों के द्वारा डराये धमकाये जाने की वजह से किसान विष्णुपाल सिंह  को दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया है, वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान ने बताया कि  मुख्य कारण बड़ौदा बैंक घाटमपुर द्वारा अनर्गल मानसिक प्रताड़ना है, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में प्रदीप तिवारी  नि. प्रदेश अध्यक्ष, राघवेंद्र सिंह यादव नि. जिलाध्यक्ष कानपुर, श्रीमती सोमवती संखवार, प्रवीण पंकज, अमर सिंह यादव, राजू वर्मा, आशीष यादव, पंकज यदुवंशी, रामबाबू यादव, सुल्लन, शिवा निषाद, गट्टू बाथम  व पार्टी पदाधिकारी को दुखी परिवार के महेंद्र पाल सिंह, गणेश परमार आदि पारिवारिक किसान लोग ने बताया कि सभी लोग कर्ज तले डूबे है, साथ ही लगातार बाढ़ आदि आपदा की वजह से फसल नष्ट हो गई है। सरकार के द्वारा कोई मदद भी नही कर रहा है। जिससे स्थितियां और गम्भीर होती चली जा रही है। प्रतिनिधि मंडल ने हर सम्भव मदद का आश्वासन देने के साथ सड़क से संसद तक आवाज पहुचाने का आश्वासन दिया है।

Read More »

उप जिलाधिकारी वरुण पांडे ने किया मानसिक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम घाटमपुर वरुण कुमार पांडे ने फीता काटकर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य शिविर में नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉक्टर महेश कुमार, डॉक्टर चिंरजीव प्रसाद डॉ धर्मवीर डॉक्टर संदीप गुप्ता, अरुण यादव आयुर्वेदाचार्य आदि चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में कुल सामान्य 560 मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें 61 मानसिक रोगी निकले, 10 मरीजों को प्रमाण पत्र प्रदान गया है। 20 मरीजों की शुगर जांच टेक्नीशियन सौरभ द्वारा की गई। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ कैलाश चंद्रा,डा. सुरेंद्र सिंह,डा. संदीप गुप्ता, डॉ वीके जैन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मयंक मिश्रा, चीफ फार्मेसिस्ट सतीश चंद्र, स्वास्थ्य सहायक सुशील कुमार यादव, ख्यात राम आदि लोग मौजूद रहे। क्षेत्रीय व स्थानीय लोगों ने मेगा मानसिक शिविर में परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया।

Read More »

मौत के मुंह में जाते-जाते बचे वरिष्ठ पत्रकार

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कहते हैं, ईश्वर जिस को बचाना चाहता है। मौत उसके पास से गुजर जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा था। बुधवार सुबह रोडवेज बस स्टैंड के नजदीक का सुबह करीब 8:00 बजे वरिष्ठ पत्रकार अनिल विद्यार्थी हाईवे रोड पार कर रहे थे। तभी हमीरपुर की ओर से कानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार सफेद बोलेरो का बैक मिरर वरिष्ठ पत्रकार अनिल विद्यार्थी से टकराता हुआ निकल गया। धक्का लगने से विपरीत दिशा से धीमी गति से आ रहे 10 चक्का ट्रक के नीचे अनिल विद्यार्थी चले गए लेकिन ट्रक ड्राइवर द्वारा सावधानी व सतर्कता दिखाते हुए तेज ब्रेक ले लिया। जिसके कारण ट्रक के पिछले पहिए उनके ऊपर से चढ़ते चढ़ते रह गए। इस घटना के बाद करीब 1 घंटे तक पत्रकार नर्वस रहे। लोगों ने कहा जाको राखे साइयां मार सके ना कोई।

Read More »

किसी भी दशा में अपात्रों का चयन न हो, अन्यथा होगी कार्यवाही-मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त ने तहसील में जिले के अधिकारियों संग की बैठक
चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। आयुक्त वाराणसी मण्डल, वाराणसी एवं जनपद के नोडल अधिकारी दीपक अग्रवाल अपने दौरे के दूसरे दिन लगातार निरीक्षण एवं निर्माणाधीन कार्य की प्रगति एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की स्थिति परखने के लिए चकिया तहसील सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में गो-आश्रय स्थल, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, ओवरब्रिज निर्माण, कुपोषित बच्चों की देखभाल सहित वृद्धा, विधवा एवं द्विव्यांग पेंशन स्वीकृतिकरण करने से संबंधित बैठक की।
बैठक में चन्दौली-सकलड़ीहा मार्ग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज कार्य धीमा चलने की जानकारी पर सेतु निगम के अधिकारी को सख्त हिदायत दिया कि मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्माण कार्य में से एक है यदि निर्माण कार्य में अनदेखी व लेटलतीफी हुआ तो शासन को अवगत कराते हुये विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के निर्माण में पूरी पारदर्शिता बरती जाय।

Read More »