Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हर आंख में आंशू

शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हर आंख में आंशू

घाटमपुर / कानपुर, शिराजी।  सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुई सेना के जवान को शासन की ओर से मदद देते हुए आगे भी मदद का आश्वासन दिया गया है। रविवार को शहीद के पैतृक गांव में अंतिम संस्कार के अवसर पर पहुंची काउंटर मंत्री कमल रानी वरुण, वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान, भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक अभिजीत सिंह सांगा,प्रशासन की ओर से पहुंचे अपर जिलाधिकारी कानपुर एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह उप। जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह आदि शासन प्रशासन के लोग मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि शहीद धर्मेंद्र सिंह के दो बेटों के बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। शहीद धर्मेंद्र ने साहसपुरी का परिचय दिया और अपने साथियों की जान बचाने में अपनी जान दे दी। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 5 बीघा जमीन गांव में दी गई है।इसके साथ ही प्रदेश सरकार शहीद धर्मेंद्र के परिवार को आगे भी सुविधाएं मुहैया करवाएगी। कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने शहीद के शव पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रामीणों ने शहीद धर्मेंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगाए व शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए तांता लगा कर श्रद्धांजलि दी। सेना के अधिकारियों व जवानों ने अपने शहीद जवान को गार्ड आफ आनर दिया। और उन्हें अंतिम प्रणाम किया। इसके बाद सेना के जवान पार्थिव