Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3405)

मुख्य समाचार

हिन्दू समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये अभिषेक जोशी

2016-10-14-6-sspjs-chandanकानपुर। हिन्दू जागरण मंच उत्तर प्रदेश में हिन्दू संगठन को गति देते हुये अभिषेक जोशी को हिन्दू समन्वय समिति उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष सर्वसम्मति से घोषित किया गया। हिन्दू जागरण मंच की ओर से सब ने बधाई दी और मिठाई बाटी। अभिषेक जोशी कहा कि दिये हुये दायित्व पर खरा उतरूगा और संगठन को मजबूत करूँगा। इस मौके के पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैंथानी, राकेश तिवारी, सुमित कश्यप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Written By: Chandan Jayaswal

Read More »

16 अक्टूबर से राहुल गान्धी सन्देश यात्रा

2016-10-14-7-sspjs-shirajiघाटमपुर, कानपुर, शीराजी। घाटमपुर विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत बनाने के लिये कांग्रेसियों ने कमर कस ली है। आज दोपहर स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में घाटमपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी नन्दराम सोनकर के नेतृत्व में जुटे कांग्रेसियों ने पत्रकारों से वार्ता कर जानकारी दी कि आगामी 16 अक्टूबर विधानसभा के जन-जन तक कांग्रेस महासचिव राहुल गान्धी के विजन व संदेश को पहुंचाने के लिये वृहद स्तर पर राहुल गान्धी सन्देश यात्रा का आयेाजन होने जा रहा है। यात्रा में मध्य प्रदेश कांगे्रस कमेटी महासचिव व पर्यवेक्षक आबिद सिद्दीकी, पूर्व सांसद राजाराम पाल, कानपुर मण्डल प्रभारी विनोद चतुर्वेदी, व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिजीत सिंह सांगा की उपस्थिति प्रमुख रूप से रहेगी।

Read More »

स्वास्थ्य केन्द्र से बाइक चोरी

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। सरकारी अस्पताल इलाज कराने गए यूवक की बाइक अज्ञात चोर चोरी कर ले गये, काफी तलाश के बाद भी बाइक का पता नहीं चलने पर पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मुहल्ला जवाहर नगर पूर्वी निवासी राघवेन्द्र सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह ने स्थानीय पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर वह अपना इलाज करवाने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गया था। अस्पताल परिसर में हीरो पैसन मोटरसाइकिल खड़ी करके अन्दर चला गया, थोड़ी देर बाद जब वापस लौटा तो बाइक गायब थीं काफी ढूंढा तलाश किया लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चल रहा है। चोर बाइक में रखे कागजात आर0सी0 बीमा के कागज भी ले गये हैं।

Read More »

14 से 21 तक मनाया जायेगा मातृत्व सप्ताह

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पुष्कर आनंद ने नगर के बाईपास रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेेश के हर मां एवं बच्चे की समुचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिये मातृत्व सप्ताह मनाये जाने का निर्णय लिया गया है जो कि 14 से 21 अक्टूबर 2016 तक आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं पोषण सेवायें देने के लिये आपके क्षेत्र के हर गांव में एक आशा व आंगनबाड़ी तथा क्षेत्रीय उपकेंद्र पर एएनएम सक्रिय रूप से कार्यरत हैं, जिनके द्वारा हर गांव में महीने में एक बार निश्चित दिवस पर ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया जाता है।

Read More »

मतदान लोकतन्त्र की आधारशिला- जिलाधिकारी

2016-10-13-3-sspjs-knpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने निर्देश दिए हैं विधानसभा निर्वाचन-2017 की व्यवस्था में लगे अधिकारी अपने कार्यों के प्रति पूरी तरह से ईमानदार व सतर्क रहें। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन को नामित कर निर्वाचन प्रबन्ध कार्य की भांति तैयारी करने के साथ ही चुनाव के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मतदान लोकतन्त्र की आधारशिला है मतदान से जुड़ी सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की समुचित तैयारियाॅं पूरी रखें क्योंकि विधानसभा चुनाव आगामी दिनों में कभी भी कराए जा सकते हैं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव सन्निकट हैं कभी भी अधिसूचना जारी की जा सकती है इसलिए अधिकारी अपने कार्यों व जिम्मेदारियों के प्रति सतर्क रहें। यह भी जान लें कि उन्हें किस प्रकार कुशलता से कार्यों को पूरा करना है।

Read More »

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत 12 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला उपभोक्ता फोरम कानपुर देहात में 12 नवम्बर 2016 को राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजित किया जाना है। जनपद वासी अपने जिला बार एशोसिएशन के अधिवक्ता व वादकारी सुलह समझौते के आधार पर राष्ट्रीय मेगा लोक में सम्भावित रूप तय होने वाले उन मामलों की सूचना जिनमें पक्षकार सुलह के लिए तैयार हों तथा लिखित सहमति दें, जिला फोरम कार्यालय में 31 अक्टूबर 2016 तक उपलब्ध करा दें ताकि उनको लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत किया जा सके। यह जानकारी अध्यक्ष जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम ओंकार सिंह ने दी है।

Read More »

पेट्रोफेड और टेरी में हुआ समझौता

2016-10-13-2-sspjs-pibनई दिल्ली। हाइड्रोकार्बन क्षेत्र की कंपनियों की शीर्ष संस्था पेट्रोफेड ने जलवायु परिवर्तन जोखिमों रू तेल और गैस क्षेत्र की तैयारी विषय पर अध्ययन के लिए टेरी (टीईआरआई) के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस सचिव के. डी. त्रिपाठी और तेल तथा गैस उद्योग के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
धर्मेन्द्र प्रधान ने सहमति ज्ञापन की सराहना करते हुए कहा कि इससे नीति तथा हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में व्यवहार के बीच खोई हुई कड़ी की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सीओपी 21 जल्द ही प्रभावी होगा और देश के लिए ग्रीन हाउस गैसों के प्रभाव तथा उन्हें नियंत्रित करने के तरीकों को जानना आवश्यक है। सरकार देश की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए गैस, नवीकरणीय ऊर्जा तथा जैवऊर्जा पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न ऊर्जा स्रोतों की अड़चनों को समझना है और राष्ट्र की ऊर्जा क्षेत्र के लिए भारतीय मॉडल विकसित करना महत्वपूर्ण है।

Read More »

मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा की

2016-10-13-1-sspjs-comisnerकानपुर, जन सामना ब्यूरो। डेंगू की प्रभावी रोकथाम के लिए मण्डल में चिकित्सकीय कैम्पों का विशेष आयोजन किया जाये ताकि कोई भी प्रभावी व्यक्ति बिना चिकित्सा के छूटने न पाये । मण्डल में ऐसे चिकित्सालय जो 10 बेड से ऊपर के है उनकी सूची प्रशासन को उपलब्ध कराये, ताकि किसान एवं सर्वहित बीमा योजना का लाभ प्रभावित लोगों को दिलाया जा सकें । क्लीन स्कूल ग्रीन स्कूल योजना में स्कूलों का हरितमय वातावरण बनाने के लिये जन भागीदारी का होना आवश्यक है। स्कूलों में मध्यान भोजन निर्धारित मानकों के अनुरुप हो ऐसा न करने वाली एजेन्सी एवं वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। जिन विभागों को कार्य सम्पन्न कराने हेतु बजट आवंटन में कोई दिक्कत आ रही है या बजट नहीं आवन्टित हुआ है तो सम्बन्धित विभाग उनके माध्यम से शासन को पत्र भिजवाये ।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने शिविर कार्यालय में आयोजित मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने ने निर्देशित किया कि डेंगू नियन्त्रण हेतु मण्डल में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाये। मण्डल में फरुर्र्खाबाद, कन्नौज एवं औरैया जनपदों ने स्वास्थ्य शिविर कैम्पों के आयोजन में शिथिलता पायी गई है इस कारण वहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह विशेष कैम्पों का आयोजन कर बीमारी पर नियन्त्रण पायें और इसके साथ ही तीनों जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से कार्य की शिथिलता पर स्पष्टीकरण लिया गया।

Read More »

सुर्दशन भगवान के जन्मोत्सव की तैयारियों पर हुई चर्चा

2016-10-12-1-sspjs-jitendra-balmikiकानपुर, जन सामना संवाददाता। किदवई नगर के नयापुरवा में सामाजिक विकास समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अमर नाथ बाल्मीकि व संचालन पिन्टू चैधरी ने किया। बैठक में 14 नवम्बर को महार्षि सुपच सुर्दशन भगवान के जन्मोत्सव के पावन पर्व अवसर पर कार्यक्रम के विषय में चर्चा की गई। सामाजिक विकास समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में चमन विरिहा, जीतू कैथेल, जितेन्द्र बाल्मीकि, राज कमल, मनीष हठी, मनोज सागर, गौरव बक्सरिया, कक्कू भाई, धर्मेन्द्र कौशल, रवि बाल्मीकि, राजा मधुपिया, शनि, बिरेन्द्र अभिषेक सिंह, राजेश, जीतू, विक्की, दीपक, लाला भाई आदि मौजूद रहे।

Read More »

विजय दशमी के अवसर पर क्षत्रियों ने किया शस्त्र पूजन

2016-10-11-1-sspjs-jitendra-balmikiकानपुर, जन सामना संवाददाता। विजय दशमी के अवसर पर कर्रही रोड स्थित श्री राम पैलेस में क्षत्रियों ने शस्त्र पूजन किया। कार्यक्रम का आयोजन क्षत्रिय जागरण समिति व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस मौके पर क्षत्रिय जागरण समिति के अध्यक्ष रण विजय सिंह सेंगर, संरक्षक के पी सिंह कक्षवाह, पी के सिंह परिहार, भीम सिंह चैहान, श्याम सिंह पंवार, लल्लन सिंह सेंगर, गंगा सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह, बबलू सिंह सेंगर, शिव वीर सिंह भदौरिया, हाकिम सिंह कछवाह, सुरेन्द्र चंदेल, के के सिंह वैस, शुभम सिंह, विजय सिंह,योगेश गौर, भूपेंद्र गौर, दिनेश चंदेल, मनोज भदौरिया, नितेन्द्र भदौरिया, अरुण सिंह, दसरथ सिंह सहित सैकड़ों क्षत्रिय मौजूद रहे।

Read More »