Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वनोपज के अवैध परिवहन में 496 वाहनों को पकड़े

वनोपज के अवैध परिवहन में 496 वाहनों को पकड़े

वन विभाग ने तस्करों पर कसा शिकंजा
फिरोजाबाद। वन अपराध के प्रति ‘‘शून्य सहनशीलता’’ की नीति के उ0प्र0 सरकार के संकल्प हेतु वन विभाग के आगरा वृत्त के अन्तर्गत प्रवर्तन कार्य हेतु दिनांक 18 अगस्त से विशेष अभियान वन सरंक्षक, आगरा वृत्त, आगरा रमेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में चलाया जा रहा है।
इस अभियान का नेतृत्व फिरोजाबाद वन प्रभाग में उमा शंकर दोहरे, प्रभागीय निदेशक एवं मथुरा तथा आगरा वन प्रभाग में मनीश मित्तल, प्रभागीय निदेशक एवं मैनपुरी वन प्रभाग में सिद्धार्थ अम्बेडकर प्रभागीय निदेशक द्वारा किया जा रहा है। अभियान के दौरान वन विभाग को अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई है। 29 सितम्बर तक 496 वाहन अन्य राज्यों से वनोपज का उ0प्र0 राज्य में अवैध परिवहन करते हुये वन विभाग द्वारा अपनी अभिरक्षा में लिये गये तथा इनसे अभी तक लगभग 60 लाख का जुर्माना वसूला गया है। वन विभाग के इस अभियान में वनोपज के तस्करों की कमर तोड़ दी है तथा ये लोग राज्य सीमा पर अभिवहन शुल्क आदि जमा करके ही उ0प्र0 राज्य में प्रवेश करने हेतु बाध्य हुये हैं।
उ0प्र0 इमारती लकड़ी एवं अन्य वनोपज की नियमावली-1980 के प्राविधानों के अन्तर्गत अन्य राज्यों से लायी जाने वाली वनोपज को उ0प्र0 राज्य में प्रवेश करने पर अभिवहन शुल्क एवं अन्तर्राज्यीय पंजीकरण शुल्क जमा करना होता है। परन्तु ये वाहन बिना शुल्क जमा किये उ0प्र0 राज्य में वनोपज का परिवहन कर रहे थे, इस पर अंकुश लगाने हेतु वन विभाग द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये है तथा रात्रि गस्त करके प्रत्येक मार्ग पर घात लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है तथा बिना शुल्क जमा किये वाहनों को अभिरक्षा में लेकर शुल्क एवं प्रतिकर जमा कराया जा रहा है, चेकिंग विधिवत शुल्क जमा कर परिवहन करने वाले वाहनों को ससम्मान छोड़ा जा रहा है।