Thursday, April 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3418)

मुख्य समाचार

आईआईटी जेईई एडवांस में आल इंडिया रैंक प्राप्त कर नाम रोशन किया

2017.06.29 09 ravijansaamnaआईआईटी जेईई एडवांस 2017 में अभिषेक दत्त आईआईटी गोहाटी में इंजीनियरिंग फिजिक्स शाखा में लिया प्रवेश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार के भतीजे अभिषेक दत्त कुक्की पुत्र इं. रविदत्त व डा. गायत्री दत्त ने आईआईटी जेईई एडवांस में श्रेष्ठ अंक पाये है। आल इंडिया रैंक 1498 प्राप्त कर नाम रोशन किया है। पिता रविदत्त और उनके सुपुत्र अभिषेक दत्त ने इस परीक्षा में सफलता पाने का श्रेय अपने दादा प्रागदत्त व सांसद प्रत्याशी दादी स्व. गायत्री देवी, चाचा इ. रविदत्त, ताई सीएमएस डा. रेखा रानी व ताई डा. उमा, ताऊ डा. विनोद कुमार, बुआ डा. इन्द्राराजेश व फूफा डा. सुरेश व छोटी बहन लिपाक्षी दत्त, अध्यापकजनों को देने के साथ ही महामानव भगवान गौतम बुद्ध, संविधानशिल्पी डा. भीमराव अम्बेडकर, बुद्धप्रिय अशोक, कबीरदास जी, काशीराम जी, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, अखिलेश यादव, पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम, वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदि को भी अपना आदर्श माना है।

Read More »

100 दिन के पूरे होने पर सहकारिता मंत्री ने सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का किया बखान

2017.06.29 08 ravijansaamnaराज्य सरकार लोक कल्याण के प्रति समर्पित होकर सबका साथ सबका विकास बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहीं हैः मुकुट बिहारी वर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर जनपद के सर्किट हाउस में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार लोक कल्याण के प्रति समर्पित होकर बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए शासन-प्रशासन को संवेदनशील और जवाबदेह बनाया गया है। वर्तमान सरकार प्रदेश को विकसित एवं समृद्ध बनाने के लिए विकास योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है। सरकार की 100 दिनों की उपलब्धियों पर कहा कि किसी भी राज्य में परिवर्तन, विकास और प्रगति के लिए 100 दिन की अवधि एक छोटा कार्यकाल है। 

Read More »

सरकार सभी के हित से जुड़े निर्णय लेकर प्रदेश का चौमुखी विकास कर रही हैः मुकुट बिहारी वर्मा

2017.06.29 05 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार ने सबका साथ सबका विकास के साथ 100 दिन विश्वास के साथ विश्वास की बुनियाद पर विकास को अभियान के रूप में सफल बनाया है 100 दिन में सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये है जिससे आमजन में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। 

Read More »

एकात्मवाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय का राष्ट्र एवं समाज के प्रति आजीवन समर्पण रहा

2017.06.29 03 ravijansaamnaडेरापुर विकास खंड में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत डेरापुर ब्लाक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम को एसडीएम विजेता, विधायक मथुरा पाल के प्रतिनिधि व सुपुत्र महिपाल, ब्लाक प्रमुख वेदव्यास निराला, बीडीओ ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण श्रृद्धासुमन अर्पित किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए एसडीएम विजेता ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने वंचित गरीब, निर्धन व्यक्तियों को आशावादी बनाने व उनको आगे बढ़ाने का काम किया है। 

Read More »

अखिलेश यादव की मौजूदगी में मना रामगोपाल यादव का जन्म दिन

2017.06.29 01 ravijansaamnaपार्टी के हजारो नेता, पूर्व मंत्री, विधायक व  कार्यकर्ता रहे मौजूद
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। सैफई में सपा सांसद रामगोपाल यादव का 71वां जन्म दिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से नेता, कार्यकर्ता, विधायक बड़ी संख्या में सैफई पहुंचे थे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शाल उढाकर सांसद रामगोपाल को सम्मानित किया। इस मौके पर रामगोविंद चौधरी नेता विरोधी दल, ओम प्रकाश यादव पूर्व मंत्री, सांसद धर्मेंद्र यादव, काशीनाथ एमएलसी, राकेश यादव एमएलसी, के पी सिंह चौहान पूर्व मंत्री, तेजप्रताप यादव सांसद,अभिषेक यादव जिला पंचायत अध्यक्ष, उदय प्रताप यादव पूर्व सांसद, काशीनाथ यादव पूर्व एमएलसी, बलराम यादव पूर्व मंत्री, जूही सिंह पूर्व मंत्री, चंद्रपाल यादव पूर्व सांसद, रामजी लाल सुमन पूर्व सांसद, शिव कुमार वेरिया पूर्व मंत्री, राजू यादव विधायक सदर मैनपुरी, रामबृक्ष यादव पूर्व मंत्री,संजय लाठर, अनुराग यादव, सीताराम कश्यप, राममूर्ति वर्मा पूर्व मंत्री, जरीना उस्मानी पूर्व अध्यक्ष राज्य महिला आयोग, कुलदीप गुप्ता संटू अध्यक्ष नगर पालिका इटावा, फुरकान अहमद पूर्व चेयरमैन, राजपाल कश्यप पूर्व मंत्री, विशंभर प्रसाद निषाद सांसद राज्यसभा, नरेश उत्तम प्रदेश अध्यक्ष, अरविंद सिंह गोप पूर्व मंत्री, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, बलबंत सिंह रामूबालिया पूर्व कारागार मंत्री, नरेश अग्रवाल पूर्व मंत्री, अरविंद यादव एमएलसी, मौजूद रहे।

Read More »

विजेता क्रिकेट टीम को पुरूस्कार वितरित

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित रेलवे मैदान में स्वर्गीय अली हसन मंसूरी की याद में पाँच द्विवसीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट का  आयोजन किया गया। बुद्धवार को फाइनल मैच में एम0सी0सी0 क्रिकेट क्लब घाटमपुर व पठान लायंस क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ। एम0सी0सी0 टीम ने टाॅस जीतकर दस ओवर में 153 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करने उतरी पठान लायंस टीम दस ओवर में मात्र 135 रन ही बना पायी। एम0सी0सी0 टीम ने 18 रन से विजय दर्ज करवायी। मुख्य अतिथि बसपा नेता तनवीर मंसूरी (सभासद) द्वारा विजेता टीम व उपविजेता टीम के खिलाड़ियो को पुरूस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिये सहनुद्दीन (78 रन) को मैन-आॅफ-द-मैच का पुरूस्कार दिया गया। इस मौके पर अशरफ मंसूरी (नगर उपाध्यक्ष बसपा), संजय संखवार (नगर महामंत्री बसपा), कासिम, मुस्तकीम, आसिफ, सलमान, ऋषभ, अनस, धीरेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

भाई की ससुराल गया युवक लापता

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीते महीने पाँच मई को भाई की ससुराल गया युवक लापता हो गया। भाई ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पढ़रीकला निवासी पवन सैनी ने पुलिस को बताया कि बीते महीने पाँच मई को उसका छोटा भाई रामू सैनी (26) मेरी ससुराल ग्राम बेहटा गम्भीरपुर गया था। ससुराली जनो ने बताया कि राम छः मई की सुबह करीब दस बजे वापस चला गया था तब से उसका कही पता नही चल रहा है। उसका मोबाइल भी स्विच आॅफ बोल रहा है। राम पिंक कलर की पैण्ट, क्रीम करल की शर्ट व काले स्पोर्ट शू पहने है।

Read More »

सौर ऊर्जा से जगमग हो रहा शोरूम

हरदोई, जन सामना संवाददाता। बिजली समस्याओं से निजात पाने के लिए हरदोई स्थित राॅयल एनफील्ड शोरूम में सौर ऊर्जा से लाइट और पंखे संचालित किया जा रहा है। राॅयल एनफील्ड शोरूम के मालिक निहाल ने बताया कि बिजली बचत के साथ ही ये सौर प्लांट लगभग पांच यूनिट बिजली रोजाना पैदा करता है जो मौसम पर निर्भर करता है। यह सब कैम के पहल से ही संभव हो सका जिसके अंतर्गत सोलर इन्वेर्टर जिसका नाम ‘ब्रैइनी इको‘ है जिसे शोरूम में विस्थापित किया गया हैं। साथ ही सुकैम के मैनेजिंग डायरेक्टर कुंवर सचदेव ने कहा कि ‘सोलर पावर का उपयोग उनके शोरूम के लिए बेहतर साबित हुआ है क्योकि वो 13 घंटो की सौर ऊर्जा प्राप्त करता है जो इको- फ्रेंडली है।

Read More »

सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण नियमानुसार कराया जायेगा: डीएम

2017.06.28 02 ravijansaamnaडीएम की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणर्थ जिला सैनिक बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों ने अपनी शिकायत/सुझाव पत्र के सैनिक बन्धु के माध्यम से अवगत करा निस्तारण कराने में आगे आये। 

Read More »

सहकारिता मंत्री की अधिकारियों/जनप्रतिनिधियों के साथ प्रेसवार्ता 29 जून को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा सरकार के 100 दिन के पूरे होने पर 29 जून को 10ः30 बजे माती स्थित सर्किट हाउस सभाकक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेंगे। सर्किट हाउस के सभाकक्ष में 11ः30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक तथा इसी दिन 12ः30 बजे कलेक्टेªट स्थित सभाकक्ष में अधिकारियों, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष आदि के साथ भी बैठक करेंगे। यह जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दी है।

Read More »