Thursday, September 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गणेश मंदिर में गणेश महोत्सव 23 से 26 तक मनाया जायेगा

गणेश मंदिर में गणेश महोत्सव 23 से 26 तक मनाया जायेगा

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्री गणेश सेवा मित्र मंडल की बैठक राजेन्द्र कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में होटल मैफेयर में हुई। बैठक का शुभारंभ गणेशजी के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंडल के विशेष सलाहकार महेश वर्मा ने कहा कि 12 वां गणेश महोत्सव 23 अगस्त से प्रारंभ होकर 26 अगस्त तक होली वाली गली स्थित श्री गणेश मंदिर में धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें मेरठ, आगरा, दिल्ली से कला मंच से जुड़े कलाकार धार्मिक व भागवत लीलाओं का मंचन करेंगे। जिसमें जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
मंडल अध्यक्ष मनीष कूलवाल ने कहा कि उत्सव का शुभारंभ ध्वजारोहण व डोला भ्रमण द्वारा किया जायेगा और समापन पर छप्पन भोग के दर्शन, कीर्तन व प्रसाद वितरण होगा तथा मंदिर क्षेत्र को सुन्दर लाईटों से सजाया जायेगा। मंडल के पदाधिकारी मनीष कूलवाल व दिलीप वर्मा ने गणेश महोत्सव के अध्यक्ष पद पर अजय अग्रवाल (बर्तन वाले), महामंत्री राहुल वाष्र्णेय, संयोजक मनोज वर्मा (बर्फखाना), वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंटी अग्रवाल व राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा को सर्वसम्मति से चुनकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में विवेक वाष्र्णेय, मनोज वर्मा, कुलदीप, सुनील गौड़, विनोद शास्त्री, अभिषेक रंजन आर्य, बंशी पंडित, अनिल वर्मा, मोहन भगतजी, नीरज वर्मा, राजकुमार वर्मा, पप्पू जैन बौहरे, हृदेश वर्मा, राजकुमार शर्मा, प्रदीप तैनगोरिया, संजू वर्मा, यश अग्रवाल, विष्णु वर्मा, सुमित वर्मा आदि उपस्थित थे। बैठक का सफल संचालन सलाहकार कैलाश कूलवाल ने किया।