Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 625)

मुख्य समाचार

मोटा अनाज पोषण के लिए उपयोगी-डीपीओ

हाथरस। जनपद में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियां की जा रहीं हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र उपाध्याय का कहना है कि स्वस्थ जीवन के लिए उचित पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। शरीर की आहार संबंधी आवश्यकताओं के तहत पोषक तत्वों की प्राप्ति के लिए अच्छा पोषण या उचित आहार सेवन महत्वपूर्ण है। नियमित शारीरिक गतिविधियों के साथ पर्याप्त, उचित एवं संतुलित आहार अच्छे स्वास्थ्य का आधार है।
डीपीओ ने बताया कि खराब पोषण से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और रोग के प्रति संवेदनशीलता बढ़ जाती है। शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है। पोषण माह के तहत विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी जा रहीं है। पोषण वाटिका भी लगाई जा रहीं हैं। आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार मुहैया कराया जा रहा है। इसके आलावा इम्यून सिस्टम अच्छा रहे इसके लिए योग और एक्सरसाइज भी कराई जा रही है और उसके फायदे बताए जा रहे हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मोटे अनाज पोषण के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। इनमें फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो शरीर के लिए बहुत जरूरी होते हैं। मोटे अनाज में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो भूख को कम करने में मदद करती है।

Read More »

नयनभिराम भव्य रथयात्रा के साथ होगा महावीर जयंती कार्यक्रम का शुभारम्भ

फिरोजाबाद। भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति द्वारा भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जायेंगे।
समिति अध्यक्ष सुनील कुमार जैन सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि चार अप्रैल से लेकर छह अप्रैल तक भगवान महावीर जयंती आचार्य 108 आदित्य सागर महाराज के पावन सानिध्य में नसिया जी मंदिर स्थित मेला स्थल पर धूमधाम से मनाई जायेगी। मेला स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि चार अप्रैल का दोपहर 12 बजे भगवान महावीर स्वामी की नयनभिराम भव्य रथयात्रा राजा दालमिल से निकाली जायेगी।

Read More »

महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय की छात्राओं ने लगाया पुस्तक मेला

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के छठवें दिन गांव बैंदी में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ संध्या द्विवेदी, प्रिया सिंह के निर्देशन में आयोजित पुस्तक मेले का शुभारम्भ खंड शिक्षाधिकारी विजय सिंह ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। पुस्तक मेले में छात्राओं द्वारा कई प्रकार के स्टॉल लगाए गए। पुस्तक मेले में पुस्तकों के साथ नोटबुक, पेंसिल, इरेज, शार्पनर, स्केल, कलर्स, पेंसिल बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स तथा पेन आदि के स्टॉल लगाए गए। पुस्तक मेले में स्वयंसेवकों द्वारा अत्यंत उत्साह के साथ कुल 12 स्टॉल लगाए।

Read More »

छात्राओं को बांटे प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा व्यवसायिक शिक्षा का प्रशिक्षण विभाग की असिस्टेंट प्रो. डॉ नूतन राजपाल एवं असिस्टेंट प्रो. नीतू सिंह के निर्देशन में एम.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने चिराग सोसाइटी के सहयोग से इंटर्नशिप की। जिसमें छात्राओं ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर बच्चों व अभिभावकों को बाल संरक्षण नीति, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए शिकायत दर्ज करने का तरीका बताया। साथ ही राजकीय बाल गृह में शिक्षण कार्य एवं गोपी श्याम इंटर कॉलेज में सभी बच्चों को बाल अधिकार, उत्पीड़न, बाल श्रम तथा अच्छा, बुरा स्पर्श के प्रति जागरूक किया। जिसके प्रमाण पत्रों का वितरण चिराग सोसाइटी के संरक्षक डॉ जफर आलम, कोऑर्डिनेटर मुख्त्यार आलम एवं काउंसलर जीत चांदना द्वारा महाविद्यालय परिसर में करवाया गया।

Read More »

शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। एस.आर.के. पीजी कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सिरोठिया ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता अर्थात जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं। कार्यक्रम में वंश नर्सिंग होम के डॉ सैली बंसल ने महिलाओं से संबंधित बीमारियों एवं उन बीमारियों से बचाव के उपाय बताएं। बंसल नर्सिंग होम के डॉ सोनल बंसल ने ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचा जाए इस पर चर्चा की। साथ ही बताया कि हम स्वच्छता अपनाकर स्वस्थ रह सकते हैं। अतः हम स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

Read More »

आत्मनिर्भर भारत के लिए चरित्र निर्माण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

मथुरा। मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के बैनर तले ब्रज कला केंद्र, ब्रज धाम, मथुरा में आत्मनिर्भर भारत के लिए चरित्र निर्माण की भूमिका पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉ.जगराम संगठन मंत्री, डॉ .राजकुमार शर्मा अध्यक्ष शिक्षा संस्कृति, उत्थान न्यास, डॉ रामवीर सिंह चौहान , समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा एवं डॉ दीनदयाल जिला नोडल एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय महाविद्यालय माट मथुरा रहे। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय माट मथुरा ,किशोरी रमण पीजी कॉलेज मथुरा , बीएसए कॉलेज मथुरा ,किशोरी रमन महिला महाविद्यालय मथुरा, आरसीए गर्ल्स कॉलेज मथुरा, एवंअमरनाथ डिग्री कॉलेज मथुरा, के कार्यक्रम अधिकारी एवं एनएसएस के छात्र छात्राओं ने प्रतिभागीता करते हुए पेपर प्रस्तुत किए

Read More »

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

हाथरस। पीसी बागला कॉलेज के मैदान पर हाथरस महोत्सव समापन समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकार बंधुओ को विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि./रा. डॉ बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो. मोइनुल इस्लाम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

अमृतपाल सिंह दिल्ली की सड़कों पर बिना पगड़ी घूमता दिखा ..?

राजीव रंजन नाग; नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी तक पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसी बीच उसका दिल्ली का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस से बचने के लिए इसमें अमृतपाल सिंह बिना पगड़ी के नजर आ रहा है। उसने सनग्लासेस लगाए हुए थे और डेनिम जैकेट पहनी थी। सीसीटीवी क्लिप में उसका सहयोगी पापलप्रीत सिंह भी नजर आ रहा है।
दोनों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए नकाब पहन रखा था। दिल्ली का ये सीसीटीवी वीडियो 21 मार्च का है। पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को पंजाब में अमृतपाल और उसके संगठन श्वारिस पंजाब देश् के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी और अमृतपाल उसके बाद से फरार है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अमृतपाल सिंह और पापलप्रीत सिंह हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के रास्ते दिल्ली आए थे।
पुलिस ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से परहेज किया है। पुलिस अभी यह बताने से बच रही है कि क्या वह अभी भी दिल्ली में छिपा हो सकता है या यहां से भी भागने सफल हो गया है। भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने पहले ही अमृतपाल सिंह को अपनी निगरानी सूची में डाल दिया है क्योंकि वह नकली पासपोर्ट का उपयोग करके सीमा पार करने का प्रयास कर सकता है।

Read More »

छात्राओं का शैक्षणिक पर्यटन सम्पन्न

मथुरा। अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की स्नातक कक्षाओं के इतिहास विभाग की छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण मंगलवार को संपन्न हुआ।
50 सदस्यीय छात्राओं के इस दल ने अपने इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में ग्वालियर के विभिन्न ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों- ग्वालियर फोर्ट,जय विलास पैलेस, गुजरी महल, सूर्य मंदिर,संग्रहालय आदि का भ्रमण किया। इतिहास की प्रवक्ता मांडवी राठौर जी ने छात्राओं को स्थान विशेष से जुड़ी हुई ऐतिहासिक घटनाओं की रोमांचक जानकारी दी छात्राओं ने इन स्थलों पर आधारित प्रोजेक्ट फाइल बनाने के लिए सभी आवश्यक स्त्रोत, सूत्र, सूचनाएं एव फोटो एकत्र की। यात्रा संयोजक डा दामोदर घोष एवं मुरली थे। यात्रा के आरंभ में छात्राओं को अपना आशीर्वाद देते हुए प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेयी ने कहा कि जो देश अपना इतिहास भुला देते हैं ,उनका भविष्य भी धूमिल हो जाता है ।

Read More »

स्पेशल डीजीसी अल्का उपमन्यु एवं एसएचओ अरुण पवार सम्मनित

मथुरा। उ.प्र. सरकार के पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के सभागार में आज प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना विभाग के प्रमुख सचिव एवं शासन के अपर मुख्य सचिव संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र चौहान, एडीजी लॉयन ऑर्डर प्रशान्त कुमार आदि ने मथुरा पॉक्सो कोर्ट की स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु एडवोकेट एवं मथुरा जिले के जैंत थाना के एसएचओ अरूण पवार को पुलिस प्रशंसा चिन्ह एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीजी एम.के.वशाल एवं अन्य सीनियर पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत महिला अपराध में त्वरित न्याय दिलाने की पहल की जाती है। इसके तहत मथुरा में एक आठ वर्षीय बालिका से रेप और हत्या की जघन्य घटना हुई थी, इस प्रकरण में जैंत थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण पवार ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा तथा न्यायालय में त्वरित चार्जशीट पेश की।

Read More »