Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 809)

मुख्य समाचार

कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर अरखा बाजार में तेज रफ्तार ओमिनी कार ने साइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों व्यक्ति गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की मदद से उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More »

अप्रेंटिश मेले का हुआ आयोजन, अभ्यर्थियों को मिले रोजगार के अवसर

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में दिनांक 30 मई 2022 को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन हुआ, जिसमें पांच कंपनियां क्रमशः बिरला सीमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ,रिलायंस सीमेंट कारपोरेशन लिमिटेड,भारत बेंज लिमिटेड रायबरेली, अशोक लीलैंड लिमिटेड रायबरेली, बंसल इंडस्ट्रीज रायबरेली के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कुल 30 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसमें 6 लोगों का चयन किया गया। चयन के उपरांत उन्हें ₹7700 प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक शिशिक्षु प्रभारी विजय सिंह, प्रीति मौर्या,अंकिता यादव, अन्यन्या छवि ने सहयोग किया। प्रधानाचार्य ने चयनित प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनाएं भी दी।

Read More »

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को दी गई विदाई

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।  क्षेत्राधिकारी लाइन अमित सिंह व प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन अजमेर सिंह द्वारा पुलिस विभाग से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुये कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित किरण हाल में फूल माला व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा पुलिस विभाग में उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान व उत्कृष्ट कार्य एवं उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गयी तथा उपस्थित अधि0/ कर्मचारीगणों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई। कर्मचारी उपनिरीक्षक मोहन कृष्ण त्रिपाठी,उपनिरीक्षक उमेश चंद्र, उपनिरीक्षक विमलेश कुमार और मुख्य आरक्षी बलबीर सिंह आज सेवानिवृत्ति हुए।

Read More »

विकास कार्यों में गुणवत्ता व मानक के अनुरूप कार्यो को करें पूर्ण:राज्यमंत्री

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश के वन पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ वन पर्यावरण, उद्यान अधिकारी सम्बन्धित आदि विकास विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार के विकास के कार्यों को सरकार की मंशा के अनुरूप पूर्ण मन योग निष्ठा व ईमानदारी तथा सहभागिता के साथ कार्य करें, जो भी समस्या हो उसको अवश्य बताएं ताकि उसका निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जा सके। बैठक में उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यक्रमों को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरते। विकास कार्यो व जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार लापरवाही न की जाए।

Read More »

डीएम ने हॉकी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को भेंट किए स्मृति चिन्ह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद रायबरेली के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में अन्तरजनपदीय पुलिस महिला-पुरूष हॉकी प्रतियोगिता 2022 का समापन किया गया। पुलिस महिला-पुरूष हॉकी प्रतियोगिता में जनपद लखनऊ व रायबरेली के विजेता व उप विजेता महिला पुरूषों खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी शीवेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरूष हॉकी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Read More »

छेड़खानी के मामले में वांछित अभियुक्तों को भेजा जेल

सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने तथा मुकदमा दर्ज कराने पर धमकी देने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पुरदिलनगर चौकी इंचार्ज सोनू राजौरा ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 193/22 धारा 452 , 323, 324, 504, 506 IPC थाना सिकंदरा राऊ जनपद हाथरस में वांछित चल रहे अभियुक्तगण मुजीम पुत्र रफीक, मुशीर पुत्र रफीक निवासीगण मोहल्ला काजियान लोट कुआँ कस्बा व थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस , शमशेर पुत्र हुसैनी खा निवासी इस्लामनगर टेडी बगिया थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा हाल पता नौखेल लोट कुआं कस्बा व थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Read More »

राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने तहसील पर किया प्रदर्शन

सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गांव नारई की राशन डीलर से नाराज सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में भरकर सोमवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए । ग्रामीणों ने नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि गाँव नारई की राशन डीलर सरोज देवी पत्नी बंटी यादव द्वारा नियमानुसार राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है । दबंग प्रकृति का होने के कारण डीलर के पति द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जाता है।

Read More »

महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा अर्चना

सिकंदराराऊ। वट सावित्री पर्व सोमवार को श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह घरों में पूजा-अर्चना की गई। इसके साथ ही बाग व बगीचों में जाकर वट वृक्ष की पूजा महिलाओं ने की। इस पर्व को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी वट वृक्षों की पूजा करने को महिलाओं की भीड़ वटवृक्ष के नीचे लगी रही।सनातन संस्कृति में सारे पर्व प्रकृति पूजा पर आधारित हैं। यहां वृक्षों को उनके गुणों के आधार पर भगवान मानकर पूजा जाता है।

Read More »

स्काउट्स गाइड ने निकाली सडक सुरक्षा अभियान रैली

सासनी। सडक सुरक्षा अभियान को लेकर स्काउट गाइड्स द्वारा लोगों को भांति भांति तरीकों से समझाया जा रहा है। कि यातायात नियमों के पालन करने से सडक दुर्घटनाओं में कमी तो आती ही है, साथ ही कहीं भी वाहन या पैदल आने जाने वाली परेशानी से भी बचा जा सकता है। यातायात सप्ताह के दौरान स्काउट्स गाइड ने के एल जैन इंटर कॉलेज सासनी रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दीपक जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली बस स्टेण्ड कमला बाजार, गांधी चैक, अयोध्या चैक ठंडी सडक, विष्णुपुरी, आगरा अलीगढ राजमार्ग होते हुए पुनः के एल जैन इंटर कालेज पहुंची।

Read More »

ट्रांसपोर्टरों ट्रक एवं टैंपो चालकों के साथ सीओ यातायात ने की बैठक

शहर में सुबह 8 से शाम 8 बजे तक लागू होगा नो एंट्री सिस्टम
हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के आटो, टैक्सी चालकों, ट्रांसपोर्टरों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं यातायात पुलिस द्वारा शहर क्षेत्र में बाईक रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया गया।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के आटो, टैक्सी, टेम्पू, मैजिक, ई-रिक्शा चालकों, ट्रांसपोर्टरों, कामर्सियल वाहन स्टैन्ड मालिकों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग के दौरान सर्वप्रथम मीटिंग में समस्त वाहन चालकों व संचालकों की समस्याओं को सुना गया एवं उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया।

Read More »