Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्काउट्स गाइड ने निकाली सडक सुरक्षा अभियान रैली

स्काउट्स गाइड ने निकाली सडक सुरक्षा अभियान रैली

सासनी। सडक सुरक्षा अभियान को लेकर स्काउट गाइड्स द्वारा लोगों को भांति भांति तरीकों से समझाया जा रहा है। कि यातायात नियमों के पालन करने से सडक दुर्घटनाओं में कमी तो आती ही है, साथ ही कहीं भी वाहन या पैदल आने जाने वाली परेशानी से भी बचा जा सकता है। यातायात सप्ताह के दौरान स्काउट्स गाइड ने के एल जैन इंटर कॉलेज सासनी रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दीपक जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली बस स्टेण्ड कमला बाजार, गांधी चैक, अयोध्या चैक ठंडी सडक, विष्णुपुरी, आगरा अलीगढ राजमार्ग होते हुए पुनः के एल जैन इंटर कालेज पहुंची। रैली के दौरान नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से चैराहे से गुजरने वाले लोगों को जागरूक किया गया। वहीं दुपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट लगाए वाहन न चलाने तथा अपने पीछे एक से अधिक सवारी न बैठाने के लिए कहा। वहीं चार पहिया वाहन चालकों को भी तेज रफ्तार में वाहन न चलाने तथा एवं सीटबैल्ट लगाने की जानकारी दी। स्काउट्स गाईडस ने वाहन स्वामियों को सड़क सुरक्षा के प्रति आगाह करते हुए फूल देकर हेलमेट का डेमो दिखाकर जागरूक करते हुए उन्हें नो ड्रिंक नो ड्राइव, स्पीड लिमिट, सीट बेल्ट आदि के बारे में भी अवगत कराया गया । रैली को शहर के प्रमुख बाजारों में होते हुए कॉलेज पर ही समापन हुआ। जिसमें स्काउट शिक्षक श्री संजय जैन शीलेन्द्र एवं स्काउट दिव्यांशु, प्रखर जैन ,मोनू कुमार, विवेक कुमार, विनीत तोमर ,विमल कुमार आदि मौजूद रहे।