Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने तहसील पर किया प्रदर्शन

राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने तहसील पर किया प्रदर्शन

सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गांव नारई की राशन डीलर से नाराज सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में भरकर सोमवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए । ग्रामीणों ने नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि गाँव नारई की राशन डीलर सरोज देवी पत्नी बंटी यादव द्वारा नियमानुसार राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है । दबंग प्रकृति का होने के कारण डीलर के पति द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जाता है। ग्राम प्रधान अशोक कुमार के साथ आए लोगों ने उप जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराया। उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद आश्वासन दिया कि 3 दिन के अंदर वह स्वयं गांव में पहुंचकर मामले की जांच करेंगे और कोटा डीलर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीण संतुष्ट होकर गांव वापस लौट गए।