Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 811)

मुख्य समाचार

श्रमदान की तरह एनटीपीसी में चला सफाई अभियान

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मेगा सफाई अभियान चलाया गया। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार की अगुवाई में एक विशेष सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, सभी जन सेवी संस्थाएं जैसे प्रियदर्शिनी महिला क्लब, जागृति क्लब, क्रीडा परिसर, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं महिला व बच्चों ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अलग-अलग समूह बनाकर परियोजना परिसर तथा उसके आसपास सफाई कर्मियों के साथ मिलकर स्वयं श्रमदान करते हुए साफ-सफाई की।परियोजना प्रमुख समैयार ने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि स्वयं की तथा अपने आसपास की सफाई रखना ये हमारे कार्य-व्यवहार में समाहित होना चाहिए क्योंकि स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है और एक स्वस्थ समाज ही राष्ट्र को और अधिक स्वस्थ, सशक्त एवं सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संबल प्रदान करता है।

Read More »

पुरदिलनगर के पूर्व चेयरमैन समेत 4 वारंटी गिरफ्तार

सिकंदराराऊ।पुरदिलनगर कस्बा चौकी प्रभारी सोनू राजौरा ने एससी एसटी एक्ट के मामले में वांछित चल रहे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष समेत चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। राजौरा ने बताया कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम कुशवाह पुत्र रेवती निवासी मोहल्ला पथवारी गेट पुरदिलनगर थाना सिकंदराराऊ एक मामले में वांछित चल रहे थे। कोर्ट में हाजिर न होने पर उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। चौकी प्रभारी सोनू राजोरा ने रविवार को गंगाराम कुशवाहा एवं कमल पुत्र घनश्याम राकेश कुमार ठेकेदार पुत्र चिरंजीलाल, डब्लू पुत्र जगबीर निवासीगण मोहल्ला पटवारी गेट पुरदिलनगर को न्यायालय से एससी एसटी एक्ट में जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।

Read More »

121 छात्राओं को बांटे स्मार्ट फोन

सादाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को स्वावलंबी बनाने हेतु शुरू की गई योजना डीजी शक्ति के तहत आज कस्बा में 121 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन टेबलेट वितरित किए गए।बिजलीघर रोड स्थित अग्रसैन कन्या महाविद्यालय में सरकार द्वारा भेजे गये 121 स्मार्टफोन मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत अग्रवाल द्वारा छात्र छात्राओं को बांटे गए।इस मौके पर प्रबंधक मनीष कुमार अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन युगल किशोर अग्रवाल, बालकिशन गोयल, बॉबी अग्रवाल, श्याम बाबा, सुनील अग्रवाल, रजत अग्रवाल सीए आदि मौजूद थे।

Read More »

मिशन शक्ति के अन्तर्गत स्वास्थ्य और थायरायड की दी जानकारी

हाथरस।मिशन शक्तिं के कार्यक्रम के अन्तर्गत मानव स्वास्थ्य और थायरायड का महत्व महिलाओं के संदर्भ में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कालेज के प्राचार्य महावीर सिहं छोंकर ने कहा कि मानव को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए एवं नियमित अतंराल शरीर की सम्पूर्ण जांच कराते रहना चाहिए। ताकि बीमारी का समय से पूर्व पता लग सके।

Read More »

आलोक प्रियदर्शी बने जिले के नए एसपी, पूर्व पुलिस अधीक्षक का हुआ स्थानांतरण

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता।पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार का स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थान पर आलोक प्रियदर्शी को रायबरेली का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।प्रदेश शासन ने रविवार की दोपहर प्रदेश के 11 आईपीएस अफसरों के तबादले किए है। जिसमे रायबरेली के पुलिस अधीक्षक रहे श्लोक कुमार को एसएसपी बुलंदशहर बनाया गया है। उनके स्थान पर पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर रहे आलोक प्रियदर्शी को रायबरेली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

अपराध को नियंत्रण करने में माहिर

आईपीएस आलोक प्रियदर्शी ने जनपद अम्बेडकरनगर के पुलिस कप्तान के पद पर 3 दिसम्बर 2019 को कमान संभाली थी। कमान संभालते ही आईपीएस आलोक प्रियदर्शी ने अपराधियों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। बताते चलें कि जनपद अम्बेडकरनगर में तैनाती के दरम्यान प्रियदर्शी ने माफियाओं के खिलाफ कई अभियान भी चलाए जिसके अंतर्गत आईपीएस आलोक प्रियदर्शी ने अंबेडकरनगर जनपद के कई अपराधियों की संपत्ति को भी जब्त किया है। जिससे वहां के अपराधियों में भय का माहौल था और उनके द्वारा अपराध को नियंत्रण करने की पूरी कोशिश की गई थी।

Read More »

सर्राफा व्यापारी की हत्यारोपी गिरफ्तार

महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।थाना महराजगंज/एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना महराजगंज पर पूर्व से पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या से संबंधित विवेचना के दौरान प्रकाश में आयी, अभियुक्ता हंसा देवी पत्नी कमलेश निवासिनी गढी मजरे अतरेहटा थाना महराजगंज जनपद रायबरेली को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है, जिसकी निशादेही पर 01 अदद ईंट का टुकडा आलाकत्ल बरामद किया गया है।विवेचना कर रही पुलिस टीम ने बताया कि अभियुक्ता के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Read More »

साहित्य के क्षेत्र में काव्योम परिवार ने की नई पहल हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।शहर के प्रभुटाउन में काव्योम परिवार के तत्वाधान में कवि सम्मेलन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि राइजिंग चाइल्ड स्कूल के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया, तदुपरांत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कवियों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक काव्योम परिवार रायबरेली शाखा के समन्वयक प्रदीप मौर्य ने आए हुए अतिथियों और कवियों का स्वागत किया। लखनऊ से आई कवियत्री अंशिका शुक्ला, कवि अनमोल मिश्रा, अभिषेक आनंद, धर्मेंद्र तिवारी, कौंतेय जय द्वारा प्रस्तुत कविताओं और रचनाओं का सभी श्रोताओं ने खूब लुत्फ उठाया।

Read More »

अवैध शस्त्र तथा बनाने के उपकरणों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र के साथ फोटो वायरल करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 29 मई 2022 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण 1-सुनील यादव पुत्र स्व0 राम सुमेर निवासी गुन्नु का पुरवा मजरे ममुनी थाना सलोन जनपद रायबरेली 2-रवि कुमार पुत्र जीवनलाल निवासी रसूलपुर थाना सलोन रायबरेली को निर्मित/अर्द्ध निर्मित अवैध शस्त्र तथा बनाने के उपकरणों सहित थाना क्षेत्र के दिनेश सिंह का ईट भट्ठा बहद ग्राम राजापुर चकबीबी के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या तथा शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये पुलिस द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Read More »

बीते दिन नहर की पटरी पर मिले अज्ञात महिला के शव की हुई शिनाख्त

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के नारायन पुर गांव के पास शारदा सहायक नहर की झाड़ियों के बीच बीते दिनों एक महिला का शव पाया गया था। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस समेत एसपी ने फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच बारीकी से घटना की पड़ताल की थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है।बीते बृहस्पतिवार की सुबह रायबरेली जनपद के कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार नारायनपुर गांव के पास शारदा सहायक नहर की पटरी की झाड़ियों में एक महिला का शव पाया गया था। जहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस समेत आसपास के ग्रामीणों को दी थी।

Read More »

बच्चों के बीच हुआ विवाद, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, सात घायल

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के अपटा गाँव में बच्चों के बीच हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया, और दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों से कुल सात लोग घायल हो गये, एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।गाँव निवासी अशोक कुमार के छोटे बेटे अजय कुमार का पड़ोसी गांव के ही रमन सिंह से किसी बात पर विवाद हो गया था, आरोप है कि रमन ने उसे पीट दिया।

Read More »