Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 881)

मुख्य समाचार

जिलास्तरीय शिशिक्षु समिति की बैठक हुई संपन्न

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मुख्य विकास अधिकारी के कक्ष में जिलास्तरीय शिशिक्षु समिति की बैठक अपरान्ह मुख्यविकास अधिकारी की अध्यता में सम्पन्न हुई। बैठक का आयोजन 21 अप्रैल 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार में आयोजित शिशिक्षु मेले की तैयारी के सम्बन्ध में थी। जिसमें सहायक श्रमायुक्त, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, आई0आई0ए0 के अध्यक्ष, सहायक सेवायोजन अधिकारी, बैंक ऑफ बड़ौदा एल0डी0एम0 राजीव कुमार पान्डेय, प्रतिष्ठित एन0जी0ओ0 सबला की प्रमुख मीनू त्यागी, नेहा सिंह उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र,सदस्य समिति/सहसचिव, प्रधानाचार्य रा0औ0प्र0सं0 अवधेश कुमार श्रीवास्तव रायबरेली सचिव समिति ने प्रतिभाग किया गया और साथ ही शिशिक्षु प्रभारी एवं ट्रेनीज प्लेसमेंन्ट प्रभारी द्वारा सहभागिता करते हुए मेले को सफल बनाने हेतु मुख्यविकास अधिकारी द्वारा दिये गये सभी निर्देशो का पालन करते हुए शासन के मंशा के अनुरूप ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित युवाओ को रोजगार से जोड़ने व जनपद में स्थिति प्रमुख औद्योगिक ईकाइयों में ही शिशिक्षु प्रशिक्षण दिलाने का प्रयास किये जाने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाये जाने पर सहमति प्रकट की गई।

Read More »

जिले की कमान संभालते ही पुलिस कप्तान ने किया पैदल शहर भ्रमण

⇒निरंतर पेट्रोलिंग व नो एंट्री में वाहनों का आवागमन बंद रखने के निर्देश
हाथरस। जनपद के नए पुलिस कप्तान ने जिले की कमान संभालते ही पहले ही दिन शहर में जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत शहर क्षेत्र के मुख्य बाजारों व स्थानों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर मनोज शर्मा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लोकेश कुमार भाटी मय पुलिस फोर्स के साथ शहर के सासनी गेट चौराहा, कमला बाजार, सर्राफा बाजार, बुर्जवाला कुंआ, घंटाघर बांसमंडी, मुरसान रोड, मधुगढी, इगलास फाटक आदि मुख्य बाजार व स्थानों में पैदल गश्त किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर क्षेत्र के मुख्य बाजारों व स्थानों पर भ्रमण आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। इस दौरान आमजन से वार्ता कर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।

Read More »

सीएचसी सासनी पर लगा स्वास्थ्य मेलाः हजारों मरीजों को मिला लाभ

सासनी, हाथरस। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर व भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर मेला में ईएनटी स्पेशलिस्ट, ऑर्थाेपैड्रिक सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, आई स्पेशलिस्ट की विशेष सेवाओं के साथ कोविड टीकाकरण, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, डिजिटल हैल्थ आईडी प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत, दिव्यांग कल्याण विभाग खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, शिक्षा विभाग, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा मेले में स्टाल लगाकर सेवायें प्रदान कीं एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मेले में 1462 मरीजों को ओपीडी सेवा, 150 आभा हैल्थ डिजीटल आईडी बनाई गई। 50 लाभार्थियों को आंखें के चश्मे मुफ्त वितरित किए गए। 405 मरीजों द्वारा आयुष ओपीडी का लाभ लिया गया।

Read More »

स्वास्थ्य मेले में लगे विभिन्न पद्धतियों के स्टॉल

कानपुर: प्रभात गुप्ता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पतारा में एक ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन ब्लॉक प्रमुख कोमल सिंह, खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज एवं डॉक्टर नीरज सचान निर्देशन में किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार के चिकित्सा पद्धतियों से संबंधित स्टॉल लगाए गए जिनमें कोविड टीका कारण,नियमित टीकाकरण आयुर्वेदिक, होम्योपैथी चिकिसा, खाद्य सुरक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकारण, संचारी रोग नियंत्रण और गैर संचारी रोग, आयुष चिकित्सा, योग प्रशिक्षण और क्षय रोग एवम कुष्ठ रोग नियंत्रण के स्टॉल प्रमुख रहे। साथ आंगनबाड़ी विभाग द्वारा गोदभराई कार्यक्रम, पोषाहार वितरण का प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सकों द्वारा कार्यक्रम के बारे में मेले में आए ग्रामवासियों को जानकारी दी गई। युवा कल्याण एवम खेकूद विभाग ने युवक मंगल दल के सदस्यों को खेल किट का वितरण विधायक सरोज कुरील और अपर निदेशक कानपुर मंडल डा जी.के मिश्रा द्वारा किया गया। इस मेले में पेय जल एवम स्वच्छता से संबंधित लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।

Read More »

सुरक्षा की दृष्टि से बैंक, एटीएम, डाकघर, जनसेवा केन्द्र में चलाया गया चेकिंग अभियान

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । आज दिनांक रायबरेली पुलिस के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र के बैंक, एटीएम, डाकघर की चेकिंग की गयी तथा सम्बन्धित शाखाओं के शाखा प्रबन्धकों से सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सुझावों को भी आपस में साझा किया गया। इस दौरान बैंक में निर्धारित मानकों के अनुसार आवश्यक उपकरणों को भी चेक किया गया । साथ ही साथ जनसेवा केन्द्रों पर भी चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान बैंक, एटीम, डाकघर, जनसेवा केन्द्रों के अन्दर, बाहर उपस्थित व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ की गयी तथा आस-पास खडे वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है तथा साथ ही साथ रायबरेली पुलिस द्वारा प्रमुख मार्गों/जनपदीय बॉर्डरों, चौराहों, तिराहों तथा चिन्हित स्थानों पर चेकिंग प्वाइन्ट बनाकर उन स्थानों पर बैरियर, पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।

Read More »

विद्युत चालित चाक निःशुल्क प्राप्त करने हेतु माटीकला के कारीगर करें आवेदन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटी कला समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत माटीकला टूल किट्स वितरण रोजगार योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 35 लाभार्थियों को लक्ष्य प्राप्त हुआ है। माटीकला से जुड़े हुये प्रजापति (कुम्हार) जाति के व्यक्तियों को माटीकला से सम्बन्धित परम्परागत व प्रशिक्षित कारीगरों को माटीकला व माटी शिल्पकला के पावर चालित चाक पाटरी व्हील निःशुल्क वितरण किया जाना है। योजना के अन्तर्गत उद्यम संचालित एवं टूल किट्स प्राप्त करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक अभ्यार्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो वे अपना आवेदन कार्यालय से प्राप्त कर निम्न प्रपत्र 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड, बैंक पास बुक के साथ आनलाईन/आफलाईन आवेदन पत्र पूर्ण कर 30 अप्रैल 2022 तक किसी भी कार्यालय दिवस में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।

Read More »

दिव्यांगजन दुकान निर्माण/संचालन के लिए करें आवेदन

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के पुनर्वास हेतु दुकान निर्माण /संचालन योजना संचालित है। उक्त योजना के अंतर्गत रू. 10,000 धनराशि जिसमें रू. 7,500 की धनराशि 4 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर ऋण के रूप में तथा रू. 2,500 अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऐसे दिव्यांगजन जिनके पास न्यूनतम 40 प्रतिशत का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक किन्तु 60 वर्ष से अधिक न हो, साथ ही जिनके पास व्यवसाय चलाने हेतु पर्याप्त स्थान एवं संसाधन उपलब्ध हो, वे दुकान निर्माण/संचालन योजना का लाभ पाने हेतु उक्त योजना का आवेदन-पत्र कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, रायबरेली से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त करके, वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त समस्त आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, रायबरेली स्थित विकास भवन भूतल में जमा कर सकते हैं।

Read More »

दिव्यांगजनो से विवाह करने पर शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत आवेदन-पत्र ऑनलाइन आमंत्रित

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत दम्पति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में रूपये 15,000/- व युवती के दिव्यांग होने की दशा में रूपये 20,000/- तथा युवक-युवती के दिव्यांग होने की दशा में रूपये 35,000/- हजार धनराशि निर्धारित है। इसके लिए पात्रता को शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो युवती की उम्र 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो, दम्पत्ति में कोई आयकर दाता न हो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिये एवं ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होंगे, जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वर्ष में हुआ हो।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत इच्छुक दिव्यांग दंपत्ति वर्तमान वर्ष एवं गत वित्तीय वर्ष में सम्पन्न शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Read More »

कैबिनेट मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गजनेर में जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का किया उद्घाटन

कानपुर देहात। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज दिनांक 18.04.2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गजनेर विकास खण्ड सरवनखेडा में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन मा0 कैबिनेट मंत्री राकेश सचान द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय ब्लाक प्रमुख, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके सिंह, अपर /उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला दिव्यांगजन अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, तथा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गजनेर एवं प्राथमिक स्वा0 केन्द्र सरवनखेड़ा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित थे। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का कैबिनेट मंत्री व मुख्य विकास अधिकारी ने किया अवलोकन, मेले में निम्नलिखित गतिविधियां सम्पादित हुई।

Read More »

जिला कारागार में किया गया विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन

कानपुर देहात। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों में माननीय अनिल कुमार झा, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार मौहम्मद तौसीफ रजा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा जिला कारागार, कानपुर देहात में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान जिला कारागार के जेलर, डिप्टी जेलर तथा विचाराधीन/सिद्ध दोष महिला व पुरुष य बंदी उपस्थित रहे। सचिव द्वारा उपस्थित बन्दीगण जो 05 वर्ष से अधिक समय से कारागार में निरुद्ध हैं को उनके जमानत सम्बन्धी कानूनी अधिकारों के बारे में बताया गया।
सचिव द्वारा उपस्थित महिला/पुरुष बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा गया तथा उन्हें बताया गया कि जिन बन्दियों के पास उनके प्रकरण में पैरवी हेतु कोई भी अधिवक्ता नहीं हैं, वे अपने प्रार्थना पत्र अधीक्षक जिला कारागार के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय को प्रेषित करवा सकते हैं।

Read More »