Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » 2017 » April (page 11)

Monthly Archives: April 2017

उर्स में महफिले शमां का प्रोग्राम हुआ आयोजित

2017.04.22 13 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी कस्बा के नानऊ रोड स्थित आशा नगर में मौजूद हजरत ख्वाजा सूफी हाफिज अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली की दरगाह पर 21वां सालाना उर्स में 22 तारीख बरोज हफ्ता को महफिले शमां का प्रोग्राम किया गया। जिसमें दूर दराज से आए मशहूर कब्बालों ने अपने फन का इजहार करते हुए बाबा की शान में कब्बालियां पेश कीं। बरोज हफ्ता महफिले शमां में कब्बाल उस्मान गोपालपुर ने बाबा की शान में अपनी कब्बाली कुछ इस प्रकार पेश की कि दिल में है जो दाग उसे धोना जरूरी है, तुम्हारी याद में रोना जरूरी है। कब्बाल फरमान रामपुर ने सुनाया कि वो अजनवी तो न था मगर कहा उसने ताल्लुकात का होना बहुत जरूरी है। साजन बाबू कब्बाल मुम्बई ने सुनाया कि जो इज्जत करे दुनियां, तो लवों पर झूठ का होना बहुत जरूरी है। कब्बाल कलुआ अमरोहा ने सुनाया कि दर्द होता नहीं सभी के लिए, ये दौलत हैं किसी-किसी के लिए कब्बाल इरफान ने सुनाया कि तजुर्वे को एक जख्म जरूरी है, तुम्हे तो पहली ठोकर में संभल जाना था। इसी प्रकार अन्य शहरों से आए कब्बालों ने भी बाबा की शान में कब्बालियां पेश कीं। इस दौरान इंतजामियां कमेटी के सदर इरफान बिलाली, लतीफ सूफी, कमरूद्दीन, सुशील, बदरूज्मा, जाहिद अली फौजी, ब्रजेश कुमार, जानिब हसन, अजहार अहमद, भोला आदि का विशेष सहयोग रहा। वहीं सुरक्षा की कमान एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी ने संभाली।

Read More »

रामगढ क्षेत्र में बिजली चोरी करते पकडे़ 39 लोग

सुबह पांच बजे से चला चेकिंग अभियान, हड़कंप
प्राथमिकी दर्ज, चोरी की बिजली से चार्ज हो रहे थे ई-रिक्शा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी़। आज जिले के बिजली विभाग ने सुहागनगरी के कोहिनूर और आकाशवाणी रोड पर ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चला कर तीन दर्जन से अधिक लोगों को एलटी लाइन से सीधे कटिया डाल कर बिजली चोरी करते पकड़ा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर चलाए गए अभियान की खासियत यह रही कि बिजली विभाग के अफसर चिहिंत क्षेत्र में सुबह पांच बजे ही दल-बल सहित पहुंच गए। 

Read More »

आपसी मारपीट सिर फुटव्वल में कई घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी़। अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलो का डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू गिहार बस्ती निवासी 22 वर्षीय रिक्की पत्नी नन्सो गिहार ने पड़ोस के ही तिलका, सुभाष, शनि आदि लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त लोगों ने विगत कुछ दिन पूर्व सांय के समय शौच करते समय बुरी नियत से दबोच लिया था। 

Read More »

मारपीट के आरोपी पुलिस कर्मी पिता-पुत्र को जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी़। अलग-अलग थाना पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को छेड़छाड़ की घटनाओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया। पिता-पुत्र पुलिस में तैनात बताये गये। उत्तर क्षेत्र के भगवान नगर में विगत रात्रि में किसी बात को लेकर दो पक्षोें में जमकर मारपीट कर दी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले अमृतलाल पुत्र रामरतन, उसके पुत्र जयवीर के खिलाफ गुड़िया नाम की महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। 

Read More »

पुरस्कार पाकर खिले मेधावी छात्र-छात्राओं के चेहरे

किड्स काॅर्नर हैप्पी स्कूल में संपन्न हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज पीपल चैकी स्थित किड्स काॅर्नर हैप्पी स्कूल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्राॅफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक चरन सरन भटनागर और मेजर केसी श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें प्लेवे की आराध्या शर्मा, सारांश पौनियां दूसरे और आराध्या सिकरवार तीसरे नंबर पर रहीं। एलकेजी कक्षा की अंजली पौनियां प्रथम, प्रिंस कुशवाह दूसरे और आरूष राघव तीसरे स्थान पर रहे। यूकेजी के प्रिंस कुमार प्रथम, सम्यक जैन दूसरे और रजा खान तीसरे स्थान पर रहे। 

Read More »

न्यूनतम वेतन के लिए एएलसी को दिया ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी़। न्यूनतम वेतन दिलाने की मांग को लेकर माउथ ब्लोइंग कारखानों के कांच श्रमिक शनिवार को सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पहुंचे। श्रमिकों ने सहायक श्रमायुक्त को छह सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। फार्म नंबर 12 पर हाजिरी दर्ज कराने, पहचान पत्र जारी कराने और कांच इकाईयों में स्वच्छ पानी और शौचालय की व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने की मांग सहित छह बिंदुओं पर आधारित मांग पत्र सहायक श्रमायुक्त को सौंपने वाले कांच श्रमिकों की माने तो उन्हें माउथ ब्लोइंग कारखानों में न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है। सजग ग्लास मजदूर यूनियन के बैनर तले ज्ञापन सौंपने वालों में लाखन सिंह, मलखान सिंह ,त्रिलोकी, सत्तार, गुडडू, रामसेवक, श्रीपाल, हेतराम, महेश चंद्र, राकेश यादव, संतोष, जगदीश और प्रदीप सहित दो दर्जन से अधिक कांच श्रमिक शामिल थे।

Read More »

उत्पीड़न के विरोध में आंदोलन की चेतावनी

2017.04.22 10 ravijansaamnaआंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गांधी पार्क में की बैठक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी़। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले स्थानीय गांधी पार्क में जुटी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। इस दौरान जिले भर से आई कार्यकत्रियां और सहायिकाएं मौजूद रहीं। कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए राजेश शर्मा राज ने कहा कि विभाग द्वारा अरांव ब्लाक में तैनात कार्यकत्रियों को एक वर्ष से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। वहीं आंगनबाडी केद्रों पर विभाग से इतर बाहरी व्यक्ति द्वारा पुष्टाहार का वितरण कराता है। उन्होंने विभागीय अफसरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यकत्रियों और सहायिकाओं से विभिन्न मदों में सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। इस पर उन्होंने विभागीय अफसरों के उत्पीडन के विरोध में आंदोलन छेडने की चेतावनी दी है। बैठक में प्रमुख रूप से आशमां, मोहिनी, मंजू, सुषमा, सायरा, सुमन, ममता, हुश्नआरा, मीना आदि कार्यकत्रियां और सहायिकाएं मौजूद रहीं।

Read More »

सिटी प्लाजा में मारपीट

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी़। नगर के व्यवसायिक काॅम्प्लेक्स सिटी प्लाजा में कपड़े बदलने को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक जा पहुंची। दुकानदार ने कुछ युवकों के विरूद्व थाना पुलिस को तहरीर दी है। घटनाक्रम के अनुसार आज देर शाम को सिटी प्लाजा स्थित एक गारमेंट की दुकान पर दो युवक पूर्व में खरीदे गए कपड़ों को बदलने के लिए पहुंचे। इसी दरम्यान दुकानदार रविद्र सिंह विष्ट और ग्राहक के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक मारपीट करने वाले लोग मौके से रफुचक्कर हो गए। दुकानदार ने घटना के संबंध में थाना उत्तर पुलिस को तहरीर दी है।

Read More »

हजारों में बिक रही नाला खुदाई से निकली मिट्टी

भर्रा नाला पर तेजी से चल रहा निर्माण कार्य
कार्य रोकने के आदेश के बाद भी नहीं रूका कार्य
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आम के आम और गुठलियों के दाम वाली कहावत नगर पालिका प्रशासन पर बिल्कुल सटीक बैठती है। आठ करोड़ की लागत से बन रहे नाले की मिट्टी भी बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है। नहर विभाग द्वारा कार्य रोकने के आदेश दिए जाने के बाद भी धडल्ले से ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है। 

Read More »

तहसील प्रशासन पर समस्याओं का निदान न कराने का आरोप

समस्याओं को लेकर बार एसोसिएशन ने की डीएम से शिकायत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। तहसील प्रशासन पर समस्याओं का निदान न कराए जाने का आरोप लगाते हुए बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम से शिकायत की है। वहीं समस्याओं का निदान कराए जाने की मांग की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के लिए नगर पालिका द्वारा वाटर कूलर मुहैया कराए गए हैं लेकिन उनमें अभी तक पानी की व्यवस्था नहीं की गई है।

Read More »