Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » 2017 » April

Monthly Archives: April 2017

राज्य के विद्युत मंत्रियों का दो दिन का सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के विद्युत, नई और नवीकरणीय ऊर्जा और खान मंत्रियों का दो दिन का सम्मेलन आगामी 3 और 4 मई को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल करेंगे। दो दिन के इस सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न जारी कार्यक्रमो/योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा करना और विद्युत, कोयला, नवीकरणीय ऊर्जा और खानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श करना है। राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के मंत्री और सचिव तथा उनके अंतर्गत काम करने वाले इन चारों क्षेत्रों और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के वरिष्ठ अधिकारी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसमें सबके लिए 24×7 विद्युत कार्यक्रम के कार्यान्वयन से संबंधित विभिन्न मुद्दों, शत प्रतिशत परिवारों के विद्युतीकरण संबंधी कार्यनीतियों और कार्य योजना तथा स्मार्ट मीटरिंग विद्युत सुधार, ऊर्जा संरक्षण, ऊर्जा सक्षम कृषि पंप, साइबर सुरक्षा और विद्युत क्षेत्र में डिजिटल भुगतानों को प्रोत्साहित करने जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में राज्यों के मंत्री नवीकरणीय परियोजनाओं के लिए दिशा निर्देशों पर विचार करेंगे। सम्मेलन के समापन सत्र में प्रतिनिधियों द्वारा सम्मेलन प्रस्ताव पारित किया जाएगा और राज्यों/संघ शासित प्रदेशों की टिप्पणियां और फीडबैक प्राप्त की जाएगी।

Read More »

दिव्यांगजन को निःशुल्क सहायक उपकरण दिए गए

2017.04.30. 4 ssp new ssp cm yogiदेवरिया, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान तथा समाज के अन्तिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। सभी राजकीय अधिकारी एवं कर्मचारी राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जनता की शिकायतें सुनें और उन्हें न्याय दिलाए। उन्होंने कहा कि जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण के दृष्टिगत तहसील और थाना दिवस को समाधान दिवस के रूप में आयोजित किया जाए। समाधान दिवस पर तहसील परिसर में दिव्यांगजन के प्रमाणपत्र सहित जाति, निवास, आय आदि प्रमाण पत्रों को एक ही छत के नीचे बनाने की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री आज जनपद देवरिया स्थित सलेमपुर के बापू इण्टर कालेज में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं दिव्यांगजन को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 1032 दिव्यांगजन को 74 लाख 86 हजार रुपए की लागत के सहायक उपकरणों का वितरण किया। सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले पूर्व पंजीकृत दिव्यांगजन सलेमपुर संसदीय क्षेत्र की 5 विधानसभा क्षेत्रों सेे थे।

Read More »

किसानों की कर्ज मांफी सिर्फ छलावाः अखिलेश यादव

2017.04.30. 3 ssp new ssp akhilesh yadawचुनाव आयोग बताये कि ईवीएम मशीन में क्या खराबी होती है और क्या सही किया जाता हैः अखिलेश यादव
नेता जी को भाजपा के पूर्व विधायक व इंजीनियर ने बिजली चोरी में बदनाम किया।
शहीद आयुष के घर का मामला आरएसएस के लोगों ने उछाला
अधिकारी उत्पीड़न करे तो वीडियो बनाकर मेरे पास भेजें कार्यवाही कराएंगेः अखिलेश यादव
सैफई, इटावा, सुघर सिंह। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को भी कटघरे में खड़ा किया और सबाल किया कि ईवीएम मशीन में क्या खराबी होती है और क्या खराबी सही की जाती है इसका जबाब देश की जनता को दें।सैफई में लोक निर्माण अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं से मुलाकात में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगी। उन्होंने कहा कि जब भी कोई अधिकारी उत्पीड़न करे तुरन्त उसका वीडियो बनाएं और मुझे भेजे हम कार्यवाही कराएंगे। उन्होंने ईवीएम मशीन के सम्बंध में कहा कि मशीनों का खेल मध्यप्रदेश में पूरी तरह खुल गया उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में एक प्रत्याशी धरने पर बैठ गया खुद उसका और उसकी पत्नी तक वोट नही निकला। उ

Read More »

अस्पताल परिसर में खड़ा रहा शव वाहन, ई रिक्शा पर ले जाया गया

2017.04.30. 1 ssp shav-e rikshaअस्पताल कर्मियों की बड़ी लापरवाही……
पिता के शव को अपनी माँ के साथ गोदी में उठाकर पोस्टमार्टम हेतु ले जाने को मजबूर दिखा बीमार पुत्र
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रविवार को हाथरस के जिला अस्पताल कर्मियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। अस्पताल में लगभग 18 घण्टे से पोस्टमार्टम के लिए पड़े अपने पिता के शव को अपनी माँ के साथ गोदी में उठाकर ले जाने को मजबूर एक लाचार माँ और उसका बीमार बेटे को देखकर राहगीरों की आखों से आंसू बह निकले परन्तु अस्पताल प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। बीमार और लाचार पुत्र पर अपने पिता का अंतिम संस्कार करने की बात तो बहुत दूर उसके पास पोस्टमार्टम तक ले जाने के भी पैसे नही थे। लोगो की मदद से ई-रिक्शे के द्वारा उसे शव को पोस्टर्माटम गृह तक ले जाने को मजबूर होना पडा। जबकि अस्पताल परिसर में शव वाहन खड़ा रहा।

Read More »

घर लौट रहे सर्राफ से लाखों की लूट

portal head web news2घाटमपुर, कानपुर, शीराजी। दुकान बन्द कर बाइक द्वारा घर लौट रहे सर्राफ को नकाबपोश बदमाशों ने बाइक से पीछा कर लूट लिया, और लहूलुहान हालत में उसे छोड़कर मौके से भाग गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अकबरपुर झवैया निवासी रघुराज सिंह के पुत्र शिवलखन की ग्राम शिवराढ़ी स्थित बाजार में शनि ज्वैलर्स के नाम से दुकान हैं रविवार अपराह्न शिवलखन दुकान बन्द कर बाइक द्वारा घर लौट रहा था। दिवली फरौर ग्राम के बीच स्थित पतरसा मोड़ में एक बाइक द्वारा पीछा करते आते तीन बदमाशों ने ओवर टेक कर शिवलखन की बाइक रूकवाने की कोशिश की। बाइक न रोकने पर नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की बट से हमला कर शिवलखन को लहु लुहान कर दिया। बाइक से गिरते ही बदमाश बैग छीन कर ग्राम फरौर की ओर भाग निकले, जिसमें दो किलो चाॅदी, सौ ग्राम सोना व पंद्रह हजार रूपये नगद थे।

Read More »

मलिन बस्तियों में गरीबों को बांटे कपड़े

2017.04.30. 1 ssp vastra vitranकानपुर, जन सामना संवाददाता। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन द्वारा छावनी क्षेत्र अन्तर्गत मलिन बस्ती झाड़ी बाबा पड़ाव संजय नगर खलवा रेलवे लाईन पटरी किनारे शिविर लगाया गया। इस मौके पर काफी तादाद में वहाँ की गरीब जनता वस्त्र लेने के लिए इकट्ठा हुई। संस्था द्वारा बच्चों-बुजुर्गो को वस्त्र वितरण किये गये। वस्त्र पाते ही गरीब जनता में खुशी का माहौल हो गया। सबसे ज्यादा बच्चों ने खुशी का इजहार किया। वहीं संस्था के पदाधिकारियों सदस्यों ने गरीब जनता को लगे शिविर में शिक्षा के प्रति जागरूक अभियान चलाया गया। इस मौके पर तपन अग्निहोत्री, विनोद वर्मा, राजेश सिंह, प्रकाश वर्मा, सुरेश, जितेन्द्र बाल्मीकि, राजेन्द्र, विजय निगम, जय प्रकाश, शिमरन, अल्का, प्रियंका, आदित्य, शिवम, अशीष, रवि, प्रीति खन्ना, गुड़िया, किशवरी बेगम, मनोज, विजय, नेहा, परवीन, अनवरी बेगम, रीता देवी आदि सदस्य मौजूद रहे।

Read More »

सिल्ट सफाई का कार्य समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से हो सम्पन्न-डीएम

2017.04.29 13 ravijansaamnaनहरों की सिल्ट सफाई कार्ययोजना अनुमोदन बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कार्यालय कक्ष में नहरों की सिल्ट सफाई की कार्ययोजना के अनुमोदन बैठक अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे कार्ययोजना बनाने से पूर्व सभी पहलुओं पर विचार विमर्श कर नोटशीट पर लाकर शासनादेश के अनुसार प्रक्रिया पूरा कर बैठक में रखें। योजना का क्या उद्देश्य, क्राइटेरिया है यह बात स्पष्ट रूप से उल्लिखित रहे। जनपद की नहरों/ड्रेनों की सिल्ट सफाई हेतु विकेन्द्रीकृत व्यवस्था के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नहरों/ड्रेनों की सफाई आवश्यकतानुसार खरीफ व रबी दोनों फसलों में की जाएगी। खरीफ की फसल के पूर्व 15 अपै्रल से 15 जून तक (इस वर्ष 10 मई से) आवश्यकता व स्थानीय रोस्टर को ध्यान में रखते हुए तथा रबी की फसल के पूर्व 15 अक्टूबर से 15 दिसम्बर तक आवश्यकता व स्थानीय रोस्टर को ध्यान में रखते हुए सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Read More »

एलएमआरसी के डायरेक्टर्स ने चारबाग-सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन का किया निरीक्षण

2017.04.29 11 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन(एलएमआरसी) के डायरेक्टर वर्क्स दलजीत सिंह और डायरेक्टर रोलिंग स्टाॅक महेंद्र कुमार ने आज चारबाग व सिंगार मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया तथा इस सेक्शन में चल रहे परियोजना के सभी कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने प्राथमिक खंड के अन्तर्गत आने वाले इस सेक्शन (चारबाग/ब्लू लाइन) के एंट्री व एग्जिट में चल रहे सिविल और सिस्टम कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया व स्टेशन की एंट्री और एग्जिट पर चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा कॉन्ट्रैक्टर मेसर्स एल एंड टी को बचे हुए फ्लोरिंग के कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के इस मौके पर दोनों डायरेक्टर्स ने चारबाग मेट्रो स्टेशन पर लगे सभी मशीनों व उपकरणों को देखा जोकि सभी सही तरह से काम कर रही हैं।

Read More »

नगर पंचायत कार्यालय शिवली का घेराव, जम कर की गई नारेबाजी

2017.04.29 08 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। तीन दिन से पानी की सप्लाई न आने पर महिलाओं ने नगर पंचायत कार्यालय शिवली का घेराव किया जम कर की नारेबाजी। आपको बताते चले कि शिवली कस्बा की महिलाओं ने पानी की सप्लाई न आने से इतना नाराज हुई कि एक जुट होकर नगर पंचायत कार्यालय का आज घेराव करने पहुंच गयी। महिलाओं के साथ साथ बच्चे व लड़कियों ने भी जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी कर रही मीनू सिंह ने बताया कि तीन दिन से एक भी बून्द पानी की सप्लाई नही आयी है जिससे सारे काम काज 

Read More »

आपदा प्रबन्धन के रूप में तैयारी को सुदृढ़ व व्यवस्थित रखा जाये: डीएम

2017.04.29 05 ravijansaamnaगर्मी, लू, हीटवेव के बचाव की जानकारियां आमजन को होना जरूरी, लू या हीटवेव लग जाये तो तत्काल उपचार करायें: आरआर मिश्रा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गर्मी व लू हीटवेव के बचाव की जानकारी के साथ ही आपदा प्रबन्धन की समुचित जानकारी होना जरूरी है। हीटवेव व लू से व्यक्ति ही नही पशु भी प्रभावित होते है अतः इस प्रकार की कार्ययोजना होना चाहिए जिससे व्यक्ति के साथ ही पशु को भी कम से कम हानि हो। लू लग जाने पर तत्काल इलाज की भी व्यवस्था हो। गर्मी से बचाव के लिए शरीर को कर्वड करने के साथ ही नीबू पानी आदि पीते रहना चाहिए किसी भी प्रकार की शरीर में पानी की कमी न हो हलका व स्वस्थ भोजन ले। गर्मी में बासा खाना खाने से बचे। साफ सुथरे काटन वाले कपड़े पहने साथ ही कपड़ों पर जब अधिक पसीना आदि का जमाव हो जाये तब उसको धो ले। गर्मियों में महिलायें प्रायः मुंह ढंक लेती है जो एक तरह का हीट बचाव है, आपदा के दृष्टिकोण से उप्र एक संवेदनशील राज्य है। आपदा से न केवल जन धन से हानि होती बल्कि ये विकास में भी वाधक है। प्राकृतिक आपदायें विकास कार्या को अवरूद्ध कर देती है। लू-प्रकोप, अग्निकाण्ड, ओलावृष्टि, अतिवृष्टि, शीतलहरी, भूकम्प आदि से भी जनधन को भारी क्षति पहुंचती है। बड़ती जनसंख्या, शहरीकरण सहित अन्य सामाजिक आर्थिक परस्थितियां राज्य को आपदाओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशील बनाती है। 

Read More »