Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » 2017 » October (page 29)

Monthly Archives: October 2017

इस बार की राह इतनी आसान नहीं होगी शिवराज के लिये

भारतीय जनता पार्टी पहली बार 5 मार्च 1990 में भोजपुर विधायक सुन्दर लाल पटवा ने मध्यप्रदेश का कमान 15 मई 1992 तक संभाली लेकिन 16 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक राष्ट्रपति शासन के अधीन रहा।
8 दिसम्बर 2003 से 23 अगस्त 2004 तक मलहारा के विधायक उमा भारती की नेतृत्व में सरकार चली।
23 अगस्त 2004 से 29 नवम्बर 2005 गोविंदपुरा विधायक बाबुलाल गौर ने मध्यप्रदेश का दिशा निर्देशन किया। विदिशा के विधायक श्री शिव राज सिंह चौहान के नेतृत्व में 3 दिसम्बर 2008 को मध्यप्रदेश का दिशा निर्देशन शुरु हुआ जो 2018 तक चलेगी.
आसान नहीं शिव राज की राह : 2018 में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे प्रदेश में राजनैतिक हलचल भी तेज होती जा रही है।
वैसे तो प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बीते 14 सालों से सत्ता में है लेकिन शिवराज शासन की अगर बात की जाए तो विगत 12 वर्षों से प्रदेश की बागडोर उनके हाथों में है। इन बारह सालों में शिवराज सिंह सरकार के नाम कई उपलब्धियाँ रहीं तो कुछ दाग भी उसके दामन पर लगे।
अगर उपलब्धियों की बात की जाए तो उनकी सबसे बड़ी सफलता मप्र के माथे से बीमारू राज्य का तमगा हटाना रहा।


बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आज मप्र सरप्लस स्टेट में शामिल है,यहाँ 15500 मेगावाट बिजली की उपलब्धता है जबकि मांग सामान्यतः 6000 मेगावाट और रबी सीजन में अधिकतम 10000 मेगावाट रहती है।

Read More »

स्वच्छता ही सेवा अभियान के उपरान्त व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में भी उत्तर प्रदेश शीर्ष स्थान पर

स्वच्छता ही सेवा अभियान में देश में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान आने के उपरान्त व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में भी देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर अन्य प्रदेशों से आगे स्वच्छता ही सेवा अभियान में देश में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान आने के उपरान्त व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में भी देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर अन्य प्रदेशों से आगे स्वच्छता ही सेवा अभियान में 3.5 लाख शौचालयों का निर्माण कराकर देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही 14,88,948 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराकर भी राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश ने प्राप्त किया प्रथम स्थानव्यक्तिगत शौचालय निर्माण में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर मध्य प्रदेश दूसरे एवं राजस्थान तीसरे स्थान पर पछाड़ाप्रदेश के 06 जनपद-शामली, बिजनौर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ एवं गौतमबुद्ध नगर तथा प्रदेश के 13,092 ग्राम घोषित हुये ओ0डी0एफ
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के 06 जनपद शामली, बिजनौर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ एवं गौतमबुद्ध नगर तथा 13,092 ग्राम (खुले में शौचमुक्त) ओ0डी0एफ0 घोषित हुये। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की तुलनात्मक प्रगति में 14,88,948 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराकर प्रथम स्थान हासिल किया है। देश के 34 राज्यों में 11009798 व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में उत्तर प्रदेश में 14,88,948, मध्य प्रदेश में 14,36,642 एवं राजस्थान में 12,42,374 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराकर राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत विगत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश में 3,52,950 शौचालयों का निर्माण कराकर भी उत्तर प्रदेश ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के जनपदों को ओ0डी0एफ0 किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने निर्देश दिये कि प्रदेश में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को खुले में शौच से मुक्त करने हेतु जनपदवार सर्वे कराकर निर्माण श्रमिकों के लिये शौचालयों का निर्माण कराया जाये। उन्होंने प्रदेश के गंगा किनारे स्थित 25 जनपदों के 1605 ग्रामों में 3 लाख 98 हजार शौचालयों का निर्माण कराकर वर्तमान वर्ष में ओ0डी0एफ0 कराये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के अन्य ग्रामों एवं नगर निकायों को भी ओ0डी0एफ0 घोषित कराने हेतु आवास विकास, श्रम, ग्राम्य विकास एवं सम्बन्धित विभाग भी अपनी संचालित योजनाओं के अन्तर्गत चिन्हित आवश्यक स्थानों पर शौचालयों का निर्माण प्राथमिकता से कराना सुनिश्चित करायें।

Read More »

विमल गुप्ता की हत्या की जांच सीबीआई से करवाने की मांग

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। कानून व्यवस्था को ध्वस्त और फेल बताते हुए उप्र उद्योग व्यापार संगठन, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और उत्तर प्रदेश प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में दिवंगत विमल गुप्ता के लिए आयोजित श्रद्धाजंलि सभा मे पुलिस को मामला खोलने के लिए रविवार तक का समय देते हुए रविवार के बाद मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग रखी गई और सड़क पे उतर के आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। चमनगंज भन्नानापुरवा में विमल गुप्ता की हत्या के विरोध में सड़क पे घटना स्थल के पास आयोजित शोक सभा मे 44 से ज्यादा व्यापार संगठनों ने विचार रखे और तय किया की पुलिस को रविवार 15 अक्टूबर तक का समय देकर इंतजार किया जाए और अगर सफलता नहीं मिलती है तो सीबीआई से जांच की मांग के साथ सोमवार से सड़क पे उतर के वृहद प्रदर्शन कर काली दीपावली मनाई जाए। दिवंगत व्यापारी के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा देने की मांग भी सबने रखी। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा कि ऐसी घटनाऐं अगर नहीं रुकीं तो कानपुर में उद्योग व्यापार बंद हो जाएंगे।विजय कपूर ने कहा की विमल गुप्ता जैसे व्यापारी की हत्या इंसानियत की हत्या है। पीआईए के अध्यक्ष मनोज बंका ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा पे सरकार ध्यान दे और नीति बनाए।

व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा ने सभी व्यापार संगठनों को एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही। व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता ने सीबीआई जांच की मांग रखते हुए खून से पत्र लिख कर विरोध प्रकट करने की बात कही। विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि प्रशासन को जगाए रखने के लिए आंदोलन जारी रखना पड़ेगा। हरप्रकाश अग्निहोत्री ने आश्वासन दिया कि पूरी कांग्रेस व्यापारियों के संघर्ष में उनके साथ है। 

Read More »

दिव्यांग बच्चों द्वारा हस्त निर्मित डिजाइनर सामग्री का स्टाल लगाया गया

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी के दिव्यांग बच्चों द्वारा हस्त निर्मित डिजाइनर दीपक, मोमबत्ती एवं अन्य सजावट की सामग्री का स्टाल कानपुर कलेक्ट्रेट परिसर में संस्था की सचिव मनप्रीत कौर के निर्देशन में लगाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कानपुर नगर के जिलाधिकारी एवं मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिलाधिकारी ने सभी स्टाफ एवं आम जनता से दिव्यांगों के उत्पाद खरीदने की अपील भी की एवं उन्होंने घरेलू उत्पादों को खरीदने के सकारात्मक परिणाम को भी जनता को बताया। दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से ज्योति गुप्ता, अंशु वर्मा, अमित कौर, सूरज, मानसी, अवंतिका, रिषी एवं ज्यांशु की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Read More »

केशव प्रसाद मौर्य कल कानपुर नगर के भ्रमण पर

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल 11 अक्टूबर को सायं 6ः00 बजे कानपुर नगर के लिए प्रस्थान करेंगे और सायं 7:30 बजे कानपुर नगर पहुंचेंगे। प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य 12 अक्टूबर को प्रातः 8:30 बजे गोविन्द नगर नन्दलाल चौराहे पर दैनिक जागरण मिशन द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरान्त सायं 5:20 बजे जूही कला नौबस्ता कानपुर नगर स्थित धनवन्तरि सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे। केशव प्रसाद मौर्य सायं 5:40 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।



Read More »

सीएम ने गैस रिसाव की घटना की जांच के लिए मण्डलायुक्त सहारनपुर को निर्देशित किया

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद शामली स्थित एक चीनी मिल के गैस रिसाव से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के प्रभावित हो जाने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए सहारनपुर के मण्डलायुक्त को प्रकरण की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शामली के जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को प्रभावित बच्चों को हरसम्भव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।

योगी जी ने कहा कि गैस रिसाव से बीमार हुए बच्चों के उपचार की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Read More »

लोगों का फेवरेट शो बना ‘क्या हाल मि. पांचाल’ और फेवरेट कॉमेडियन स्टार बने मि. राहुल सिंह

सेलेब टाकः हास्य अभिनेता राहुल सिंह
खेतों से टीवी तक का सफर
जमुई से मुम्बई तक बजा हास्य का डंका
नमस्ते दोस्तों,
आइये आपको रूबरू कराते हैं बिना इंजेक्शन वाले डाक्टर जोकि दवा के रूप में मुस्कॉन बाँट कर देश – दुनियाँ के लोगों का तनाव दूर कर रहे हैं। जो हैं, टीवी सीरियल की दुनियाँ की जानी-मानी शख्शियत राहुल सिंह जी से। जो स्टार भारत टीवी चैनल पर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे अपने नये और खूबसूरत कॉन्सेप्ट के साथ आपके बीच आपको गुदगुदाने के लिये एक बेहतरीन कहानी क्या हाल मि. पांचाल सीरियल के जरिये आपके दिलों में उतरने के लिये पूरी ईमानदारी से अहम किरदार के साथ दस्तक दे रहे हैं।
देश के लाफ्टर ऐक्सप्रेस के विनर, हास्यरत्न, मनोरंजन के महारथी, कॉमेडी किंग, बहुमुखी प्रतिभा के धनी, बेमिशाल बेदाग सच्ची शख्शियत, सम्मानीय व्यक्तित्व राहुल जी से बातचीत के कुछ अंशः
आकांक्षा- नमस्ते सर।
राहुल- नमस्ते आकांक्षा
आकांक्षा – आपका पूरा नाम सर ?
जवाब- मेरा नाम राहुल सिंह हैं।
आकांक्षा- आपका जन्म स्थान कहाँ है ? आपका इस फील्ड में क्या संघर्ष रहा ?
राहुल- मेरा जन्म बिहार के जमुई जिला में हुआ। हमने पढ़ाई देवघर से की और पढ़ाई के साथ- साथ ऐक्टिंग भी करते रहे, बड़े स्टेज पर नही बल्कि खेतों में कभी अकेले घूमते हुये कभी दोस्तों के साथ खेलते हुये। कभी कुछ लोग हंसते भी थे पर धीरे-धीरे उन्हें समझ आया कि मैं तो सीरियस हूं तो वो सब समझने लगे और फिर दो से चार और चार से आठ लोग जुड़ते गये। फिर एक नाट्य संस्था बनाई और प्रोक्टिस जारी रही। मेरी फेमली की इच्छा से मेरा ऐडमिशन मेडीकल में हो रहा था पर हमने पूरे विश्वास से पापा जी से कहा मुझे तो मुम्बई जाना है। यह सुनकर वह चैकें और डरे कि वहाँ अपना कोई नही कहाँ रहेगा और कैसे क्या करेगा। फिर, मेरी ऊर्जा मेरी माँ ने उनको भी मना लिया और मुझे बहुत सपोर्ट किया और जब मैं मुम्बई पहुँचा तो यहाँ का नजारा इकदम अलग था। कुछ समझ नही आ रहा था क्या करूँ और कहाँ रहूँद्य फिर मुम्बई यूनीवर्सटी में एडमीशन लिया और हर छोटे-बड़े कॉलेज में जाकर प्रोग्राम किये फिर किशोर अमित कपूर ऐक्टिंग लैव ज्वाइन की। फिर, लाफ्टर एक्सप्रेस एज ए राइटर ज्वाइन किया। वहाँ के क्रिएटिव हैड ने मुझसे कहा, तुम भी हिस्सा लो और फिर, मैने पूरे आत्मविश्वास से भाग लिया और लाफ्टर एक्सप्रेस का विनर भी रहा।
मैं कभी हतास नही हुआ और हर परिस्थिति में हमेशा ऐक्टिंग के जुनून को जगाये रखा।

Read More »

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमढ़ी रोगियों की भीड़

⇒शिविर में औषधियों का भी वितरण किया गया
कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्वस्थ स्वच्छ जीवन दिवस के अन्तर्गत वरुण विहार कच्ची बस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग तीन सैकड़ा से अधिक पुरुष, महिला एवं बच्चों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया। शिविर में परीक्षण के दौरान आवश्यक औषधियों को भी वितरित किया गया।
आये हुए रोगियों का निःशुल्क परीक्षण एडीसनल सीएमओे डाॅॅ0 आर0 सी0 सचान ने किया। इस मौकेे पर बुखार, खांसी, जुकाम, बाह्य चर्मरोग, जोेड़ों का दर्द, कमजोरी सहित तमाम रोगों का परीक्षण किया गया। शिविर में नर्स रूबी सचान, फार्मासिस्ट अमिताभ सिंह, लैब टैक्नीशियन शिवम् त्रिवेदी ने अपना अपना काम बखूबी किया। इस मौके पर डा0 आर0 सी0 सचान ने बताया कि परीक्षण करवाने वाले रोगियो को औषधियां भी निःशुल्क वितरित की गई।

Read More »

केडीए ने ले ली एक की जान!

⇒कैबिनेट मन्त्री जी की उदासीनता पर उठने लगे सवाल
⇒केडीए ने भेजी ईडब्लूएस के वासिन्दों को लाखों रुपये भगतान करने की नोटिसें
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मोदी और योगी सरकार जहां एक ओर देश के हर गरीब को आशियाना मुहैया कराने के लिए प्रयास कर रही है तो दूसरी ओर शहर में एक मामला ऐसा भी प्रकाश में आया है जिसमें एक आत्महत्या करने वाली महिला की मौत का जिम्मेदार केडीए को बताया जा रहा है। वहीं क्षेत्रीय लोगों की मानें तो विधायक सतीश महाना की अनदेखी नीतियों पर भी सवालिया निसान लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जब श्री महाना जी की पार्टी विपक्ष में थी तो वो गरीबों को आशियाना दिलाने के लिए आयेदिन केडीए के अधिकारियों से बातचीत किया करते थे लेकिन जब से उनकी पार्टी सत्ता में आ गई और वो खुद कैबिनेट में बैठ गए तब से गरीबों की समस्याओं को पूरी तरह से नजरअन्दाज कर दिया है।
अभी बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस दो की रहने वाली रेनू की आत्महत्या ने ऐसे सवाल पैदा कर दिए जिससे लोग श्री महाना जी की कार्यशैली पर उंगली उठाने लगे। वहीं मृतका के पति आशीष की मानें तो केडीए से चार लाख रुपये अदा करने का फरमान आया था इससे उसकी पत्नी परेशान हो उठी और उसने आत्महत्या करने का कदम उठा लिया।


वहीं जरौली फेस एक व दो के वाशिन्दों की मानें वे ई डब्लू एस कालोनियों में रहकर गुजर बसर कर रहे हैं। उनके पास इतनी धनराशि भुगतान करने की सामथ्र्य नहीं है।

Read More »

पूर्व सैनिक ने नौनिहालों को शिक्षित करने का उठाया बीड़ा

गरीब परिवार के बच्चों को दी जा रही है मुफ्त किताब, बस्ता व अन्य सुविधाएं।
मो. अफसर खांः धानापुर (चन्दौली)। शिक्षा के बिना सभ्य समाज की कल्पना बेमानी है। अगर हमें अपने समाज व राष्ट्र के विकास को गति देना है तो इसके लिए हमें सर्व समाज के नन्हें-मुन्ने बालकों को शिक्षित करना होगा। कहते हैं कि बच्चे ही राष्ट्र के` भविष्य होते हैं। इसी क्रम में आभाव में जीने वाले गरीब इंसानों की बस्ती में खिलखिला रहे भारत के इन मासूम भविष्य को इकट्ठा कर पढ़ाने का छोटा प्रयास खड़ान गाँव के हरिजन बस्ती में शुरू किया है पूर्व सैनिक अंजनी सिंह ने। धानापुर विकास खण्ड के खड़ान गाँव निवासी अंजनी सिंह आम इंसान की जरूरतों में सदैव शामिल रहते हैं। जात-पात और भेद-भाव मुक्त समाज की कल्पना के साथ ही ये समाज के दबे कुचले तबके के कल्याण के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं। इस बार इनका फोकस शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करना है।

इन्होंने कुछ युवाओं की मदद से खुद के खर्च पर कापी, किताब, बैग आदि का इंतजाम कर गांव के हरिजन बस्ती के बच्चों को एक जगह इकट्ठा कर शिक्षा का लौ जगाने का प्रयास किया है। वैसे तो केंद्र व राज्य सरकार ने सब पढ़े, सब बढ़े के नारे के साथ सबको शिक्षित करने का मुहिम जरूर छेड़ रखा है मगर उसकी हकीकत सबके सामने है!

Read More »