Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » 2018 (page 378)

Yearly Archives: 2018

महाशिवरात्रि के पर्व उमड़ पडे शिव भक्त

चकरनगर, इटावा, जन सामना संवाददाता। महाशिवरात्रि के पर्व काल में आज के दिन क्षेत्र के हर पूजास्थल पर श्री रामचरित्रमानस का पाठ, श्रीमद्भागवत महापुराण तो कहीं श्रीरामचरितमानस के प्रवचन, भजन कीर्तन का सैलाब मानो उमड़ पड़ा हो चारों तरफ हर-हर महादेव की आवाज आकाश में गूंजती हुई सुनाई दे रही है। चकरनगर क्षेत्र के अंतर्गत महाशिवरात्रि के पर्व काल का प्राचीन काल से बहुत ही शिव भक्तों के लिए श्रद्धा का दिन माना जाता है जिसके चलते क्षेत्र के एक नहीं दर्जनों स्थानों पर श्रीमद्भागवत महापुराण जो वेदव्यास द्वारा लिखित है और श्री गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित श्री राम चरित्र मानस का पाठ और कहीं कहीं पर श्रद्धा के अनुसार कीर्तन भजन का प्रोग्राम चल रहा है। शिवालयों में शिव भक्तों ने श्रृंगी ऋषि मुनि के धाम से कांवर भरकर शिवालयों में जलाभिषेक किया यहां पर इस बात का उल्लेख करना भी जरूरी है

Read More »

काल भैरव रहस्य के सेट पर सबकी चहेती हैं सरगुन कौर

सेट पर सबसे कम उम्र का होने के अपने फायदे हैं। सब लोग हमेशा छोटे और मासूम लोगों को लाड़ प्यार करते हैं। ‘काल भैरव रहस्य’ में गौरी का किरदार निभा रहीं सरगुन कौर को सेट पर सबसे कम की उम्र के होने का फायदा मिलता है। सरगुन अपने परिवार से दूर अकेले मुंबई में रहती हैं। जबकि उनका परिवार दिल्ली में रहता है। शो के कलाकार राहुल शर्मा (राहुल), छवि पाण्डेय (नम्रता) और माधवी गोगटे (कलावती) अपने परिवार के सदस्य की तरह सरगुन का विशेष ख्याल रखते हैं। उनका चुलबुला व्यक्तित्व सभी को भाता है। लेकिन अपने काम को लेकर वे बहुत ही गंभीर हैं। सरगुन अपनी भूमिका के लिए अपना सौ फीसदी देने में कोई कसर नहीं छोड़तीं. कुछ ही समय में वह दर्शकों के साथ-साथ सेट पर भी सबकी चहेती बन गई हैं।
इस बारे में सरगुन कहती हैं, “मुझे उन लोगों से घिरा होना अच्छा लगता है जो मेरी चिंता करते हैं, मेरा ध्यान रखते हैं। चूंकि मैं अपने परिवार के साथ नहीं रहती हूँ इसलिए सेट पर हर कोई मेरा ज्यादा ध्यान रखता है। वे मुझे ऐसा महसूस कराते हैं जैसे मैं घर पर हूँ। यह सभी का प्यार और देखभाल ही है जो मुझे सेट पर इतना सकारात्मक रखता है।

Read More »

मार्बल एण्ड टाइलिस शोरूम का हुआ उद्घाटन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गजनेर रोड पर निधी मार्बल एण्ड टाइलिस शोरूम का उद्घाटन फीता काटकर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने किया। इस मौके पर शोरूम के प्रो0 हिम्मत सिंह, जय सिंह तथा बिरजू प्रधान, राकेश दुबे, नरेन्द्र दुबे, अमित कुशवाहा, सत्यभूषण सिंह, गीता, नीलम आदि उपस्थित थे। निधी मार्बल एण्ड टाइलिस शोरूम के प्रो0 हिम्मत सिंह ने बताया कि आज कल फर्श आदि बनवाने में टाइलिस सीमेन्ट से सस्ता पड़ता है तथा इसे समय समय पर बदला जा सकता है तथा यह मौसम के अनुसार तापमान बदलने पर टाइलिस में भी बदलाव आ जाता है। यह जाडे में गर्म तथा गर्मी में ठंडे मौसम के अनुसार हो जाते है। जिससे आमआदमी को शकून मिलता है। मार्बल एण्ड टाइलिस शोरूम में आये अतिथियों ने प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं को भी जाना।

Read More »

समरसता संगम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक की

औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। आगामी 8 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा होने वाले समरसता संगम कार्यक्रम को सफल बनाने के निमित्त संघ कार्यालय पर संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें पंजीकरण स्थान सहित बस्ती की बैठकों आदि पर गहन चर्चा हुई।
बैठक का संचालन करते हुये कार्यक्रम संयोजक संतोष जी व नगर कार्यवाह सुनील शुक्ला उर्फ सीनू ने नगर को भौगोलिक रूप से 14 भागों में बाॅट कर अलग-अलग बस्तियों के लिए संचालन समिति के कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपें। इस क्रम मंे निर्धारित किया गया कि सम्पूर्ण बस्तियों की बैठक शनिवार तक पूर्ण करनी है। इसके साथ ही प्रत्येक रविवार को प्रातः 9 बजे पूर्ण गणवेश में स्थानीय सरस्वती शिशु मन्दिर में एकत्रीकरण होगा। इसके साथ ही प्रशासनिक कार्यों हेतु रविशंकर पाण्डेय एवं श्रीराम मिश्रा को दायित्व सौंपा गया एवं कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख के रूप में अरविन्द तिवारी जी को दायित्व सौंपा गया। पंजीकरण स्थल माॅ काली पुस्तक भण्डार स्टेट बैंक के सामने, जय बाला जी कम्प्यूटर्स दिबियापुर रोड, औरैया, सर्वेश पोरवाल ब्लाक गेट के बगल में आदि को चिन्हित किया गया। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी गहन चर्चा हुई।

Read More »

वार्षिकोत्सव के मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मचाया धमाल 

अच्छी तालीम व जूडो कराटे के माध्यम से आत्मविश्वास को जागृत व मजबूत करने का कार्य करें: अब्दुल हक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर क्षेत्र के बाढ़ापुर रोड पर सुपर मार्शल आर्ट एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को हर्षोउल्लास के साथ मनाया। छात्र-छात्राओं द्वारा इस मौके पर संकल्प लिया गया कि वे माता पिता, भाई, बहन, बडे गुरूजनों का आदर सम्मान करेंगे साथ ही जो कार्य करेंगे वह रचनात्मक व सकारात्मक होगा। रचनात्मक एवं सकारात्मक कार्यो से देश व समाज का विकास व उत्थान होगा। बच्चों द्वारा अपने घर के इर्द गिर्द वृक्षारोपण करने व साफ सुथरा रखने का भी संकल्प लिया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अनेकों मनोरंजक आकर्षक ज्ञान वर्धक सास्कृतिक कार्यक्रमों की भी आकर्षक प्रस्तुति की। सुपर मार्शल आर्ट एकेडमी के सचिव साजिद तथा अतिथि के रूप में आये गांधी फैजेआम इंटर कालेज के प्रबन्धक अब्दुल हक खां व सदस्य रिहान सिद्दकी ने बच्चों से कहा कि वे किसी भी उत्सव या कार्यक्रम से यह सीख ले

Read More »

आदर्श ग्रामों में श्रमिक पंजीयन कैम्प के आयोजन की तिथि निर्धारित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मनरेगा योजनान्तर्गत पंजीकृत जांबकार्ड धारकों/प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों जिनके द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में 90 दिवसों का कार्य किया गया है, ऐसे श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण, श्रमिक के रूप में पंजीकरण कराया जाना है जिसके उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) द्वारा लाभकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके, जिसके तहत जनपद के समस्त विकास खण्डों एवं सांसद आदर्श ग्रामों में श्रमिक पंजीयन कैम्प का आयोजन किया गया है।

Read More »

भूमि विवाद शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से करें निस्तारण: डीएम

राजस्व व पुलिस विभाग की गठित संयुक्त टीम थानावार/ग्रामों में उपस्थित होकर भूमि विवाद आदि संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से करें निस्तारण: डीएम
19 फरवरी को तहसील अकबरपुर, भोगनीपुर, डेरापुर, सिकन्दरा, मैथा, रसूलाबाद के निर्धारित गांवों का संयुक्त गठित टीम ग्रामों का करेंगी निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजस्व व पुलिस विभाग की गठित संयुक्त टीम तहसील, थानावार/ग्रामों में उपस्थित होकर भूमि विवाद आदि संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से निस्तारण जनपद के सभी तहसीलों में निस्तारण कराया जा रहा है। विभिन्न तहसीलों के विभिन्न थानों के विभिन्न ग्रामों में गठित टीम जिसमें राजस्व टीम व पुलिस टीम का भ्रमण 19, 22 तथा 26 फरवरी तिथियों का कार्यक्रम जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा नियत कर दिया गया है।

Read More »

बन्द मकान के ताले चटके पुलिस ने पड़ोसी से मकान में लगवाया ताला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के पैमेश्वर गेट गोपीनाथ रोड पर एक मकान में रात्रि में पुलिस ने ताला लगवाया। क्षेत्र में चर्चा थी कि पुलिस ने ही रात्रि में मकान का ताला तोड कर तलाशी ली है। पुलिस ने कहा कि गस्त पर आने पर चोर भाग निकले चोरो ने मकान का ताला चटकाया था। बताते चले कि थाना दक्षिण क्षेत्र पैमेश्वर गेट गोपीनाथ रोड पर बौबी राजपूत पुत्र स्व0 रामकिशन का मकान बना हुआ है। जहां वह कभी कभी आकर परिवार के साथ रहता है। अधिकांश वह आगरा अपने मकान में रहता है। विगत रात्रि में आधा दर्जन लोगो ने घर का ताला तोड कर उसमें अन्दर प्रवेश कर गये। कुछ समय बाद पडोसियों को पुलिस ने आवाज दी कि उक्त मकान में चोरी हो गयी है। पडोसी कुशल पाल के घर से ताला लगावाया गया। ग्रह स्वामी जबकि वाहर रहता है। उक्म मामले में थाना प्रभारी दक्षिण विनोद कुमार ने बताया कि रात्रि में मौके पर चैकी प्रभारी ओमपाल सिंह हमराहियों के गस्त के रहे थे। उसी दौरान कुछ लोग उस मकान से निकल कर भागे जिसको देख मकान में प्रवेश कर देखा गया। कमरे के ताले टूटे थे पुलिस ने खुद ताले लगवाये।

Read More »

कब्रस्तान जाने के रास्ते पर अवैध कब्ज क्षेत्रीय लोगों में रोष

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव निर्भय गढ़ी में दबंगों द्वारा क्रबस्तान पर अवैध कब्जा करने का क्षेत्रीय लोगो ने आरोप लगाते हुए मुख्यमन्त्री व जिला प्रशासन से शिकायत कर जमीन को मुक्त कराने का आग्रय किया है। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव निर्भय गढ़ी में बहुत पुराना कब्रस्तान बना हुआ था। कुछ दबंग किस्त के लोगो ने दीवार लगाकर कब्रस्तान पर कब्जा कर लिया है। जिससे कब्रस्तान तक मयैत को ले जाने में काफी परेशानी हो रही है। मामला दो समुदायों का होने के कारण क्षेत्र में शान्ति भंग की आशंका के चलते लोगो ने मुख्यमन्त्री तक उक्त मामले की शिकायत की है। आक्रोशित लोगो में बालकिशन आसिफ, रहमान, पूरन गोपाली, जगदीश, साहिल, रहीशखाॅन, जगदीश अंकुल आदि लोग थे।

 

Read More »

चक्कर आने से छात्रा अचेत परीक्षा छूटी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। परीक्षा कक्ष में चक्कर आने से गिरी छात्रा की परीक्षा छूट गयी। छात्रा को परिजनों से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना नारखी क्षेत्र नारखी खास निवासी रवि शंकर तिवारी की पुत्री कु0 दिव्यांश नारखी क्षेत्र बछगांव स्थित आर0आर0एम इण्टर कालेज में हाई स्कूल की परीक्षा देने मंगलवार की सुबह पहली पारी में देने गयी थी। उसी दौरान कक्ष में अचाकन वह अचेत होकर जमीन पर गिर गयी। जिससे परीक्षा कक्ष में हडकम्प मच गया। छात्रा को कक्ष से निकाल कर उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। परिजनों ने मौके पर पहुच कर छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। छात्रा के पिता की माने तो छात्र विगत कई दिनों से परेशान चली रही है बीमारी के चलते उसका हिन्दी का पेपर भी छूट चुका है। फिलहाल छात्रा का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

Read More »