Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आदर्श ग्रामों में श्रमिक पंजीयन कैम्प के आयोजन की तिथि निर्धारित

आदर्श ग्रामों में श्रमिक पंजीयन कैम्प के आयोजन की तिथि निर्धारित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मनरेगा योजनान्तर्गत पंजीकृत जांबकार्ड धारकों/प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों जिनके द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में 90 दिवसों का कार्य किया गया है, ऐसे श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण, श्रमिक के रूप में पंजीकरण कराया जाना है जिसके उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) द्वारा लाभकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके, जिसके तहत जनपद के समस्त विकास खण्डों एवं सांसद आदर्श ग्रामों में श्रमिक पंजीयन कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसके तहत कैम्प आयोजन 17 फरवरी को नगर पंचायत कार्यालय अकबरपुर में पंजीकरण मं शामिल होने वाले श्रमिक नगर पंचायत/विकास खण्ड अकबरपुर के समस्त ग्राम पंचायतों के श्रमिक। इसी प्रकार 21 फरवरी को सांसद ग्राम लालपुर शिवराजपुर पंचायत भवन के ग्राम पंचायत लालपुर शिवराजपुर विकास खण्ड अकबरपुर,22 फरवरी को विकास खण्ड मैथा के विकास खण्ड मैथा की समस्त ग्राम पंचायत के श्रमिक, 23 फरवरी को विकास खण्ड सरवनखेडा के विकास खण्ड सरवनखेडा की समस्त ग्राम पंचायत के श्रमिक, इसी प्रकार 24 फरवरी को विकास खण्ड रसूलाबाद के विकास खण्ड रसूलाबाद की समस्त ग्राम पंचायत के श्रमिक, 26 फरवरी को सांसद आदर्श ग्राम पचलख पंचायत भवन के ग्राम पंचायत पचलख विकास खण्ड मलासा, 27 फरवरी को विकास खण्ड झीझक के विकास खण्ड झींझक की समस्त ग्राम पंचायत के श्रमिक, इसी प्रकार 8 मार्च को विकास खण्ड डेरापुर के विकास खण्ड डेरापुर की समस्त ग्राम पंचायत के श्रमिक, 9 मार्च को विकास खण्ड सन्दलपुर के विकास खण्ड सन्दलपुर की समस्त ग्राम पंचायत के श्रमिक, 13 मार्च को विकास खण्ड राजपुर के विकास खण्ड राजपुर की समस्त ग्राम पंचायत के श्रमिक, 14 मार्च को विकास खण्ड के अमरौधा के विकास खण्ड अमरौधा के समस्त ग्राम पंचायत श्रमिक, 15 मार्च को विकास खण्ड मलासा के विकास खण्ड मलासा की समस्त ग्राम पंचायत के श्रमिक पंजीयन मंे शामिल होगे। उपायुक्त, श्रम रेाजगार मनरेगा पीएन दीक्षित ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित कैम्प का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों एवं मनरेगा जाॅबकार्डधारकों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। पंजीकरण हेतु पात्र श्रमिकों को कैम्प में एक फोटो, 90 दिवसों के अंकन के मनरेगा जाॅबकार्ड की छायाप्रति, आधार कार्ड, राशनकार्ड, वोटर कार्ड/बैंक पासबुक की स्वःप्रमाणित प्रति, मोबाइल नम्बर तथा रू0 80.00 पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा तथा आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त किये जायेंगे।