Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » 2018 » November » 16 (page 3)

Daily Archives: 16th November 2018

सरोज दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन तथा विधवा पेंशन का लाभ हेतु करायें आनलाइन आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में हुई बीते दिवस बैठक के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में संचालित लाभार्थीपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को प्रदान करने हेतु ग्राम विकास विभाग को नोडल विभाग नामित करते हुए 7 प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं में दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन तथा विधवा पेंशन योजना भी सम्मिलित है जिसके अन्तर्गत योजना से वंचित पात्र व्यक्त्यिों का सर्वे कराया गया था उक्त सर्वे के आधार पर वंचित पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र आन लाइन कराने हेतु एक सघन अभियान चलाकर उन्हें प्रत्येक दशा में पात्रता सूची में सम्मिलित कर पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाना है।

Read More »

संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान दिवस कार्यक्रम 17 व 25 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक 01 सितंबर 2018 को सभी मतदेय स्थलों पर किया जा चुका है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 01 सितंबर 2018 से 30 नवम्बर 2018 तक किया जाना है। उन्होंने बताया कि उक्त के साथ साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलांे पर आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में सभी पात्र महिला मतदाताओं/दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण के लिए दिनांक 17 नवम्बर 2018 दिन शनिवार को विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसके अतिरिक्त 25 नवम्बर 2018 दिन रविवार को विशेष अभियान निर्धारित किया गया है।

Read More »

प्राधिकरण दिवस में उपाध्यक्ष ने सुनी समस्याएं

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने प्राधिकरण दिवस का आयोजन कर आवंटियों की सुनी समस्याएं।
केडीए के मीटिंग हाल में प्राधिकरण दिवस में केडीए उपाध्यक्ष किंजल सिंह ने आवंटियों की समस्याएं सुनी। सम्पत्ति, मानचित्र, प्रवर्तन, कब्जा, फ्री-होल्ड, निबन्धन, रिफण्ड एंव नामान्तरण आदि के 89 आवेदन आये। जिसमें उपाध्यक्ष ने निर्मल चन्द्र कटियार को बदले में भूखण्ड 467, वाई- ब्लाक किदवई नगर आवंटित करने का आदेश दिया। वहीं साजिद अब्बास के रिफण्ड सहित 11 समस्याओं को मौके पर ही निपटा दिया।
शेष आवेदनों को उपाध्यक्ष ने समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया। प्राधिकरण दिवस में मुख्यरूप से वित्त नियंत्रक वीके लाल, अधीक्षण अभियंता एस के नागर, बृज मोहन गोयल, सँयुक्त सचिव केके सिंह, अधि.अभि. आशू मित्तल, मुकेश अग्रवाल, आरपी सिंह, अनुसचिव राम नरेश शुक्ला, तहसीलदार आत्म स्वरुप श्रीवास्तव, प्रदीप रमन, व्यास नारायण, विधि अधिकारी शशि भूषण राय सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

केडीए ने गौशाला में परिसर को सील किया

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण जोन- 1 के अंतर्गत रानीघाट गौशाला में अवैध निर्माण के चलते परिसर को सील किया गया। केडीए अधीक्षण अभियंता एस के नागर के नेतृत्व में रानीघाट गौशाला परिसर सं. 4/274 में हो रहे मानचित्र के विपरीत निर्माण को सील कर दिया गया। इस कार्यवाही के दौरान मुख्यरूप से आरआरपी सिंह, सीके चतुर्वेदी सहित प्रवर्तन विभाग कर्मचारी एंव क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रहे।

Read More »

जरौली योजना में शर्तों के साथ कब्जेदार कर सकेंगे आवेदन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण की योजना जरौली के भवनों में कब्जेदारों को भवन स्वामी बनने का मौका। कई वर्षों से केडीए की योजना जरौली का निपटारा नहीं हो पा रहा था, प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने इस योजना की समस्या को निपटाने के लिए भवनों के ऐसे कब्जेदार जिनके पास मूल आवंटी द्वारा उनके पक्ष में नोटरी है।
प्राधिकरण के सर्वे के अनुसार मूल आवंटी या उसके द्वारा दिए गए अध्यासियों को भवन आवंटित किए जाएंगे। आवेदन दिनाँक 20.11.2018 से 05.12.2018 तक आमंत्रित किए जाएंगे।
आवेदन कर्ता को भवन सम्बन्धित आवंटन पत्र, अनुबंध विलेख एंव जमाधन की रसीदों की स्वप्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ प्रस्तुत करनी होगी। प्राप्त आवेदनों की सूची 11.12.2018 को जारी की जाएगी। आवेदन पर आपत्ति की दशा में दिनाँक 12.12.2018 से 21.12.2018 तक प्राधिकरण में प्रस्तुत कर सकते है।
जरौली फेस- 1 व 2 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों की अन्तिम सूची एवं आवंटियों के नाम दिनाँक 27.12.2018 को घोषित कर दिए जाएंगे।
इच्छुक व्यक्ति एच.डी.एफ.सी. बैंक शाखा जरौली से ई.डब्लू.एस. के लिए 200, मिनी एलआईजी/एलआईजीई 300, एमआईजी 500 रुपए और 5 प्रतिशत वैट देकर पुस्तिका प्राप्त कर सकते है।

Read More »