Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरोज दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन तथा विधवा पेंशन का लाभ हेतु करायें आनलाइन आवेदन

सरोज दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन तथा विधवा पेंशन का लाभ हेतु करायें आनलाइन आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में हुई बीते दिवस बैठक के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में संचालित लाभार्थीपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को प्रदान करने हेतु ग्राम विकास विभाग को नोडल विभाग नामित करते हुए 7 प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं में दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन तथा विधवा पेंशन योजना भी सम्मिलित है जिसके अन्तर्गत योजना से वंचित पात्र व्यक्त्यिों का सर्वे कराया गया था उक्त सर्वे के आधार पर वंचित पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र आन लाइन कराने हेतु एक सघन अभियान चलाकर उन्हें प्रत्येक दशा में पात्रता सूची में सम्मिलित कर पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाना है। ऐसे लाभार्थी जिनके द्वारा अभी तक उक्त पेंशन योजनान्तर्गत आवेदन फार्म आनलाइन नहीं भरा गया है उन्हें लाभान्वित किये जाने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन तथा विधवा पेंशन हेतु आय प्रमाण पत्र आनलाइन कराये जाने हेतु कैम्पों का आयोजन किया गया हैं  जोकि विकास खण्ड अमरौधा, सरवनखेडा, संदलपुर, डेरापुर में कैम्प 17 व 19 नवम्बर को आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि ऐसे पात्र लाभार्थी जिन्हें अभी तक दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन तथा विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है वे उपर्युक्त निर्धारित स्थान, तिथि को विकासखण्ड परिसर में पहुंच कर अपना आनलाइन आय प्रमाण हेतु आवेदन कर उक्त योजना का लाभ उठाए।