Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » 2018 » November » 26 (page 3)

Daily Archives: 26th November 2018

युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच का पंचम अखिल भारतीय साहित्य महोत्सव सम्पन्न

प्रख्यात व्यंग्यकार एवं पत्रकार (पूर्व संपादक स्वतंत्र भारत/लखनऊ) अनूप श्रीवास्तव की अध्यक्षता रही
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच ने अपना पंचम अखिल भारतीय साहित्य महोत्सव रविवार को पी.के. रोड, रेलवे अधिकारी क्लब, नई दिल्ली-1 में अनूप श्रीवास्तव (वरिष्ठ साहित्यकार, व्यंग्यकार एवं पत्रकार(पूर्व संपादक स्वतंत्र भारत/लखनऊ) की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि गुरमीत बेदी ,वरिष्ठकवि कथाकार (उपनिदेशक जनसंपर्क विभाग, हिमाचल प्रदेश) की उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाज सेवी डॉ अशोक मैत्रेय, दिव्या बालजीवन (मॉरिशस), डी.पी.मिश्र (उप निदेशक, भारत सरकार) डॉ रामकुमार चतुर्वेदी(व्यंग्यकार सिवनी म.प्र ), डा. हरिसिंह पाल, महामंत्री नागरी परिषद, दिल्ली एवं वरिष्ठ साहित्यकार दर्शन बेजार के सानिध्य में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस एक दिवसीय कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से आये लगभग दो सौ साहित्यकारों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Read More »

जनपदीय स्काउट-गाईड रैली सम्पन्न, क्षेत्र नरैनी बना विजेता

बांदा, जन सामना ब्यूरो। अतर्रा के हिन्दू इंटर कालेज में आयोजित उ0 प्र0 भारत स्काउट और गाईड की तीन दिवसीय जनपदीय रैली सम्पन्न हो गई। ब्लाक नरैनी ने दोनों वर्गों में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। 23 से 25 नवम्बर तक आयोजित 34वीं जनपदीय मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता के साथ ही जनपद स्तरीय स्काउट और गाईड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था। जिसमें जिले के आठ ब्लाकों में से तीन ब्लाक तिन्दवारी, नरैनी और जसपुरा की टीमों ने प्रतिभाग किया था। पहले दिन स्काउट और गाईड दलों का पंजीकरण कर टेंट लगाने के लिए कहा गया। सभी टीमों द्वारा व्यवस्थित टेंट लगाने के साथ ही अपने स्थान को डोरी और बांस की मदद से चैहद्दी बनाकर कलात्मक ढंग से सजाया गया था। अतिथियों के सम्मुख परेड को तैयार दलों द्वारा हर्षनाद कर स्काउट प्रार्थना ‘दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना‘ की गई। अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण पश्चात मार्चपास्ट प्रतियोगिता हुई। और कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता और अखण्डता पर बल दिया गया था। भोजन चित्राम के पश्चात वर्दी प्रतियोगिता करवाई गई। उसके बाद कलर पार्टी का आयोजन किया गया। शाम को कैम्प फायर के आयोजन में दलो द्वारा सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई।

Read More »