Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » 2019 » February » 24 (page 2)

Daily Archives: 24th February 2019

नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चकिया चन्दौली नौगढ़ तहसील मुख्यालय से ग्राम सभा रिठियां तक लगभग दो किलोमीटर तक नाली का निर्माण नहीं किये जाने के कारण जलभराव होने से व्यथित ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया। साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही नाली का निर्माण नहीं हुआ तो ग्रामीण उप जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगें। बताया जाता है कि वर्ष 2008 में लोक निर्माण विभाग चंदौली के द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया। लेकिन इसके बाद नाली धीरे धीरे गड्ढों में तब्दील हो गई तथा नाली का निर्माण ना होने से पानी हमेशा लगा रहता है जिसके कारण राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ जाने वाले छात्र-छात्राओं को हर दिन समस्या होती है। प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे गंदे पानी के बीच से स्कूल जाते हैं। इस संबंध में गांव के लोगों ने नाली निर्माण हेतु ग्राम पंचायत अधिकारी से संपर्क किया तो आश्वासन मिला इसके बाद संपूर्ण समाधान दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया है। लेकिन सड़क का मरम्मत और नाली का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। जिसको लेकर नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। और खंड विकास अधिकारी नौगढ़ के विरोध में नारे लगाए।
इस दौरान गांधी प्रजापति, सुरेंद्र विश्वकर्मा, कल्लू, रामजनम, विजय बहादुर, मनीष, अमित, कुंवर सिंह सहित काफी संख्या बस्ती के लोग मौजूद रहे।

Read More »

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चकिया चन्दौली नौगढ़ विकास खंड नौगढ़ के ग्राम सभा मझगावां अंतर्गत अंबेडकर मैदान तेंदुआ पर अंतर जनपदीय तीन दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि समाजसेवी चंद्र प्रकाश दुबे उर्फ पप्पू द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन के बाद खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि नौगढ़ क्षेत्र पिछड़ा भले हैं, लेकिन खिलाड़ियों का हौसला हमेशा बुलंद रहता है। खिलाड़ियों का जीत या हार से ज्यादा महत्व भाग लेने का होता है हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि उससे सबक लेकर अपनी कमियों में सुधार लाना चाहिए। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें बाघोर स्पोर्टिंग क्लब सोनभद्र, तेंदुआ स्पोर्टिंग क्लब मझगावां, जय मां अमरा भवानी स्पोर्टिंग क्लब और भाकड़ स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों ने दमखम के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान विमलेश कुमार, अजय त्रिपाठी, पन्नालाल भारती, अखिलेश यदुवंशी, शिवपूजन मौर्य, श्यामलाल, मेवालाल सहित कई सम्मानित लोगों के साथ खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।

Read More »

डीएम व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दीप जलाकर कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

जिले में भी देखा गया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का राष्ट्रीय लांच प्रसारण
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में प्रधानमंत्री, भारत सरकार के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन व डीडी किसान चैनल पर चल रहे कार्यक्रम मन की बात व गोरखपुर से प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी0एम0-किसान) योजना का राष्ट्रीय लांच का कार्यक्रम को जन प्रतिनिधियों/जिला प्रसाशन व जनपद के किसानों की मौजूदगी में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, विधायक चकिया शारदा प्रसाद, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, उपनिदेशक कृषि विजय कुमार द्वारा दीप जलाकर कर कार्यक्रम का शुभारभ किया गया। 

Read More »

लगातार हो रही चोरी से लोगों में दहशत का माहौल

शिवली कोतवाली क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में कई बार हो चुकी चोरियां
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। लगातार हो रही चोरियों से शिवली कोतवाली क्षेत्र में लोगों में फैली दहशत। पुलिस नहीं लगा पा रही चोरी की घटना पर रोक। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष लगातार बढ़ रहा है। पुलिस की उदासीनता कार्यशैली के चलते चोरों के हौसले गगन चूमते नजर आ रहे है। वही पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे लगातार घटनाये बढ़ रही है। आप को बता दे कि फिर एक बार शिवली कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर चौकी से चंद कदम दूरी पर चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाते हुए उसमे रखा माल पार कर दिया, पुलिस पर लगातार लग रहे हीला हवाली के आरोप। भाऊपुर में शुक्रवार रात चोरों ने शराब ठेका व ज्वैलर्स सहित चार दुकानों के ताले तोड़ ज्वैलरी व नकदी पार कर दी थी।

Read More »

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 51 हजार 377 कृषकों को मिली सम्मान राशि   

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लघु एवं सीमान्त किसानों की आय बढ़ाने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर से शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में किया गया। जिसमें गणमान्य नागरिक, जनपद स्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में कृषक व लाभार्थी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद की सभी तहसीलों अकबरपुर, रसूलाबाद, भोगनीपुर, डेरापुर, सिकन्दरा, मैथा में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के निर्देशन में किया गया तथा जनपद के समस्त विकास खण्डों अकबरपुर, सरवनखेडा, मैथा, रसूलाबाद, डेरापुर, झींझक, सन्दलपुर, राजपुर, मलासा, अमरौधा में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के निर्देशन में किया गया। उप निदेशक कृषि विनोद कुमार ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि लघु एवं सीमान्त किसानों की आय बढ़ाने हेतु भारत सरकार द्वारा दिनांक 01 फरवरी 2019 को पेश किए गये बजट में किसान सम्मान निधि की स्थापना की गई। जिसमें लघु एवं सीमान्त कृषकों के परिवार को प्रति वर्ष रू0 6000/- डाइरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर के माध्यम से प्रदान किया जायेगा। यह धनराशि 4-4 माह के अन्तराल में रू0 2000/- की तीन समान किस्तों में प्रदान की जायेगी। इस योजना को दिनांक 1 दिसम्बर 2018 से लागू किया गया है।

Read More »

डॉ पूनम माटिया को ‘काव्य-सम्राट’ से नवाजा गया

नई दिल्ली, शम्भू पंवार। विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान प्रयागराज के 17 वे साहित्यिक मेले के अवसर पर आयोजित “काव्य सम्राट” प्रतियोगिता में दिल्ली की प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवयित्री डॉ पूनम माटिया को काव्य सम्राट विजेता घोषित किया गया।
हिन्दुस्तानी एकेडेमी, प्रयागराज में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ उदय प्रताप सिंह, प्रतियोगिता की विजेता डॉ पूनम माटिया को “काव्य-सम्राट” सम्मान में उत्तरीय, पगड़ी, प्रशस्ति पत्र, पुस्तकों के साथ ग्यारह हज़ार रूपये की सम्मान राशि भेट कर सम्मानित किया।
‘विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान’ के 17 वें साहित्यिक मेले में आयोजित ‘काव्य सम्राट‘ प्रतियोगिता के 3 चरण हुवे। अंतिम चरण में प्रसिद्द कविवर आचार्य रामदत्त मिश्र अनमोल (दिल्ली) के अतिरिक्त कवि ओम वीर करण और कवयित्री डॉ पूनम माटिया सहित 11 को चयनित किया गया। ग्यारह में डॉ पूनम माटिया विजेता बन काव्य सम्राट बनी। समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्द ग़ज़लकार बुद्धिसेन शर्मा ने की।

Read More »