Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चकिया चन्दौली नौगढ़ तहसील मुख्यालय से ग्राम सभा रिठियां तक लगभग दो किलोमीटर तक नाली का निर्माण नहीं किये जाने के कारण जलभराव होने से व्यथित ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया। साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही नाली का निर्माण नहीं हुआ तो ग्रामीण उप जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगें। बताया जाता है कि वर्ष 2008 में लोक निर्माण विभाग चंदौली के द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया। लेकिन इसके बाद नाली धीरे धीरे गड्ढों में तब्दील हो गई तथा नाली का निर्माण ना होने से पानी हमेशा लगा रहता है जिसके कारण राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ जाने वाले छात्र-छात्राओं को हर दिन समस्या होती है। प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे गंदे पानी के बीच से स्कूल जाते हैं। इस संबंध में गांव के लोगों ने नाली निर्माण हेतु ग्राम पंचायत अधिकारी से संपर्क किया तो आश्वासन मिला इसके बाद संपूर्ण समाधान दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया है। लेकिन सड़क का मरम्मत और नाली का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। जिसको लेकर नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। और खंड विकास अधिकारी नौगढ़ के विरोध में नारे लगाए।
इस दौरान गांधी प्रजापति, सुरेंद्र विश्वकर्मा, कल्लू, रामजनम, विजय बहादुर, मनीष, अमित, कुंवर सिंह सहित काफी संख्या बस्ती के लोग मौजूद रहे।