Monday, May 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 51 हजार 377 कृषकों को मिली सम्मान राशि   

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 51 हजार 377 कृषकों को मिली सम्मान राशि   

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लघु एवं सीमान्त किसानों की आय बढ़ाने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर से शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में किया गया। जिसमें गणमान्य नागरिक, जनपद स्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में कृषक व लाभार्थी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद की सभी तहसीलों अकबरपुर, रसूलाबाद, भोगनीपुर, डेरापुर, सिकन्दरा, मैथा में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के निर्देशन में किया गया तथा जनपद के समस्त विकास खण्डों अकबरपुर, सरवनखेडा, मैथा, रसूलाबाद, डेरापुर, झींझक, सन्दलपुर, राजपुर, मलासा, अमरौधा में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के निर्देशन में किया गया। उप निदेशक कृषि विनोद कुमार ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि लघु एवं सीमान्त किसानों की आय बढ़ाने हेतु भारत सरकार द्वारा दिनांक 01 फरवरी 2019 को पेश किए गये बजट में किसान सम्मान निधि की स्थापना की गई। जिसमें लघु एवं सीमान्त कृषकों के परिवार को प्रति वर्ष रू0 6000/- डाइरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर के माध्यम से प्रदान किया जायेगा। यह धनराशि 4-4 माह के अन्तराल में रू0 2000/- की तीन समान किस्तों में प्रदान की जायेगी। इस योजना को दिनांक 1 दिसम्बर 2018 से लागू किया गया है। दिनांक 1 दिसम्बर 2018 से 31 मार्च 2019 की समयावधि के लिए देय रू0 2000/- की किस्त को लघु सीमान्त कृषकों के परिवारों के बैंक खातों में स्थानान्तरित की गयी। इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर से किया गया। जनपद कानपुर देहात में भू-अभिलेखों के अनुसार लघु एवं सीमान्त कृषकों की कुल संख्या 2 लाख 74 हजार 268 है। जिसमें 2 लाख 30 हजार 96 सीमान्त कृषक तथा 44 हजार 1 सौ 72 लघु कृषक है। दिनांक 23 फरवरी 2019 तक जनपद के कुल 1 लाख 69 हजार 959 पात्र कृषकों का डाटा लाक किया गया। मुख्यालय द्वारा फील्टर के बाद प्राप्त 1 लाख 44 हजार 917 पात्र कृषकों को डीबीटीएल के माध्यम से धनराशि उनके खातों में हस्तान्तरित की जायेगी। जिसके क्रम में प्रथम चरण में आज दिनांक 24 फरवरी 2019 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनपद के 51 हजार 377 कृषकों के खातों में धनराशि हस्तान्तरित की गई। योजना में सम्मलित खाता होने की स्थिति में प्रत्येक कृषक परिवार की भूमि की गणना प्रथक-प्रथक की जायेगी और परिवारों के लघु एवं सीमान्त श्रेणी में आने पर उन्हें भी लाभावित किया जायेगा। पात्रता निर्धारण हेतु भू- अभिलेख के दिनांक 1 जनवरी 2019 के डाटा को आधार माना गया है। छूटे हुए कृषक योजना का लाभ पाने हेतु खतौनी की छायाप्रति आधार कार्ड या आधार इनरोलमेंट संख्या, बैंक पासबुक की छायाप्रति मोबाइल नम्बर सम्बन्धित तहसील अथवा उप निदेशक कृषि कार्यालय को उपलब्ध कराये। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विधायक अकबरपुर रनियां विधानसभा प्रतिभा शुक्ला, भोगनीपुर विधानसभा विनोद कटियार, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा द्वारा लाभाविन्त कृषकों को सांकेतिक रूप से प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें साथ ही जिन किसानों के खाते में पैसा स्थानान्तिरत की सूचना उनके मोबाइल पर आने पर उन्हें बधाई भी दी। उक्त के पूर्व प्रधानमंत्री जी आमजन से रूबरू होते हुए मन की बात का भी सजीव प्रसारण कृषकों व उपस्थित गणमान्य नागरिकों के मध्य किया गया जिसमें प्रधानमंत्री जी द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जनों को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे देश के सभी सशक्त बलों का साहस अद्धतीय है। उन्होंने सभी शहीदों का नाम लेकर उनके अदम्य साहस की सराहना करते हुए संकट की इस घडी में उनके परिवारीजनों के देश के प्रति निष्ठावान होने की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि देश में नेशनल बार मेमोरियल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसको दिनांक 25 फरवरी को देश की ओर से सेना को भेट कर दिया जायेगा। इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तीकरण, आयुष्मान भारत, पीएम जय आदि के बारे में भी चर्चा की साथ ही उन्होंने बिरसामुण्डाजी व जमशेद टाटा जी को श्रृद्धांजलि देते हुए उनके कृत्यों पर भी प्रकाश डाला तथा उन्होंने आने वाले विभिन्न बोर्डो द्वारा आयोजित शैक्षिक परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को शुभकामनायें भी दी। इस मौके पर  पीडी शिव शंकर पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी रविचन्द्र जैसवाल, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार आदि अधिकारी व कृषक उपस्थित रहे।