Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रीजी की रथयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत

श्रीजी की रथयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत

फिरोजाबाद। आचार्य आदित्य सागर महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में मंगलवार को भगवान महावीर जयंती महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। राजा दालमील से भगवान महावीर स्वामी की एक भव्य रथ यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
रथयात्रा का उद्घाटन नगर विधायक मनीष असीजा, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया। रथयात्रा राजा दालमील से प्रारंभ होकर अट्टावाला मंदिर, घंटाघर, सदर बाजार, गंज चौराहा, पुराना डाकखाना चौराहा, गांधी नगर, रामलीला चौराहा होते हुए कोटला चुंगी स्थित पीडी जैन मेला स्थल पर पहुंची। रथयात्रा में हजारों की तादाद में जैनभक्त साथ चल रहे थे। मेला स्थल पर ध्वजारोहण अशोक कुमार जैन, अनुज जैन तथा अभिषेक जैन तुलसी बिहार के द्वारा किया गया। जियानलय का उद्घाटन डा. बीना जैन, डा. मनीष जैन तथा डॉ. सिखा जैन ने किया। मेला पंडाल का उद्घाटन विनोद कुमार जैन मिलेनियम ने किया। वही मेला प्रांगण में होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वास अतिशय जैन के द्वारा किया गया। शाम को श्रीजी की भव्य आरती उतारी गई। रात्रि को मेला प्रांगण में भगवान महावीर स्वामी का भव्य पालना का आयोजन मैनपुरी से आए कलाकारों के द्वारा किया गया। श्रीजी का पालने कार्यक्रम का उद्घाटन मनीष जैन तथा प्रथम पालना उद्घाटन मुकेश जैन ने किया। जिसमे फिरोजाबाद ही नही बल्कि दूर दराज से आए लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, महामंत्री तरुण जैन, कोषाध्यक्ष अंकित जैन, ऑडिटर अभिनव जैन, रथयात्रा संयोजक चंद्र प्रकाश जैन, मीडिया प्रभारी अजय जैन बजाज, राजा जैन, प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा के अलावा समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।