Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेशकार ने वकील को जड़ा थप्पड़

पेशकार ने वकील को जड़ा थप्पड़

2017.07.27 12 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज गुरूवार दोपहर मुकदमे की तारीख देने को लेकर अधिवक्ता व पेशकार के बीच मारपीट हो गई, नाराज वकीलों ने हंगामे के बाद स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता ब्रजेश कुमार शुक्ला ने स्थानीय पुलिस को बताया कि दोपहर में वोह तहसीलदार न्यायिक कोर्ट में एस0 वेंकटेश्वर बनाम स्वर्णलता की फाइल में तारीख लेने गया था। पेशकार राजेश सचान ने तारीख देने से मना कर दिया इसकी शिकायत तहसीलदार से चैम्बर में करने के दौरान राजेश ने गाली गलौज के बाद मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़ दिया। साथी वकीलों के आने से पूर्व जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से भाग निकला। अधिवक्ताओं द्वारा हंगामा करने के बाद स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।