Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत तार टूटने से पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

विद्युत तार टूटने से पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

फिरोजाबाद। विद्युत तार टूटकर गिरने से खेत में खड़ी गेहूं की पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पीड़ित ने नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिलवाने की मांग की है।
थाना रजावली क्षेत्र के गांव बाघई निवासी सुनील सिंह भारतीय किसान यूनियन भानु में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह टूंडला में निवास करते हैं। रविवार को गांव में खेत पर उनकी करीब पांच बीघा गेहूं की फसल खड़ी थी। दोपहर करीब दो बजे अचानक ऊपर से गुजर रही 11 हजार की विद्युत लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया। इससे खड़ी फसल में आग लग गई। खेत से आग की लपटें उठती देख आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने इसकी जानकारी खेत स्वामी को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक करीब पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। भाकियू पदाधिकारी का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से उनके खेत में नुकसान हुआ है। उन्होंने घटना की जानकारी एसडीएम को देने के साथ ही फसल में हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिलवाने की मांग की है। साथ ही नुकसान का आंकलन न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मामले में एसडीएम सत्येंद्र सिंह का कहना है कि मौके पर लेखपाल को भेजकर जांच पड़ताल कराई जाएगी।