Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मां गंगा की महाआरती का किया आयोजन

मां गंगा की महाआरती का किया आयोजन

कानपुर। सरसैया घाट में माँ गंगा सप्तमी के अवसर पर पंडित सुमित मिश्रा द्वारा मां गंगा की महाआरती का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ.रोहित सक्सेना ने बताया कि मां गंगा को नदियों में सबसे पवित्र व पूजनीय माना जाता है। यही कारण है कि लोग दूर-दूर से गंगा नदी में स्नान करने आते हैं। माना जाता है कि गंगा नदी में स्नान करने से न सिर्फ व्यक्ति के सारे कष्ट मिटते हैं, बल्कि उसके सारे पाप भी धुल जाते हैं वही सभी नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है। गंगा आरती के अद्भुत दृश्य को देखने के लिए शाम से ही लोगों का हुजूम घाट पर उमड़ उठा। गंगा सेवा परिवार के सभी भक्तों के साथ आचार्य सुमित मिश्रा की अगुवाई में अमित मिश्रा सत्यम, राहुल भारती, मनोज दिवाकर आदि गणमान्य लोगों ने मां गंगा की आरती की और समिति की ओर से सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। काव्या नाम की बच्ची ने मां गंगा की तर्ज पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इस गंगा आरती के अवसर पर हरिओम पांडेय, रिंकी, आशु, राहुल, सत्यम, नित्या, अंश, शिवम, राजा आदि भक्तगण मौजूद रहे।