Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निराश्रित गोवंशो के भरण पोषण के लिये जिलाधिकारी ने ली बैठक

निराश्रित गोवंशो के भरण पोषण के लिये जिलाधिकारी ने ली बैठक

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में निराश्रित/बेसहारा गोवशों को गौआश्रय स्थल में संरक्षित एवं उनके भरण पोषण की व्यवस्था हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक ली। सभी गौवंश का शतप्रतिशत ईयरटैगिंग कराने के निर्देश दिये। 43 अस्थाई, 10 कान्हा एवं 05 बृहद गौशालाओं की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिये कि सभी गौशालाओं में गर्मी एवं लू के दृष्टिगत सभी प्रकार के बचाव प्रबंधन को सुनिश्चित किया जाये। बोरी, टाट, पानी, चारा, रखरखाव, शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिससे गोवंशों को किसी प्रकार की परेशानी न आये।
श्री खरे ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन गौशालाओं में क्षमता के अनुसार कम गोवंश संरक्षित हैं उन गौशालाओं में और गोवंश लाया जाये। एक विशेष अभियान चलाकर गौशालाओं में अधिकाधिक बेसहारा गोवंशों को संरक्षित कराने का कार्य किया जाये, जिसके लिए प्रधान, सचिव, पशु चिकित्साधिकारी, ईओ, बीडीओ तथा उप जिलाधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए उक्त अभियान को सफल बनायें।जिलाधिकारी ने भूसा की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि भूसादान हेतु ग्रामों में चौपाल लगायें और संबंधित पशु चिकित्साधिकारी स्वयं लेखपाल, प्रधान व सचिवों के सहयोग से आमजनमानस को भूसादान हेतु प्रेरित करें और जन जन को इस अभियान में जोड़ें। गौशालाओं में हरे चारे हेतु की गई खेती के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उप जिलाधिकारी व बीडीओ को निर्देश दिये कि जिन गौशालाओं में हरे चारे की उगाने की व्यवस्था नहीं हैं, उनमें चारागाह, ऊसर आदि जमीनों को प्रयोग करते हुए हरा चारे की खेती की जाये। जिन सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा है उनकी सूची बनाकर कब्जा मुक्त कराया जाये और संबंधित कब्जाधारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाये। जिन न्याय पंचायतों में नई जमीनों में नई गौशालायें बननी हैं, उनका बीडीओ द्वारा भौतिक निरीक्षण कर लिया जाये। 24 नई गौशालायें उन न्याय पंचायतों में बननी हैं जिन न्याय पंचायतों में एक भी गौशाला नहीं हैं। उक्त कार्य को जिलाधिकारी ने 15 जून 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। जनपद में पशुओं की स्वास्थ्य सुविधायें हेतु 08 मोबाइल वेटेनरी यूनिट लगातार कार्य कर रही है, जो निरंतर विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सूचना मिलने पर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करती है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विपिन गर्ग, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी, सभी उप जिलाधिकारी, बीडीओ सहित आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।