Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागपत में खेकड़ा छोड़ सभी सीटों पर गैरभाजपा प्रत्याशियों ने मारी बाजी

बागपत में खेकड़ा छोड़ सभी सीटों पर गैरभाजपा प्रत्याशियों ने मारी बाजी

विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। जनपद की 6 नगर पंचायत व तीन नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष पद पर हुए निकाय चुनाव में जहां सिर्फ खेकड़ा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर अपनी प्रतिद्ववंदी निवर्तमान अध्यक्ष संगीता धामा को हराकर भाजपा की नीलम धामा ने 12200 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। वहीं नगर पालिका परिषद् बागपत के रालोद प्रत्याशी राजूदीन एडवोकेट ने जीत का चौका लगाते हुए भाजपा के राजकुमार चौहान को करीब 3 हजार मतों से हराया। जनपद के नगर पालिका परिषद् बड़ौत की रालोद प्रत्याशी बबीता तोमर पत्नी अश्विनी तोमर ने 32043 मत प्राप्त कर जीत हासिल करते हुए भाजपा के सुधीर मान को 10131 मतों से मात दी। नगर पंचायत छपरौली में निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेन्द्र खोखर ने 225 अधिक मतों से जीत कर योगेन्द्र को पराजित किया। नगर पंचायत टीकरी में निर्दलीय प्रत्याशी सरिता पत्नी उपेन्द्र राठी ने 13 मत अधिक पाकर जीत हासिल करते हुए महकारमती राठी को पराजित किया। नगर पंचायत दोघट में निर्दलीय प्रत्याशी संगीता पत्नी हरेन्द्र ने 1197 मत अधिक पाकर जीत हासिल करते हुए अपने प्रतिद्ववंदी हरबीर को हराया। नगर पंचायत अग्रवाल मण्डी टटीरी से सपना पत्नी दीपक ने 200 मत अधिक पाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर दृष्टि मोघा को पराजित किया। नगर पंचायत अमीनगर सराय में भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान अध्यक्ष मांगेराम यादव को 1227 मतो पराजित कर निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता मलिक ने जीत की बाजी मारी। नगर पंचायत रटौल में जुनैद फरीदी ने अपने अपने प्रतिद्ववंदी को 714 मतों से मात देते हुए जीत हासिल की।