Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 22 मई को लगेगा रोजगार मेला

22 मई को लगेगा रोजगार मेला

रायबरेली। आगामी 22 मई 2023 को जनपद के राजकीय आईटीआई गोराबाजार में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अग्रवाल एसोसिएट फरीदाबाद की कंपनी के द्वारा इल्जिन इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा हेतु किसी भी ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष की है चयन हेतु पात्र हैं। चयन के उपरांत अभ्यर्थियों को 10713 रुपये प्रतिमाह व कंपनी की अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 22 मई 2023 को सुबह 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोराबाजार रायबरेली में अपना संक्षिप्त बायोडाटा, आईटीआई, हाई स्कूल, इंटर की मार्कशीट व दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो आधार कार्ड की छाया प्रति दो प्रतियों में लेकर चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं। यह जानकारी राजकीय आईटीआई रायबरेली के प्राधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने दी।