Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ऊंचाहार में मनाया गया तम्बाकू निषेध दिवस

एनटीपीसी ऊंचाहार में मनाया गया तम्बाकू निषेध दिवस

पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली । एनटीपीसी ऊंचाहार के जीवन ज्योति चिकित्सालय में ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ समारोह मनाया गया। परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समारोह में उपस्थित एनटीपीसी कर्मचारियों तथा चिकित्सालय के स्टाफ को शपथ दिलाते हुए श्री समैयार ने यह संकल्प दोहराया कि हम सब अपने जीवन में किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे और इसके लिए अपने परिजनों व परिचितों को भी प्रेरित करेंगे। कार्यकारी निदेशक समैयार ने यह भी कहा कि तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से शरीर और मन दोनों प्रदूषित होते हैं। फलस्वरूप कैंसर जैसी घातक बीमारियों से जनमानस प्रभावित होता है। शपथ लेने वाले सभी साथियों ने तम्बाकू मुक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प व्यक्त किया। चिकित्सालय परिसर में तम्बाकू निषेध के प्रति जागरुकता लाने के लिए एक नियंत्रण कक्ष का भी शुभारंभ किया गया तथा कार्यकारी निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारी प्रतिनिधियों ने तम्बाकू सेवन रोकने के लिए हस्त लिखित ज्ञापन जारी किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मधु सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर सभी महाप्रबंधक गण, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सालय के सभी वरिष्ठ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।